• English
  • Login / Register

इस सितंबर महिंद्रा कारों पर पाएं 2.56 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: सितंबर 08, 2021 01:12 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

  • एक्सयूवी500 पर सबसे ज्यादा 2.56 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • केयूवी100 पर 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 44,000 रुपचे तक की छूट मिल रही है।
  • बोलेरो और स्कॉर्पियो पर क्रमशः 9550 रुपये और 19000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अगर आप इस महीने महिंद्रा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। महिंद्रा सितंबर में अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 2.56 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए इस महीने किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः-

महिंद्रा एक्सयूवी500

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

1.80 लाख रुपये तक

एक्सचेंज ऑफर

50,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

6,500 रुपये

अन्य ऑफर

20,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

2.56 लाख रुपये तक

  • एक्सयूवी500 पर इस महीने सबसे ज्यादा 2.56 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इसके टॉप मॉडल डब्ल्यू11 पर 1.80 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि डब्ल्यू7 और डब्ल्यू9 वेरिएंट पर 1.28 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
  • इस एसयूवी कार की प्राइस 15.56 लाख से 20.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा केयूवी100

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

38,055 रुपये तक

एक्सचेंज ऑफर

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

अन्य ऑफर

-

कुल डिस्काउंट

41,055 रुपये तक

  • केयूवी100 पर केवल नकद डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके चलते ग्राहक इस गाड़ी पर 41,055 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • इस महिन्द्रा कार की कीमत 6.09 लाख से 7.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी300

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

एक्सचेंज ऑफर

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

अन्य ऑफर

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

44,000 रुपये तक

  • एक्सयूवी300 पर सितंबर में कुल 44,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • इस कार के बेस मॉडल डब्ल्यू4 पेट्रोल और डीजल पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
  • इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार की प्राइस 7.96 लाख से 13.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा बोलेरो

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

-

एक्सचेंज ऑफर

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

अन्य ऑफर

6,550 रुपये

कुल डिस्काउंट

9,550 रुपये तक

  • महिंद्रा बोलेरो पर 9,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  • इस गाड़ी पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
  • बोलेरो की प्राइस 8.63 लाख से 9.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा मराजो

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

एक्सचेंज ऑफर

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,200 रुपये

अन्य ऑफर

-

कुल डिस्काउंट

25,200 रुपये तक

  • महिंद्रा मराजो पर 25,200 रुपये की बचत की जा सकती है।
  • इसके मिड वेरिएंट एम4 प्लस और टॉप मॉडल एम6 प्लस पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये रखा गया है।
  • इस एमपीवी कार की कीमत 12.30 लाख से 14.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

-

एक्सचेंज ऑफर

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

अन्य ऑफर

15,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

19,000 रुपये तक

  • स्कॉर्पियो पर 19,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर भी इसके मिड वेरिएंट एस5 पर ही मान्य है।
  • बेस मॉडल एस3 पर 5,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • एस7, एस9 और एस11 वेरिएंट पर केवल 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 12.59 लाख से 17.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा अल्टुरस जी4

डिस्काउंट

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

-

एक्सचेंज ऑफर

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

11,500 रुपये

अन्य ऑफर

20,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

31,500 रुपये तक

  • अल्टुरस जी4 पर 31,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इस गाड़ी पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
  • इसकी प्राइस 28.77 लाख से 31.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
U
ummed singh
Sep 10, 2021, 12:41:04 PM

महिन्द्रा की सभी गाड़ी बहूत ही अच्छी गाड़ी ह ना कोई मेन्टीनेस खर्चा है ओर रफ एन टब गाड़ी हैं मुझे भारत में सबसे अच्छी गाडी महिन्द्रा ही लगती है भारत की शान है महिन्द्रा

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience