महिन्द्रा ने दिखाई फनस्टर ईवी कॉन्सेप्ट की झलक, ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

संशोधित: फरवरी 03, 2020 06:27 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 973 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, इस शो में कई कार कंपनियां अपनी कारों को शोकेस और लॉन्च करेगी। इस लिस्ट में महिन्द्रा इंडिया का नाम भी शामिल है। महिन्द्रा ने कुछ समय पहले इस एक्सपो में पेश की जाने वाली कारों की लिस्ट साझा की थी, अब कंपनी ने एक्सपो में पेश किए जाने वाले नए फनस्टर ईवी के कॉन्सेप्ट मॉडल (Funster EV Concept) की टीज़र इमेज ज़ारी की है। यह मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक 2-डोर कूपे एसयूवी का कॉन्सेप्ट है, हमारा मानना है कि यह कई मामलों में सेकंड-जनरेशन एक्सयूवी500 से मिलती-जुलती होगी।

टीज़र इमेज पर गौर करें तो इसकी डिज़ाइन एक्सयूवी300 से काफी हद मिलती-जुलती नज़र आ रही है। आगे की ओर इसमें पतले एलईडी हेडलैंप्स और महिंद्रा की 7-स्लेट ग्रिल दी गई है। गाड़ी की साइड प्रोफाइल पर टरबाइन अलॉय व्हील के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और स्टाइलिश क्रीज़ लाइंस दी गई है। मौजूदा एक्सयूवी500 की तुलना में फनस्टर एक अपग्रेडेड मॉडल दिखाई पड़ता है। ऐसे में लगता है कि नई एक्सयूवी500 के प्रोडक्शन मॉडल को शार्प स्टाइलिंग और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ पेश किया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा की इन कारों पर रहेगी सबकी नज़र

आपको बता दें कि कंपनी की योजना नई एक्सयूवी500 को रेगुलर पेट्रोल-डीजल इंजन के अलावा इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश करने की है। पेट्रोल-डीजल इंजन वाली नई एक्सयूवी500 से कंपनी 2020 की दूसरी तिमाही तक पर्दा उठा सकती है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस नए 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन, मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि गाड़ी का नया इंजन मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावर आउटपुट जनरेट करेगा। 

फिलहाल एक्सयूवी500 इलेक्ट्रिक के पॉवरट्रेन से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। अनुमान है कि यह गाड़ी फुल चार्ज होने के बाद 350-400 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम हो सकती है। 

यह भी पढ़ें : क्रैश टेस्ट में पास हुई महिन्द्रा एक्सयूवी300, पैसेंजर सेफ्टी के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग

 

नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 का मुकाबला एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में स्कोडा, फोक्सवैगन और ग्रेट वॉल मोटर्स के नए मॉडल्स और टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) भी आने वाली है। 

इन सब के अलावा फोर्ड भी एक नई एसयूवी लाने वाली है, जो इसकी टक्कर में आएगी। सबसे खास बात ये है कि यह एसयूवी एक्सयूवी500 पर बेस्ड होगी। हालांकि, फोर्ड के द्वारा लॉन्च की जाने वाली इस नई एसयूवी को अलग स्टाइलिंग के साथ पेश किया जाएगा। नई एक्सयूवी500 की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एक्सयूवी500 की प्राइस (XUV500 Price) 12.30 लाख रुपए से 18.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा शोकेस करेगी एक्सयूवी500, एक्सयूवी300 और केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience