ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई महिन्द्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक
संशोधित: फरवरी 07, 2020 12:43 pm | सोनू | महिंद्रा एक् सयूवी400 ईवी
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी अब तक की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार ‘एक्सयूवी300 ईवी’ से पर्दा उठाया है। भारत में इसे 2021 के मध्य तक उतारा जाएगा। एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक की प्राइस 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।
एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक का डिजाइन रेगुलर एक्सयूवी300 से थोड़ा अलग है। इलेक्ट्रिक कार होने के कारण कंपनी ने इसमें आगे की तरफ ग्रिल नहीं दी है। इसके हेडलैंप और बंपर का डिजाइन भी नया है।
पीछे की तरफ ध्यान दें तो इसके टेललैंप पहले से ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। इसके दोनों टेललैंप एक मैटेलिक ब्लू स्ट्रिप से आपस में जुड़े हुए हैं।इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के रियर बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है।
यह भी पढ़ें : एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में छोटी इलेक्ट्रिक कार ई200 को किया शोकेस
महिन्द्रा एक्सयूवी300 ईवी का इंटीरियर रेगुलर आईसी इंजन वाले मॉडल जैसा ही है। इसके सेंटर में बड़ी टचस्क्रीन दी गई है जो इसमें हुए बदलाव को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई टाटा अल्ट्रोज ईवी
महिन्द्रा ने एक्सयूवी300 ईवी के बैटरी पैक और रेंज का अभी खुलासा नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने संकेत दिए हैं कि यह उसकी अब तक की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में यह दूसरी कार होगी।बता दें कि महिन्द्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-केयूवी100 है जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें : महिन्द्रा ने लॉन्च की केयूवी100 इलेक्ट्रिक, कीमत 8.25 लाख रुपये