• English
    • Login / Register

    इस दिसंबर इन टॉप 10 कारों पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट

    प्रकाशित: दिसंबर 21, 2021 03:42 pm । सोनूरेनॉल्ट डस्टर

    • 4.2K Views
    • Write a कमेंट

    Top 10 Year-end Discounts Of Up To Rs 1.3 Lakh Available On Cars

    • रेनो डस्टर पर सबसे ज्यादा 1.3 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
    • निसान किक्स पर 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस दिया जा रहा है।
    • अल्टुरस जी4 और एक्सयूवी300 पर 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • यह कार डिस्काउंट 2021 के आखिर तक मान्य है।

    नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रहे हैं। नए साल से कई कंपनियां अपनी कारों की प्राइस बढ़ाने जा रही है। ऐसे में यदि आप इस महीने नई कार लेते हैं तो इन पर भारी बचत कर सकते हैं। यहां हमने उन टॉप 10 कार की लिस्ट जारी की है जिन पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा हैः

    रेनो डस्टर

    Renault Duster

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    50,000 रुपये तक (आरएक्सजेड 1.5-लीटर को छोड़कर)

    एक्सचेंज बोनस

    50,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट

    30,000 रुपये तक या 15,000 रुपये तक

    कुल डिस्काउंट

    1.3 लाख रुपये तक

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    लॉयल्टी बोनस

    1.1 लाख रुपये तक

    स्क्रेपैज प्रोग्राम के तहत एक्सचेंज बेनेफिट

    10,000 रुपये तक

    • रेनो डस्टर की प्राइस 9.86 लाख से 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    निसान किक्स

    Nissan Kicks

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    15,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    70,000 रुपये

    ऑनलाइन बुकिंग बोनस (सभी वेरिएंट्स पर)

    5,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    1 लाख रुपये तक

    • निसान किक्स की प्राइस 9.49 लाख से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    महिंद्रा अल्टुरस जी4

    Mahindra Alturas G4

    ऑफर्स

    अमाउंट

    एक्सचेंज बोनस

    50,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    11,500 रुपये तक

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    20,000 रुपये तक

    कुल डिस्काउंट

    81,500 रुपये तक

    • अल्टुरस जी4 के सभी वेरिएंट पर ऊपर बताए गए ऑफर्स मिल रहे हैं।
    • इस फुल साइज एसयूवी कार की प्राइस 28.77 लाख से 31.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    महिंद्रा एक्सयूवी300

    Mahindra XUV300

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    31,010 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    25,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    4,000 रुपये तक

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    10,000 रुपये तक

    कुल डिस्काउंट

    70,010 रुपये तक

    • ऊपर बताए गए सभी ऑफर इसके मैनुअल गियरबॉक्स वाले टॉप पेट्रोल वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट पर मान्य है।
    • महिंद्रा एक्सयूवी300 की प्राइस 7.96 लाख से 13.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी

    Mahindra KUV100 NXT

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    38,055 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    3,000 रुपये तक

    कुल डिस्काउंट

    61,055 रुपये तक

    • ऊपर बताए गए ऑफर केयूवी100 एनएक्सटी के टॉप मॉडल के8 पर मिल रहे हैं।
    • इस महिन्द्रा कार की कीमत 6.09 लाख से 7.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    रेनो ट्राइबर

    Renault Triber

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    25,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    25,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट

    10,000 रुपये तक या 5,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    60,000 रुपये तक

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    लॉयल्टी बोनस

    10,000 रुपये तक

    स्क्रेपैज प्रोग्राम के तहत एक्सचेंज बेनेफिट

    10,000 रुपये तक

    • ऊपर बताए गए ऑफर 2020 ट्राइबर मॉडल पर मान्य है। 2021 मॉडल लेने वालों को यही ऑफर मिलेंगे लेकिन नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये (केवल सेकंड आरएक्सटी पर) और एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये मिल रहा है।
    • बेस मॉडल आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
    • इस सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी कार की प्राइस 5.54 लाख से 8.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    मारुति एस-क्रॉस

    Maruti Suzuki S-Cross

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    20,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    50,000 रुपये तक

    • एस-क्रॉस की प्राइस 8.59 लाख से 12.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) क बीच है।

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

    Hyundai Grand i10 Nios

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    35,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    50,000 रुपये तक

    • ग्रैंड आई10 निओस के टर्बो वेरिएंट पर यह ऑफर्स मिल रहे हैं जबकि बाकी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट केवल 10,000 रुपये दिया जा रहा है। बाकी वेरिएंट्स पर कुल 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
    • सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही मान्य हैं।
    • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.28 लाख से 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    हुंडई ऑरा

    Hyundai Aura

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    35,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    50,000 रुपये तक

    • ऑरा पर ग्रैंड आई10 निओस वाले ही ऑफर दिए जा रहे हैं।
    • इसके टर्बो और सीएनजी वेरिएंट पर भी इसी वाले ऑफर मिल रहे हैं। 
    • इस सब-4 मीटर सेडान कार की प्राइस 5.99 लाख से 9.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    मारुति ऑल्टो

    Maruti Alto

    ऑफर्स

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    30,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    3,000 रुपये तक

    कुल डिस्काउंट

    48,000 रुपये तक

    • मारुति ऑल्टो के बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड और सीएनजी वेरिएंट्स को छोड़कर सभी पर यह ऑफर पर मिल रहे हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये कम मिल रहा है जबकि बाकी ऑफर्स यही मान्य हैं।
    • सीएनजी वेरिएंट पर इस महीने कोई भी छूट नहीं दी जा रही है।
    • अल्टो कार की प्राइस 3.15 लाख से 4.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience