• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की प्री-लॉन्च बुकिंग भारत में हुई बंद

    प्रकाशित: मई 09, 2025 02:02 pm । स्तुति

    42 Views
    • Write a कमेंट

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कार के पहले बैच की बुकिंग बंद हो गई है,अब देखना यह होगा कि कंपनी ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए इसकी और भी यूनिट्स उतारती है या नहीं 

    Volkswagen Golf GTI pre-bookings stopped

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की प्री-बुकिंग 5 मई 2025 को शुरू हुई थी। इस हॉट हैचबैक कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इस गाड़ी की यहां कुछ यूनिट्स ही उतारी जाएंगी। अब कंपनी ने गोल्फ जीटीआई की बुकिंग लेनी बंद कर दी है। 

    क्या भारत में फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की और यूनिट्स उतारी जाएंगी?

    Volkswagen Golf GTI

    कंपनी ने इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अब देखना यह होगा कि फोक्सवैगन भारत में गोल्फ जीटीआई कार की और भी यूनिट्स उतारती है या नहीं। लेकिन, ग्राहकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के चलते उम्मीद है कि कंपनी फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की और भी यूनिट्स उतार सकती है। 

    फोक्सवैगन ने ऐसा ही टी-रॉक गाड़ी के साथ भी किया था जिसे मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। टी-रॉक की भारत में 2,500 यूनिट्स उतारी गई थी जो तुरंत बिक गई थी। 2021 में फोक्सवैगन ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए टी-रॉक का दूसरा बैच लेकर आई। उम्मीद है कि फोक्सवैगन अपनी गोल्फ जीटीआई के साथ भी ऐसा ही कुछ कर सकती है। 

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई से जुड़ी जानकारी

    Volkswagen Golf GTI front

    Volkswagen Golf GTI rear

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में आगे की तरफ स्टार-शेप्ड एलईडी फॉग लैंप्स और ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें ग्रिल, फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर रेड जीटीआई बैजिंग दी गई है जो इसके स्पोर्टी नेचर को दर्शाती है। स्पोर्टी लुक के लिए इसमें ट्विन एग्ज़हॉस्ट ट्रिप भी दी गई है। 

    Volkswagen Golf GTI interior

    इसकी केवल एक्सटीरियर डिजाइन स्पोर्टी नहीं है, बल्कि इसमें केबिन के अंदर भी ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है और इसमें स्टीयरिंग व्हील और सीटों को रेड एक्सेंट से हाइलाइट किया गया है। इसमें फ्रंट रो पर स्पोर्ट सीटें दी गई हैं जिस पर टार्टन सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक और ग्रे कलर फिनिशिंग मिलती है। 

    Volkswagen Golf GTI digital driver's display

    यह एक फीचर लोडेड होगी जिसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 3 जोन ऑटो एसी, 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जाएंगे। 

    Volkswagen Golf GTI rear

    सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल होंगे। 

    यह भी पढ़ें : 2025 किआ कैरेंस क्लाविस की बुकिंग हुई शुरू, 23 मई को होगी लॉन्च

    इंजन ऑप्शन 

    Volkswagen Golf GTI front

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :- 

    इंजन  

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    265 पीएस 

    टॉर्क 

    370 एनएम

    ट्रांसमिशन 

    7-स्पीड डीसीटी*

    ड्राइवट्रेन 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्लूडी)  

    *डीसीटी  = डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  

    अपकमिंग गोल्फ जीटीआई कार 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 5.9 सेकंड में तय कर लेगी और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे होगी। स्टैंडर्ड गोल्फ के मुकाबले इसमें कई मेकेनिकल बदलाव किए गए हैं जिनमें कड़े सस्पेंशन, रेस्पॉन्सिव स्टीयरिंग व्हील और बेहतर ब्रेक शामिल है। 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    Volkswagen Golf GTI rear

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।  

     

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन गोल्फ जीटीआई पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience