• English
  • Login / Register

इस सितंबर इन मिड-साइज एसयूवी कारों पर पाएं आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: सितंबर 17, 2021 04:42 pm । स्तुतिटाटा सफारी 2021-2023

  • 6.7K Views
  • Write a कमेंट

Heavy Discounts On Mid-Size SUV In September 2021, Before The XUV700 Gets Here!

  • महिंद्रा एक्सयूवी500 कार पर 1.8 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • इस माह हैरियर एसयूवी को खरीदने पर आपको 70,000 रुपये तक के फायदे मिल सकेंगे।

  • सफारी कार पर इस महीने 25,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

सितंबर महीने में मिड साइज़ एसयूवी कारों को खरीदने पर आप अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। इस माह सफारी, हैरियर और एक्सयूवी500 जैसी कारों पर भारी छूट दी जा रही है, वहीं हाल ही में लॉन्च हुई अल्कज़ार कार पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रह है। यहां देखें मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट की किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट :- 

महिंद्रा एक्सयूवी500 

Heavy Discounts On Mid-Size SUV In September 2021, Before The XUV700 Gets Here!

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

1.8 लाख रुपये तक 

एक्सचेंज ऑफर 

50,000 रुपये 

कॉर्पोरेट ऑफर 

6,500 रुपये 

अन्य ऑफर्स 

20,000 रुपये 

कुल 

2.56 लाख रुपये तक

  • एक्सयूवी500 कार पर 2.56 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।   

  • इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट डब्ल्यू11 पर 1.80 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि डब्ल्यू7 और डब्ल्यू9 वेरिएंट पर 1.28 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • भारत में महिंद्रा एक्सयूवी500 कार की प्राइस 15.56 लाख रुपये से 20.07 लाख रुपये के बीच है।  

टाटा हैरियर 

Heavy Discounts On Mid-Size SUV In September 2021, Before The XUV700 Gets Here!

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

एक्सचेंज ऑफर 

40,000 रुपये 

कॉर्पोरेट ऑफर 

  5,000 रुपये  

कुल 

70,000 रुपये तक 

  • टाटा हैरियर के डार्क और कैमो एडिशन को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

  • इस एसयूवी कार के डार्क और कैमो एडिशन पर कोई भी नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इनके साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जरूर मिल रहा है।  

  • भारत में टाटा हैरियर की कीमत 14.39 लाख रुपये से 21.09 लाख रुपये के बीच है। 

 टाटा सफारी 

Heavy Discounts On Mid-Size SUV In September 2021, Before The XUV700 Gets Here!

डिस्काउंट 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

-

एक्सचेंज ऑफर 

25,000 रुपये 

कॉर्पोरेट ऑफर 

  -

कुल 

25,000 रुपये तक 

  • सफारी कार पर केवल 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

  • इस थ्री-रो एसयूवी कार की प्राइस 15 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच है। 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी ऑफर्स राज्य और चुने गए वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें : इस सितंबर इन प्रीमियम हैचबैक कारों पर पाएं 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट

was this article helpful ?

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience