ऑटो एक्सपो 2020
ऑटो एक्सपो कार्स
- अपकमिंग
- लेटेस्ट लॉन्च
- कांसेप्ट मॉडल्स
- एमजी marvel एक्सRs30.00 लाख*
- मारुति S-CrossRs8.95 - 12.92 लाख*
- फोर्स गुरखाRs14.49 लाख*
- टाटा पंचRs5.83 - 9.49 लाख *
- मारुति विटारा ब्रेज़ाRs7.84 - 11.49 लाख*
- हुंडई क्रेटाRs10.44 - 18.18 लाख*
- मर्सिडीज एएमजी जीटी 4-डोर कूपेRs2.65 करोड़*
- किया कार्निवलRs29.99 - 34.99 लाख*
- टाटा हैरियरRs14.65 - 21.95 लाख*
- हुंडई नेक्सोRs65.00 लाख*
- टाटा पंचRs5.83 - 9.49 लाख *
- हवल vision 2025Rs20.00 लाख*
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारें
- अपकमिंग
- टाटा सिएराRs14.00 लाख*
- हाइमा bird इलेक्ट्रिक ev1Rs10.00 लाख*
- ओरा आईक्यूRs20.00 लाख*
- ओरा आर1Rs7.00 लाख*
- टाटा अल्ट्रोज़ ईवीRs14.00 लाख*
- रेनॉल्ट ज़ोएRs8.00 लाख*
ऑटो एक्सपो न्यूज
- जून 1 से महंगा होने जा रहा है थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम,जानिए कितने बढ़े दाम
आखिरी बार जून 2019 में बेस इंश्योरेंस प्रीमियम की प्राइस में इजाफा किया गया था।
- महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह नई जनरेशन की स्कॉर्पियो के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी। नए मॉडल को कंपनी स्कॉर्पियो-एन नाम से उतारेगी जबकि इसका मौजूदा मॉडल स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचा जाएगा। हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
- क्या हुंडई लाएगी क्रेटा का एन-लाइन वर्जन? नया टीजर आया सामने
हुंडई ब्राज़ील ने एक नया टीज़र जारी किया है जिससे एन लाइन मॉडल्स की साउथ अमेरिकन मार्केट में जून में लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। अनुमान है कि इनमें से क्रेटा का एक मॉडल हो सकता है जो स्पोर्टी ट्रीटमेंट के साथ आएगा। कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी उतार सकती है।
- स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो के टचस्क्रीन का साइज नहीं होगा कम
स्कोडा ने हाल ही में कंफर्म किया है कि स्लाविया और कुशाक के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का साइज 10 इंच से घटाकर 8 इंच किया जाएगा। हालांकि कंपनी कुशाक एसयूवी के मोंटे कार्लो वर्जन के इंफोटेनमेंट सिस्टम का साइज कम नहीं करेगी।
- एंबेसडर भारत में नए अवतार में फिर कर सकती है वापसी
हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एचएमएफसीआई) ने कन्फर्म किया है कि आइकॉनिक कार एंबेसडर जल्द ही भारतीय सड़कों पर वापसी कर सकती है। बता दें कि एचएमएफसीआई सीके बिड़ला ग्रुप की सहयोगी कंपनी है।
- किआ ईवी6 की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, 2 जून को होगी लॉन्च
इस गाड़ी के ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी, जबकि रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स दिसंबर से मिलने शुरू होंगे। किआ ईवी6 में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। यह गाड़ी 528 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस मिलेंगे। रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इस अपकमिंग ईवी में एडीएएस, 12.3-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और आठ एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। भारत में इसकी प्राइस 65 लाख रुपए से 70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
Trending Auto Expo वीडियो
और देखें



ऑटो एक्सपो 2020 के बारे में कोई प्रश्न है?
1ऑटो एक्सपो क्या है?
2क्या ऑटो एक्सपो हर साल होता है?
3ऑटो एक्सपो 2020 कब आयोजित होगा?
4शो की टाइमिंग क्या है?
दिन और दिनांक | बिज़नेस आवर्स | जनरल पब्लिक आवर्स |
---|---|---|
शुक्रवार,7 फरवरी | सुबह 11:00 बजे से सायं 7 बजे तक | - |
शनिवार, 8 फरवरी | - | सुबह 11:00 बजे से सायं 8 बजे तक |
रविवार, 9 फरवरी | - | सुबह 11:00 बजे से सायं 8 बजे तक |
सोमवार, 10 फरवरी | - | सुबह 11:00 बजे से सायं 7 बजे तक |
मंगलवार, 11 फरवरी | - | सुबह 11:00 बजे से सायं 7 बजे तक |
बुधवार, 12 फरवरी | - | सुबह 11:00 बजे से सायं 6 बजे तक |
5ऑटो एक्सपो 2020 के टिकट की प्राइस क्या है?
ऑटो एक्सपो वेन्यू और शेड्यूल
Event Schedule
- Business HrsPublic Hrs
- 11 AM - 07 PM----07फ़रवरी
- ----11 AM - 08 PM08फ़रवरी
- ----11 AM - 08 PM09फ़रवरी
- ----11 AM - 07 PM10फ़रवरी
हमारे ऑटो एक्सपो के पार्टनर्स
2020 ऑटो एक्सपो के बारे में
ऑटो एक्सपो एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो है। आगामी 7 से 12 फरवरी के बीच ग्रेटर नोएडा स्थित `इंडिया एक्सपो मार्ट` में ऑटो एक्सपो के 15वे संस्करण का आयोजन किया जाएगा।ऑटो एक्सपो, इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए अपने नए और अपकमिंग प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने का सबसे बड़ा मंच है। यह हर दो साल में आयोजित किया जाता है। अपेक्षाकृत 6 लाख से अधिक लोग कारों के इस महाकुंभ को देखने आते हैं और देश-विदेश की मीडिया इसे व्यापक कवरेज देती है।पिछले एक्सपो की तुलना में इस साल प्रतियोगी कंपनियों की संख्या में कमी आई है लेकिन चीन की ग्रेट वॉल मोटर और एमजी मोटर सहित कई नई कंपनियां इस बार एक्सपो में शिरकत करने वाली है। ख़ास भारतीय बाजार को ध्यान में रख तैयार किए गए अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ स्कोडा और फोक्सवैगन भी इस साल एक्सपो में वापसी करने वाली है। वहीं, मारुति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा, टाटा और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियां पिछली बार की तरह इस बार भी एक्सपो में अपने नए प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट मॉडल्स के साथ लोगो को चौकाने की तैयारी में है। हम उम्मीद करते हैं कि ऑटो एक्सपो 2020 में नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई क्रेटा, किया क्यूवाईआई, एमजी डी90 (फॉर्च्यूनर प्रतिद्वंद्वी), स्कोडा विज़न इन, रेनो एचबीसी और टाटा एच2एक्स के प्रोडक्शन मॉडल समेत कई अन्य नई कारें लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली हैं। यदि आप इलेक्ट्रिक वाहनों में रुचि रखते हैं तो मर्सिडीज, टाटा, मारुति और महिंद्रा जैसी नामचीन ऑटो कंपनियों सहित कई अन्य स्टार्ट-अप्स इस दौरान अपने ईवी शोकेस कर सकते हैं। इनमें मारुति की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार 'फ्यूचुरो-ई' और प्रोडक्शन के लिए तैयार 'टाटा अल्ट्रोज़ ईवी' आकर्षण का केंद्र हो सकती हैं।कारदेखो की टीम भी 2020 ऑटो एक्सपो के लिए कमर कस चुकी है। आप कारदेखो की वेबसाइट, सोशल मीडिया चैनलों या हमारे मोबाइल एप्लिकेशन पर लॉगिन कर एक्सपो से जुड़ी पल-पल की ख़बरें पा सकते हैं। हमारी मोबाइल एप एंड्रॉइड प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध हैं।