एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में छोटी इलेक्ट्रिक कार ई200 को किया शोकेस

संशोधित: फरवरी 07, 2020 12:18 pm | dhruv

  • 242 Views
  • Write a कमेंट

  • चाइनीज़ मार्केट के लिए अपडेट किया गया है क्वाड्रिसाइकिल ई200 को
  • सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक का कर सकती है सफर
  • बॉक्सी डिज़ाइन में मोटे हेडलैंप और टेललैंप हैं शामिल 

एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में छोटी सी इलेक्ट्रिक कार ई200 को शोकेस किया है। यह चाइनीज़ मार्केट में बाउजून की बैजिंग के साथ उपलब्ध है। 

ई200 की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है जो कि 250 किलोमीटर है और इसके साइज़ को देखकर इसकी रेंज का अंदाज लगाया जाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इसकी रेंज को लेकर किया जाने वाला दावा एनईडीसी (न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल) द्वारा किया गया है। असल में इसकी रेंज थोड़ी कम ही आंकी गई है। 

ऑटो एक्सपो 2020: महिन्द्रा ने लॉन्च की केयूवी100 इलेक्ट्रिक

कार के फ्रंट में मोटे हेडलैंप दिए गए हैं और रियर पर भी इसी डिज़ाइन के टेललैंप दिए गए हैं। ई200 का शेप बॉक्सी है मगर इसकी विंडशील्ड जिने के आकार की है। 

एमजी ई200 2497 मिलीमीटर लंबी, 1526 मिलीमीटर चौड़ी और 1616 मिलीमीटर उंची है। यह केवल एक 2-सीटर कार है। इसका साइज़ छोटा होने के कारण इसे पूरा यूटर्न लेने के लिए महज़ 3.8 मीटर के ही स्पेस की जरूरत पड़ती है। 

एमजी200 एक क्वाड्रिसाइकिल है ऐसे में कंपनी द्वारा इसे भारत में लॉन्च करने के चांस कम ही है। कंपनी ने इसे इंडियन ऑटो एक्सपो में शोकेस करते हुए केवल भारतीय बाज़ार के लिए कारें तैयार करने की अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।  

ऑटो एक्सपो 2020: रेनो के-जेडई (क्विड इलेक्ट्रिक) से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience