• English
  • Login / Register

जानिए नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 से जुड़ी पांच खास बातें

संशोधित: फरवरी 04, 2020 07:12 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 977 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Funster EV Concept Teased; Will Preview Second-gen XUV500 At Auto Expo 2020

महिंद्रा (Mahindra) इन दिनों नई एक्सयूवी500 (New XUV500) पर काम कर रही है। इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। नई एक्सयूवी500 की ऑफिशियल लॉन्चिंग में अभी कुछ महीने बाकी हैं। इस कार के प्रति लोगों में बढ़ते रूझान को ध्यान में रखते हुए यहां हम इससे जुड़ी पांच अहम जानकारियां लेकर आए हैं, जो इस प्रकार हैं:- 

1. ऑटो एक्सपो 2020 में होगी शोकेस 

सेकंड जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 से ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) के दौरान पर्दा उठाया जाएगा। हाल ही में इस अपकमिंग एसयूवी की झलक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल फनस्टर की टीज़र इमेज में देखने को मिली थी। माना जा रहा है कि इसका लुक कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता रखा जा सकता है। फनस्टर कॉन्सेप्ट मॉडल में फ्रंट पर महिंद्रा की 7-स्लेट ग्रिल और एलईडी हेडलैंप्स नज़र आए थे। वहीं, साइड प्रोफाइल पर मौजूदा मॉडल की तरह ही फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए थे। उम्मीद है कि कंपनी नई एक्सयूवी500 के प्रोडक्शन मॉडल को कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढे़ें : महिन्द्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की नई जानकारियां हुईं लीक

Mahindra Funster EV Concept Teased; Will Preview Second-gen XUV500 At Auto Expo 2020 

2. 2020 में हो सकती है लॉन्च 

नई एक्सयूवी500 के पेट्रोल-डीजल वर्जन से कंपनी 2020 की दूसरी तिमाही तक पर्दा उठा सकती है। अनुमान है कि इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस नया 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावर आउटपुट जनरेट करेगा। वर्तमान में गाड़ी का 2.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन क्रमशः 140 पीएस और 155 पीएस की पावर जनरेट करता है।

यह भी पढे़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा की इन कारों पर रहेगी सबकी नज़र

3. प्राइस, सीटिंग कैपेसिटी और कंपेरिजन 

भारत में न्यू एक्सयूवी500 को 2020 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग एक्सयूवी500 की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एक्सयूवी500 की प्राइस (XUV500 Price) 12.30 लाख रुपए से 18.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह गाड़ी 7-सीटर लेआउट में आएगी। सेगमेंट में नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 का मुकाबला एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) से होगा। इसके अलावा जल्द ही इसके कंपेरिजन में स्कोडा, फोक्सवैगन और ग्रेट वॉल मोटर्स के नए मॉडल्स और टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) भी आने वाली है। 

यह भी पढे़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिंद्रा एक्सयूवी500, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

Mahindra Funster EV Concept Teased; Will Preview Second-gen XUV500 At Auto Expo 2020

4. इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा लॉन्च 

2020 एक्सयूवी500 को महिंद्रा की स्वामित्व वाली सैंग्यॉन्ग कोरंडो पर तैयार किया जाएगा। कंपनी की योजना पेट्रोल व डीजल वेरिएंट्स के अलावा सेकंड जनरेशन एक्सयूवी500 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की है। फिलहाल महिंद्रा ने एक्सयूवी500 इलेक्ट्रिक की पॉवरट्रेन का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि सिंगल चार्ज में यह कार 350-400 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम होगी। भारत में इलेक्ट्रिक एक्सयूवी500 का प्रोफक्शन वर्जन कुछ सालों बाद लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढे़ें : महिंद्रा ई-केयूवी100 हो सकती है 2020 में लॉन्च होने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार   

5. एक्सयूवी500 पर बेस्ड होगी फोर्ड एसयूवी 

महिंद्रा और फोर्ड कई नए मॉडल्स को तैयार करने के लिए संयुक्त समझौता कर चुकी हैं। उम्मीद है कि फोर्ड भारत में सबसे पहले अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी सेंकड जनरेशन एक्सयूवी500 पर बेस्ड होगी। इसका प्लेटफार्म और इंजन एक्सयूवी500 वाले होंगे जबकि डिजाइन अलग होगा।

यह भी पढे़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में दिखेगी नई महिंद्रा एक्सयूवी500, जानिए क्या होगा खास

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience