• English
  • Login / Register

महिन्द्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की नई जानकारियां हुईं लीक

प्रकाशित: जनवरी 03, 2020 04:53 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी500

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV500

महिन्द्रा (Mahindra) इन दिनों अपनी एक्सयूवी500 (XUV500) को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड में जुटी हुई है। हाल ही में इसकी आरटीओ डॉक्यूमेंट की कॉपी ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे बीएस6 इंजन वाली एक्सयूवी500 की नई जानकारियां सामने हैं। 

भारत में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी कंपनियों को अपनी कारों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा। महिन्द्रा भी इसी नॉर्म्स के अनुरूप एक्सयूवी500 को अपग्रेड कर रही है। 

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिंद्रा एक्सयूवी500, इंटीरियर की जानकारी आई सामने

लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) चार वेरिएंट डब्ल्यू5, डब्ल्यू7, डब्ल्यू9 और डब्ल्यू11 में मिलेगी। सभी वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी मौजूदा एक्सयूवी500 के एंट्री-लेवल वेरिएंट डब्ल्यू3 और डब्ल्यू11 (ओ) को बंद करेगी। डब्ल्यू5 इसका नया बेस वेरिएंट होगा। 

Mahindra XUV500 engine

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक

मौजूदा एक्सयूवी500 में बीएस4 मानकों वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार न्यू महिन्द्रा एक्सयूवी500 (New Mahindra XUV500) में भी 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा। बीएस6 महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XU500 BS6) में कंपनी यही ट्रांसमिशन दे सकती है। 

यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा बोलेरो बीएस6

2020 महिन्द्रा एक्सयूवी500 के फीचर्स (Mahindra XUV500 Features) की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, अनुमान है कि कंपनी इसमें पहले वाले फीचर दे सकती है। इस लिस्ट में सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस 7-सीटर कार के सभी वेरिएंट में कंपनी सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स देगी। 

Mahindra XUV500

यह भी पढ़ें: अब नई महिंद्रा थार के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक, मिलेंगे कुछ ऐसे फीचर्स

इस अपकमिंग कार की कीमतों का अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फीचर और इंजन में अपडेट के चलते यह मौजूदा मॉडल से करीब एक लाख रुपये तक महंगी होगी। मौजूदा महिन्द्रा एक्सयूवी500 की प्राइस (Mahindra XUV500 Price) 12.22 लाख से 18.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच है। नई एक्सयूवी300 को कंपनी इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी पॉपुलर कारों से होगा।

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के टेस्टिंग मॉडल में लगी आग, देखिए वीडियो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी500

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience