इस सितंबर इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों पर मिल रहे हैं 2.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: सितंबर 14, 2021 10:55 am । स्तुति

  • 588 Views
  • Write a कमेंट

  • डस्टर पर अधिकतम 2 लाख रुपये से ज्यादा के फायदे मिल रहे हैं।
  • निसान किक्स पर एक लाख रुपये तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं।
  • स्कॉर्पियो पर 19,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • मारुति एस-क्रॉस कार पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

अगर आप इस महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस सितंबर  अधिकतर कॉम्पैक्ट एसयूवीज़ पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। इस महीने स्कॉर्पियो, डस्टर, किक्स और एस-क्रॉस जैसी कारों पर भारी बचत की जा सकती है, वहीं क्रेटा, सेल्टोस और कुशाक जैसे मॉडल्स पर कोई ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं। यहां देखें इस महीने किस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर की जा सकती है कितनी बचत:- 

रेनो डस्टर

डिस्काउंट 

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा 

अन्य राज्यों में 

नकद डिस्काउंट 

35,000 रुपये 

  20,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

40,000  रुपये  

30,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/ रूरल ऑफर 

30,000 रुपये / 15,000 रुपये 

  30,000 रुपये / 15,000 रुपये 

स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट  

1.1 लाख रुपये तक 

  1.1 लाख रुपये 

स्क्रैपेज बोनस 

10,000 रुपये 

10,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

2.25 लाख रुपये तक

  2 लाख रुपये 

  • डस्टर पर 2.25 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।  
  • इस कार पर 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1.1 लाख रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है। 
  • महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के खरीददार देश के बाकी हिस्सों की तुलना में इस कार पर अतिरिक्त 25,000 रुपये बचा सकते हैं।
  • भारत में रेनो डस्टर की कीमत 9.86 लाख रुपये से 14.25  लाख रुपये के बीच है।  

निसान किक्स

Nissan Kicks

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

15,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

70,000 रुपये तक

ऑनलाइन बुकिंग बोनस 

5,000 रुपये 

कॉर्पोरेट बेनिफिट 

10,000 रुपये 

कुल डिस्काउंट

1 लाख रुपये तक

  • निसान किक्स पर 1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। 
  • इस कार पर 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। 
  • भारत में इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये है।

मारुति एस-क्रॉस

Hyundai Creta Continues Its Reign As Best Selling Compact SUV In April 2021

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये 

कुल 

55,000 रुपये ततक 

  • एस-क्रॉस कार पर 55,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • इस कार पर 25,000 रुपये का नकद और एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • भारत में इस क्रॉसओवर कार की कीमत 8.59 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो

Hyundai Creta Continues To Be The Best Selling Compact SUV For August 2021

डिस्काउंट 

अमाउंट  

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

  4,000 रुपये 

अन्य ऑफर्स 

15,000  रुपये 

कुल डिस्काउंट

19,000  रुपये तक 

  • स्कॉर्पियो के मिड वेरिएंट एस5 पर 19,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।  
  • इसके बेस वेरिएंट एस3 पर 5000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं, इसके बाकी वेरिएंट एस7, एस9 और एस11 पर केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही मिल रहा है।  
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 12.59 लाख रुपये से 17.40 लाख रुपये के बीच है।  

(सभी कीमतें एक्स-शोरूम)

नोट : यह ऑफर्स राज्य और वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience