ऑटो एक्सपो 2020 : महिंद्रा ने तीन नए पेट्रोल इंजन से उठाया पर्दा, एक्सयूवी500, एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो और मराज़ो को देंगे पावर
संशोधित: फरवरी 07, 2020 03:58 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सयूवी700
- 1620 व्यूज़
- Write a कमेंट
महिंद्रा (Mahindra) ने डायरेक्ट-इंजेक्शन, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की नई रेंज ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में शोकेस कर दी है। कंपनी ने पेट्रोल इंजन की नई रेंज को 'एमस्टेलियन' नाम दिया है।इनमें 1.2-लीटर, 1.5-लीटर और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं।
नई 1.2-लीटर मोटर एक्सयूवी300 (XUV300) में दी गई 1.2-लीटर इंजन का अपग्रेडेड वर्जन है। एक्सयूवी300 में दिया गया 1.2-लीटर इंजन मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन (एमपीएफआई) से लैस है। वहीं, नई एमस्टेलियन रेंज की 1.2-लीटर मोटर ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ डायरेक्ट-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह मोटर 130 पीएस ( पहले से 20 पीएस ज्यादा) की पावर और 230 एनएम (पहले से 30 एनएम ज्यादा) का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। महिंद्रा-फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत यह नया इंजन फोर्ड इकोस्पोर्ट के बंद हो चुके 1.0-लीटर ईकोबूस्ट इंजन की जगह लेगा। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से नए 1.2-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन दिया जाएगा।
ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो ने पेश किया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
महिंद्रा का नया 1.5-लीटर इंजन 163 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अनुमान है कि कंपनी इसे मराज़ो के पेट्रोल वर्जन में शामिल कर सकती है। वर्तमान में यह एमपीवी केवल 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही आती है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। चर्चाएं हैं कि महिंद्रा अपनी मराज़ो के पेट्रोल वर्जन में एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन देने की योजना बना रही है। इसके साथ ही इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना भी जारी रहेगा।
ऑटो एक्सपो 2020: फोक्सवैगन ने नए 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन से उठाया पर्दा
महिंद्रा द्वारा शोकेस किया गया नया 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 190 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन महिंद्रा की स्कॉर्पियो (Scorpio), थार (Thar), एक्सयूवी500 (XUV500) के न्यू जनरेशन मॉडल में भी दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। भारत में लॉन्च होने वाली फोर्ड की मिड-साइज़ एसयूवी सेकंड-जनरेशन एक्सयूवी500 पर बेस्ड होगी। इस एसयूवी के साथ भी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। अनुमान है कि कंपनी इन मॉडल्स में नया 2.0-लीटर डीजल इंजन भी शामिल कर सकती है।
2020 के मध्य तक महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है वहीं इसी समय मराज़ो को भी नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस किया जाएगा। इसके अलावा भारत में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाली नई एक्सयूवी500 को दिसंबर 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful