एमजी विंडसर ईवी प्रो की प्राइस में हुआ इजाफा, 60,000 रुपए तक बढ़ी कीमत
प्रकाशित: मई 09, 2025 03:42 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
एमजी विंडसर ईवी प्रो गाड़ी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस पहली 8,000 बुकिंग के लिए मान्य थी, जिसे 24 घंटों में हासिल कर लिया गया है
-
विंडसर ईवी प्रो वेरिएंट की कीमत बैटरी रेंटल स्कीम के साथ अब 13.10 लाख रुपये + 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर (एक्स-शोरूम) हो गई है।
-
बैटरी रेंटल स्कीम के बिना इसकी कीमत 18.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
-
इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
-
विंडसर ईवी प्रो में बड़ा 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 449 किलोमीटर की रेंज देगी।
-
इसमें लेवल-2 एडीएएस, पावर्ड टेलगेट, वी2वी और वी2एल जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
-
इस इलेक्ट्रिक कार में नई डुअल टोन आइवरी केबिन थीम और तीन नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस बैटरी रेंटल स्कीम के साथ 12.50 लाख रुपये से शुरू थी और बिना सब्सक्रिप्शन प्लान के इसकी प्राइस 17.50 लाख रुपये थी। कंपनी ने कहा था कि इस गाड़ी की यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस पहली 8,000 बुकिंग के लिए मान्य रहेगी, अब इस गाड़ी की कीमत 60,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। यहां देखें एमजी विंडसर ईवी प्रो की नई कीमतें :-
एमजी विंडसर ईवी प्रो कीमत |
लॉन्च प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
बैटरी रेंटल प्लान के साथ |
12.50 लाख रुपये + 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर |
13.10 लाख रुपये + 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर |
+ 60,000 रुपये |
बैटरी रेंटल प्लान के बिना |
17.50 लाख रुपये |
18.10 लाख रुपये |
+ 60,000 रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एमजी विंडसर ईवी प्रो के लोअर 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इन वेरिएंट्स की प्राइस बैटरी रेंटल स्कीम के साथ 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है, जबकि बिना सब्सक्रिप्शन प्लान के इसकी प्राइस 14 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।
एमजी विंडसर ईवी प्रो वेरिएंट में क्या है नया?
-
बड़े 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज 449 किलोमीटर
-
डुअल टोन ब्लैक और आइवरी केबिन थीम
-
लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)
-
पावर्ड टेलगेट
-
व्हीकल-2-लोड (वी2एल) और व्हीकल-2-व्हीकल (वी2वी) चार्जिंग सपोर्ट
-
नए 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स
-
नए कलर ऑप्शन : ग्लेज रेड, सेलाडोन ब्लू और ऑरोरा सिल्वर
इसके अलावा विंडसर ईवी प्रो वेरिएंट की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन और फीचर नॉन-प्रो वेरिएंट के जैसे हैं।
यह भी पढ़ें : 2025 किआ कैरेंस क्लाविस की बुकिंग हुई शुरू, 23 मई को होगी लॉन्च
बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन
नए अपडेट के साथ एमजी विंडसर ईवी प्रो में अब दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलने लगे हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-
बैटरी पैक |
52.9 केडब्ल्यूएच |
38 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
136 पीएस |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2) |
449 किलोमीटर |
331 किलोमीटर |
कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 से है। कीमत के मोर्चे पर (बैटरी रेंटल स्कीम के साथ) इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से भी रहेगी।