• English
  • Login / Register

इस दिसंबर रेनो की कारों पर पाएं 2.40 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2021 04:29 pm । भानुरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

  • डस्टर पर 2.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही कंपनी जिसमें 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल
  • क्विड पर 45000 रुपये तक के ऑफर्स की पेशकश
  • रेनो ट्राइबर पर दिया जा रहा 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • काइगर पर सबसे कम सेविंग्स जिसपर नहीं दिया जा रहा कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस

दिसंबर 2021 में रेनॉल्ट अपनी क्विड,ट्राइबर और डस्टर जैसे मॉडल्स पर अच्छे खासे डिस्काउंट्स की पेशकश कर रही है। इस महीने इन कारों की खरीद पर आपको कैश और कॉर्पोरेट डिस्काउंट्स, एक्सचेंज ऑफर्स, स्क्रैपेज बेनिफिट्स और स्पेशल लॉयल्टी जैसे फायदे मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी की इस समय पॉपुलर कार काइगर पर भी आपको डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। 

रेनो की किस कार पर आपको मिलेगा कितना फायदा ये आप जानेंगे आगे:

रेनो क्विड

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

  10,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

  15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट बोनस

  10,000 रुपये तक

स्पेशल लॉयल्टी बोनस

  10,000 रुपये तक

स्क्रेपेज एक्सचेंज ऑफर

  10,000 रुपये तक

कुल

  45,000 रुपये तक

  • इस कार के 1 लीटर वाले वेरिएंट्स पर कंपनी उपर बताए गए ऑफर्स की पेशकश कर रही है। वहीं इसके 800 सीसी वेरिएंट्स पर केवल 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। 
  • इस कार के बेस वेरिएंट आरएक्सई 800सीसी वेरिएंट पर लॉयल्टी बोनस के अलावा और कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 
  • यदि आपके पास अभी रेनो की कोई कार मौजूद है तो आपको नई रेनो कार की खरीद पर लॉयल्टी बोनस भी दिया जाएगा। इस बोनस के तहत कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और स्पेशल इंटरस्ट रेट के फायदे दिए जाएंगे। 
  • हालांकि आप लॉयल्टी और स्क्रैपेज बेनिफिट्स का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते हैं। 
  • बता दें कि रेनो क्विड की प्राइस 4.11 लाख रुपये से लेकर 5.66 लाख रुपये के बीच है। 

रेनो ट्राइबर

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

  25,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

  25,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट बोनस

  10,000 रुपये तक

स्पेशल लॉयल्टी बोनस

  10,000 रुपये तक

स्क्रेपेज एक्सचेंज ऑफर

  10,000 रुपये तक

कुल

  70,000 रुपये तक

  • उपर बताए गए कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट्स का फायदा केवल इस कार के 2020 मॉडल पर दिया जाएगा। आपको ये भी बता दें कि 2021 मॉडल्स के मुकाबले आपको 2020 मॉडल की रीसेल वैल्यु ज्यादा नहीं मिलेगी। 
  • य​दि आप इस कार का 2021 मॉडल खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। 
  • इस कार के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर लॉयल्टी बोनस को छोड़कर दूसरे कोई फायदे नहीं दिए जाएंगे। 
  • रेनो ट्राइबर की प्राइस 5.54 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये के बीच है। 

रेनो काइगर


ऑफर्स

अमाउंट

स्पेशल लॉयल्टी बोनस

  10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

  10,000 रुपये तक

कुल

  20,000 रुपये तक

  • इस महीने काइगर पर आपको ना तो कैश डिस्काउंट और ना ही एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। 
  • हालांकि आपको इसपर 10,000 रुपये तक की लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश जरूर मिलेगी। 
  • इस कार के बेस मॉडल आरएक्सई पर केवल लॉयल्टी बेनिफिट्स ही दिए जा रहे हैं। 
  • इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्राइस 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये है। 

रेनो डस्टर


ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

50,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट बोनस

  30,000 रुपये तक

स्पेशल लॉयल्टी बोनस

  1.10 लाख रुपये तक 

स्क्रेपेज एक्सचेंज ऑफर

  10,000 रुपये तक 

कुल

  2.4 लाख रुपये तक

  • डस्टर पर 2.4 लाख रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है जिसमें 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है।
  • इस कार पर सबसे ज्यादा 1.04 लाख रुपये तक के लॉयल्टी बोनस का फायदा दिया जा रहा है। 
  • इस कार के आरएक्सजेड 1.5 लीटर वेरिएंट पर आपको कैश डिस्काउंट नहीं मिलेगा। 
  • रेनो डस्टर की प्राइस 9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये के बीच है। 

(सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनसुार)

नोट: ये ऑफर्स इन कारों के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर मान्य होंगे जो अलग अलग राज्यों के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप्स पर संपर्क करें। यदि आप दिसंबर 2021 में कोई नई कार खरीदते हैं तो जनवरी 2022 के मुकाबले आपको अपनी कार की रीसेल वैल्यु काफी कम मिलेगी।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience