महिंद्रा ने एक्सयूवी500 एसयूवी को किया बंद

प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 09:37 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी500

  • 512 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी500 की जगह कंपनी ने कुछ समय पहले एक्सयूवी700 को उतारा था।

  • महिंद्रा ने इस एसयूवी कार को 2011 में लॉन्च किया था और उसके बाद इसे दो बड़े अपडेट मिले थे।
  • इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, सिंगल पेन सनरूफ और छह एयरबैग दिए गए थे।
  • एक्सयूवी500 की प्राइस 15.56 लाख से 20.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी।

महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी कार एक्सयूवी500 को बंद कर दिया है। कंपनी ने कुछ समय पहले इस गाड़ी की जगह एक्सयूवी700 को उतारा था जिसके बाद एक्सयूवी500 को बंद किया है।

भारत में पहली जनरेशन की एक्सयूवी500 को 2011 में लॉन्च किया था। यह 7 सीटर एसयूवी कार थी जिसे अब तक दो बड़े अपडेट दिए गए थे।

2018 Mahindra XUV500 Facelift: First Drive Review

इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 6 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, सिंगल पेन सनरूफ, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते थे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते थे।

एक्सयूवी500 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलती थी। इसके डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन दिया गया था जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। इसके टॉप मॉडल डब्ल्यू11 डीजल में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी रखा गया था। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन दिया गया था जिसका पावर आउटपुट 141पीएस/320एनएम था। इसमें टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था।

महिंद्रा एक्सयूवी500 की प्राइस 15.56 लाख से 20.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर, जीप कंपास और टाटा हैरियर से था।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 की जनवरी 2022 तक होंगी 14000 यूनिट्स डिलीवर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
michael roy
Nov 1, 2021, 12:30:43 PM

its very usefull information that you provided thanks

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी500

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience