• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस से भारत में उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    प्रकाशित: मई 08, 2025 01:24 pm । सोनू

    21 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में किआ कैरेंस क्लाविस के साथ मौजूदा किआ कैरेंस की बिक्री जारी रहेगी

    Kia Carens Clavis revealed

    • यह 7 वेरिएंट: एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में मिलेगी।

    • एक्सटीरियर डिजाइन में नई 3-पोड एलईडी हेडलाइट, 17-इंच अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है।

    • केबिन में ड्यूल-टोन नेवी और बैज थीम के साथ 6 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन दिया गया है।

    • डैशबोर्ड पर दो 12.3-इंच स्क्रीन और किआ सिरोस की तरह 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

    • अन्य फीचर में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट शामिल है।

    • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    • इसमें 115 पीएस नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 160 पीएस टर्बो-पेट्रोल और 116 पीएस डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।

    • इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    किआ कैरेंस क्लाविस से भारत में पर्दा उठ गया है और पहले लीक हुई जानकारी के अनुसार यह 7 सात वेरिएंट: एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में मिलेगी। यह एमपीवी कार किआ कैरेंस पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन इससे काफी अलग है और इसमें काफी ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। भारत में किआ क्लाविस के लॉन्च के बाद कंपनी मौजूदा किआ कैरेंस की बिक्री भी जारी रखेगी। यहां देखिए किआ कैरेंस क्लाविस में क्या कुछ खास मिलेगा:

    एक्सटीरियर

    किआ कैरेंस क्लाविस का एक्सटीरियर डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किआ ईवी5 से इंस्पायर्ड है।

    Kia Carens Clavis front

    आगे की तरफ इसमें नई ट्राएंगुल थ्री-पोड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिस पर एंगुलर एलईडी डीआरएल की आउटरलाइन दी गई है। दूसरी नई कारों के विपरीत इसमें डीआरएल किसी लाइट बार से कनेक्ट नहीं है। ग्रिल की जगह एक बंद पेनल दिया गया है, इसका बंपर ब्लैक कलर में है जिस पर एक फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

    Kia Carens Clavis profile

    साइड से यह मौजूदा कैरेंस एमपीवी कार जैसी नजर आती है जिसमें व्हील आर्क पर बॉडी क्लेडिंग, सिल्वर रूफ रेल्स, बॉडी कलर डोर हैंडल और आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम) शामिल है। कैरेंस क्लाविस में बड़े 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे साइड से मौजूदा कैरेंस से अलग और ज्यादा स्टाइलिश दिखाते हैं।

    Kia Carens Clavis rear

    पीछे का डिजाइन नया है, यहां कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप के साथ एक इल्लुमिनेटेड लाइट बार दी गई है। पीछे वाला बंपर ब्लैक कलर में है और इस पर एक सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो एमपीवी कार को शानदार लुक दे रही है।

    किआ कैरेंस क्लाविस 8 कलर ऑप्शन: प्यूटर ऑलिव, इंपेरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लीयर व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर और आइवरी सिल्वर ग्लॉस में मिलेगी। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि नए आइवरी सिल्वर ग्लॉस को छोड़कर सभी कलर मौजूदा कैरेंस एमपीवी में मिलते हैं।

    केबिन

    Kia Carens Clavis interior

    केबिन में ड्यूल-टोन नेवी और बैज थीम के साथ मौजूदा कैरेंस की तरह 3-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा। हालांकि डैशबोर्ड का डिजाइन नया है और इस पर सिरोस की तरह 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और फ्लोटिंग ड्यूल डिस्प्ले दी गई है। इंफोटेनमेंट के नीचे कुछ फिजिकल स्विच दिए गए हैं जो एक बटन के टच पर इंफोटेनमेंट और एसी के बीच मल्टीफंक्शन का काम करते हैं।

    Kia Carens Clavis interior

    इसके सेंटर कंसोल को भी काफी मॉडर्न डिजाइन दिया गया है और इसमें कुछ सिल्वर एलिमेंट और एक वायरलेस फोन चार्जर, कपहोल्डर व गियर सिलेक्टर स्टॉल्क जैसे फीचर दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी आगे वाली सीट के पीछे हुंडई अल्कजार की तरह फोल्डेबल ट्रे दी गई है।

    यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी प्रो की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू

    फीचर और सेफ्टी

    किआ कैरेंस क्लाविस कंपनी की दूसरी कारों की तरह अच्छे खासे फीचर से लैस है। इसमें किया कैरेंस वाले काफी सारे फीचर दिए गए हैं, इनके अलावा कुछ नए फीचर जैसे एक 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एक छोटी टचस्क्रीन और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। अन्य फीचर में 9-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट शामिल है।

    सुरक्षा के लिए इसमें नया लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसके अलावा इसमें सभी सेफ्टी फीचर कैरेंस वाले दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360 डिग्री कैमरा, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    इंजन

    किआ कैरेंस क्लाविस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, ये सभी इंजन मौजूदा कैरेंस से लिए गए हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ अतिरिक्त 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स*

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी^

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आईएमटी - क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Carens Clavis

    किआ कैरेंस क्लाविस की प्राइस मौजूदा किआ कैरेंस से ज्यादा हो सकती है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, किआ कैरेंस और टोयोटा रुमियन से रहेगा। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

    आपको क्या लगता है कि किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत क्या होगी। हमें नीचे कमेंट में बताएं।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience