2020 में 6-सीटर वर्जन के बाद दिवाली तक एमजी लॉन्च कर सकती है 7-सीटर हेक्टर प्लस
प्रकाशित: फरवरी 09, 2020 01:55 pm । भानु । एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
- आने वाले कुछ महीनों में 6-सीटर हेक्टर हो सकती है लॉन्च, 7-सीटर वर्जन को दिवाली के आसपास किया जा सकता है पेश
- एमजी हेक्टर प्लस में रेगुलर हेक्टर वाले पावरट्रेन और फीचर लिस्ट होंगे शामिल
- टाटा ग्रेविटास और अपकमिंग सेकंड जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा मुकाबला
ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी मोटर्स ने हेक्टर प्लस (Hector Plus) से पर्दा उठाया है। इसे कुछ मामूली बदलावों के साथ एक्स्ट्रा थर्ड रो के साथ पेश किया जाएगा। यह एक 6-सीटर कार है जिसके सेकंड रो पर कैप्टन सीटें मिलेंगी। कंपनी की योजना हेक्टर का 7-सीटर वर्जन लाने की भी है जिसे दिवाली 2020 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं हेक्टर प्लस 6-सीटर (6 Seater Hector PLus) को अब से कुछ ही महीनों के भीतर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
हेक्टर प्लस में सेकंड रो पर कैप्टन सीटों के साथ थर्ड रो में 50:50 के अनुपात में बंटी सीटें दी गई है। 6-सीटर के कंपेरिज़न में इसके 7-सीटर वर्जन में सेकंड रो पर 60:40 के अनुपात में बंटी बेंच टाइप सीट्स मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: जानिए नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 से जुड़ी पांच खास बातें
हेक्टर के रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले इसके 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन में थर्ड रो पर बैठने वाले पैसेंजर्स को लेगरूम स्पेस देने के लिए सेकंड रो पर सीट स्लाइडिंग का फीचर भी मिलेगा।
7-सीटर हेक्टर में 5 और 6-सीटर हेक्टर वाले इंजन ऑप्शन और फीचर लिस्ट मिलेंगी। इनमें 2.0 लीटर डीज़ल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 6 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
हेक्टर के स्टैंडर्ड मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.04 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, पावर्ड फ्रंट सीट्स और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
7-सीटर एमजी हेक्टर की प्राइस इसके अपकमिंग 6-सीटर वेरिएंट के बराबर हो सकती है। माना जा रहा है कि रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले इन दोनों वर्जन की कीमत 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। बता दें कि हेक्टर की मौजूदा कीमत 12.73 लाख रुपये से शुरू होकर 17.43 लाख रुपये तक पहुंचती है एक्सशोरूम पैन इंडिया है। लॉन्च के बाद हेक्टर का 7-सीटर वर्जन, टाटा ग्रेविटास, 2020 महिंद्रा एक्सयूवी500 और इसी पर बेस्ड फोर्ड की नई एसयूवी जैसी अपकमिंग कारों से होगा।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई 6-सीटर एमजी हेक्टर प्लस, जानिए कब होगी लॉन्च