• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी जेडएस पेट्रोल हुई शोकेस, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 07, 2020 01:02 pm | सोनू

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 में जेडएस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन से पर्दा उठाया है। इसका डिजाइन करीब-करीब एमजी जेडएस ईवी जैसा ही है। भारत में इसे 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। 

एमजी जेडएस पेट्रोल में आगे की तरफ ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर एलईडी हेडलैंप लगे हैं। कंपनी ने इसके बंपर और फॉग लैंप में बदलाव किए हैं। कुल मिलाकर कहें तो एमजी जेडएस का पेट्रोल वर्जन इलेक्ट्रिक मॉडल से ज्यादा स्टाइलिश है। जेडएस ईवी की तरह इसकी लंबाई 4314 मिलीमीटर, चौड़ाई 1809 मिलीमीटर और ऊंचाई 1648 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस भी बराबर है। जेडएस ईवी का व्हीलबेस 2585 मिलीमीटर है। 

यह भी पढ़ें : एमजी मोटर्स ने छोटी इलेक्ट्रिक कार ई200 को किया शोकेस

एमजी जेडएस में दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इनमें से पहला है 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, इसकी पावर 160 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है। दूसरा 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 1.5 लीटर इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और 1.3 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में एमजी जेडएस को 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। 

एमजी जेडएस में पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, छह एयरबैग, ऑटो एसी और 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस में जेडएस ईवी की तरह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है। 

भारत में पेट्रोल इंजन वाली एमजी जेडएस की प्राइस 12 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास और एमजी हेक्टर से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के कुछ वेरिएंट से भी होगा।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई महिन्द्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
A
ashish
Dec 29, 2020, 9:07:01 PM

Interior ke features San batao

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience