ऑटो एक्सपो 2020: फोक्सवैगन ने नए 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन से उठाया पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 05, 2020 04:51 pm । भानु

  • 437 Views
  • Write a कमेंट

  • 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दो तरह की ट्यूनिंग: 95पीएस/175एनएम and 115पीएस/200एनएम में होगा उपलब्ध
  • 150पीएस/250एनएम होगा 1.5 लीटर टीएसआई इंजन का आउटपुट
  • दोनों इंजन में मिलेगा मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन

फोक्सवैगन और स्कोडा काफी समय पहले इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वो भारत में बीएस6 नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद कुछ समय तक डीजल इंजन वाली कारें तैयार नहीं करेगी। इनकी जगह कंपनी दो नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश करेगी जिन्हें ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया है। कंपनी द्वारा शोकेस किए गए 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन को छोटी फोक्सवैगन कारों में लगाया जाएगा तो वहीं बड़ी कारों में 1.5 लीटर टीएसआई इंजन दिया जा सकता है। यह दोनों इंजन फोक्सवैगन ग्रुप की इंटरनेशनल मार्केट में उपल्ब्ध कारों में दिए गए हैं। 

1.0 लीटर टीएसआई 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दो तरह की ट्यूनिंग 95पीएस/175एनएम and 115पीएस/200एनएम में उपलब्ध है। इसके 95 पीएस वाले वर्जन के साथ 5-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, 115 पीएस वाले वर्जन में 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। भारत में 1.0 लीटर टीएसआई इंजन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह स्कोडा रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो और फोक्सवैगन पोलो जैसी पॉपुलर कारों को पावर देगा। 

ऑटो एक्सपो 2020 : महिंद्रा ने एक्सयूवी500, एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो और मराज़ो वाले नए पेट्रोल इंजन से उठाया पर्दा 

दूसरी तरफ 1.5 लीटर टीएसआई 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन को फोक्सवैगन टी-रॉक के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग टी-रॉक में 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन ही मिलेगा। 

फोक्सवैगन और स्कोडा की ओर से 2021 तक भारत में लॉन्च की जाने वाली दो कॉम्पैक्ट एसयूवी में यह दोनों इंजन दिए जाएंगे। जहां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फोक्सवैगन, टाइगन एसयूवी पर बेस्ड कार पेश करेगी वहीं स्कोडा विज़न-इन कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को लॉन्च करेगी। 

ऑटो एक्सपो 2020: रेनो मोटर्स ने 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को किया शोकेस, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की लेगा जगह

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience