• English
  • Login / Register

भारत में इस साल लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2023 07:28 pm । cardekhoऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

All New Cars Launched In 2023

साल 2023 अब खत्म होने को है, और यह समय इस साल भारत में लॉन्च हुई नई कारों के बारे में फिर से जानने के लिए सही है। पिछले 12 महीने यहां कई नई कारें लॉन्च हुई जो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, एमपीवी, इलेक्ट्रिक, ऑफ रोडिंग और स्पोर्ट्स समेत कई अलग-अलग सेगमेंट में पेश की गई। यहां हमने केवल उन्हीं कारों की लिस्ट तैयार की है जो या तो पूरी तरह से नई थी या फिर उन्हें नया जनरेशन अपडेट मिला था। इस लिस्ट में फेसलिफ्ट मॉडल को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इनकी लिस्ट हम अलग से बनाएंगे।

ये हैं भारत में 2023 में लॉन्च होने वाली सभी नई कारेंः

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक

Audi Q3 Sportback

प्राइसः 52.97 लाख रुपये

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक को क्यू3 के कूपे वर्जन के तौर पर पेश किया गया है जिसमें कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। यहां देखिए ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में क्या मिलेगा खास

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और आई7

BMW i7 & 7 Series

प्राइस (बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज): 1.78 करोड़ रुपये से 1.81 करोड़ रुपये

प्राइस (बीएमडब्ल्यू आई7): 2.03 करोड़ रुपये से 2.50 करोड़ रुपये

बीएमडब्ल्यू ने इस साल बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और बीएमडब्ल्यू आई7 के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए। आई7 में बोल्ड एक्सटीरियर स्टाइल, लग्जरी केबिन और डैशबोर्ड पर बड़ी कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। पीछे वाले पैसेंजर के लिए इसमें 31.3-इंच 8के डिस्प्ले दी गई है जो थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देती है। यहां देखिए नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की लॉन्च स्टोरी

बीएमडब्ल्यू एम2

BMW M2

प्राइसः 99.90 लाख रुपये

सेकंड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एम2 को ग्लोबल डेब्यू के कुछ समय बाद ही भारत में लॉन्च किया गया। इस 2-डोर स्पोर्ट्स कार में 3-लीटर इनलाइन-6 टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यही इंजन एम3 और एम4 में भी मिलता है, लेकिन इसे इसमें कम पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। बीएमडब्ल्यू एम2 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यहां पढ़िए बीएमडब्ल्यू एम2 लॉन्च स्टोरी

बीएमडब्ल्यू एक्स1, आईएक्स1

BMW iX1

प्राइस (बीएमडब्ल्यू एक्स1): 48.90 लाख रुपये से 51.60 लाख रुपये

प्राइस (बीएमडब्ल्यू आईएक्स1): 66.90 लाख रुपये

तीसरी जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1 को भी ग्लोबल डेब्यू के कुछ समय बाद भारत में उतार दिया गया। यह बीएमडब्ल्यू की एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी है और देखने में अच्छी है। साल के आखिर में बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 को भी लॉन्च किया गया जो एक्स1 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। यहां देखिए एक्स1 में क्या मिलता है खास

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

Citroen C3 Aircross

प्राइसः 9.99 लाख रुपये से 12.54 लाख रुपये

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहली 3-रो सीट कॉन्फिग्रेशन वाली कार है। इसकी आखिरी रो की सीट को जरूरत ना होने पर हटाया भी जा सकता है जिससे आपको ज्यादा बूट स्पेस मिल जाएगा और ये 5 सीटर कार बन जाएगी। सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस को 3-रो एसयूवी सेगमेंट में काफी अर्फोडेबल ऑप्शन पर उतारा है। यहां देखिए सी3 एयरक्रॉस का डिटेल रिव्यू

सिट्रोएन ईसी3

Citroen eC3

प्राइसः 11.61 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये

ईसी3 भारत में सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार है और ये पहली मिड-साइज इलेक्ट्रिक हैचबैक भी है। देखने में यह काफी हद तक अपने आईसीई पावर्ड वर्जन जैसी है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 57पीएस की पावर जनरेट करती है। ईसी3 की फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है। यहां देखिए सिट्रोएन ईसी3 के बारे में विस्तार से

महिंद्रा एक्सयूवी400

Mahindra XUV400

प्राइसः 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये

एक्सयूवी400 को महिंद्रा की पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर उतारा गया। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से है। यह एक्सयूवी300 पर बेस्ड है जो साइज में इससे थोड़ी बड़ी है। इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन अपडेट किए गए हैं जो इसे रेगुलर एक्सयूवी300 से अलग दिखाते हैं। यहां पढ़िए महिंद्रा एक्सयूवी400 की लॉन्च स्टोरी

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

कीमत : 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये

मारुति फ्रॉन्क्स कार बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी आकर्षित करने वाली है। इसकी डिज़ाइन बड़ी मारुति ग्रैंड विटारा कॉम्पेक्ट एसयूवी से काफी इंस्पायर्ड लगती है। फ्रॉन्क्स कार में ज्यादा पावरफुल 1-लीटर बूस्टरजेट इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यहां देखें मारुति फ्रॉन्क्स का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू। 

मारुति सुजुकी इनविक्टो

Maruti Invicto

कीमत : 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये

मारुति इनविक्टो को टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत उतारा गया है। यह इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज्ड वर्जन है और भारत में मारुति की सबसे महंगी कार है। यहां देखें मारुति इनविक्टो की पूरी डिटेल। 

मारुति सुजुकी जिम्नी

Maruti Jimny 

कीमत : 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये

मारुति जिम्नी 5-डोर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो के दौरान पर्दा उठा था। यह गाड़ी इस साल के सबसे महत्वपूर्ण लॉन्च में से एक रही। साइड प्रोफाइल को छोड़कर इसकी पूरी डिज़ाइन 3-डोर मॉडल से मिलती जुलती है। इसमें 3-डोर वर्जन वाले फीचर्स, पावरट्रेन और ऑफ-रोड हार्डवेयर भी दिया गया है। यहां देखें मारुति जिम्नी एसयूवी का पूरा रिव्यू। 

मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी

Mercedes-Benz GLC

कीमत : 73.50 लाख रुपये से 74.50 लाख रुपये 

मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी को नया जनरेशन अपडेट इस साल मिला। भारत में इस गाड़ी को अगस्त में लॉन्च किया गया था। नई मर्सिडीज़ जीएलसी की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें बड़ी ग्रिल और पतली हेडलाइटें शामिल हैं। इसमें सी-क्लास वाली डैशबोर्ड डिज़ाइन भी दी गई है। नई मर्सिडीज़ जीएलसी कार में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। यहां देखें मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी की पूरी डिटेल। 

मर्सिडीज़ एएमजी एसएल55

Mercedes-AMG SL 55

सातवीं जनरेशन मर्सिडीज़-बेंज एसएल कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाता है। इस 2-डोर कन्वर्टिबल कार में रिट्रेक्टेबल फैब्रिक रूफ दिया गया है जो गाड़ी चलते समय भी काम कर सकता है। मर्सिडीज़ एएमजी एसएल55 में पावरफुल 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को महज 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 295 किमी/घंटे है। यहां देखें एएमजी कन्वर्टिबल की पूरी डिटेल। 

एमजी कॉमेट ईवी

MG Comet EV

कीमत : 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये

एमजी कॉमेट ईवी एक 2-डोर 4-सीटर कार है जिसकी लंबाई 3 मीटर है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। यह अल्ट्रा कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार शहर में चलाने के हिसाब से काफी अच्छी है। यहां देखें एमजी कॉमेट ईवी की पूरी डिटेल। 

होंडा एलिवेट

Honda Elevate

कीमत : 11 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये

होंडा ने अपनी नई एसयूवी कार एलिवेट को भारत में इस साल लॉन्च किया। एलिवेट कार के साथ कंपनी ने पॉपुलर कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है। एलिवेट को होंडा सिटी वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह होंडा की स्पेशियस कार है जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यहां देखें होंडा एलिवेट एसयूवी की पूरी डिटेल

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter

कीमत: 6 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये

टाटा पंच को कड़ी टक्कर देने के लिए हुंडई ने भारत में एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया, जिसमें 6 एयरबैग, सनरूफ और ड्युअल कैमरा डैशकैम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई ने कस्टमर्स की नब्ज को पहचाना और आज एक्सटर लेने वाले करीब 75 प्रतिशत ग्राहक इसका सनरूफ वाला वेरिएंट ले रहे हैं। हुंडई एक्सटर के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

हुंडई आयोनिक 5

Hyundai IONIQ 5

कीमत: 45.95 लाख रुपये

हुंडई पहले ऐसे कारमेकर्स में से एक थी जिसने भारत में कोना ईवी नाम से लॉन्ग रेंज मास मार्केट ईवी को लॉन्च किया। इसके बाद कंपनी ने अपने ग्लोबल ईवी फ्लैगशिप हुंडई आयोनिक 5 ईवी को लॉन्च किया। ये इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्र्रिक कार है जो ई जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसपर केवल इलेक्ट्रिक कारें ही तैयार की जाती है। एक तरह से ये एक बड़ी हैचबैक है जिसका डिजाइन काफी फ्यूचरस्टिक है, जिसमें मॉडर्न और रेट्रो स्टाइलिंग का कॉम्बिनेशन नजर आता है। इसकी असेंबलिंग भारत में ही होती है, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा नहीं है। कोरियन कारमेकर की इस फ्लैगशिप ईवी के बारे में विस्तार से जानिए यहां

हुंडई वरना

Hyundai Verna

कीमत: 10.96 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये

2023 में हुंडई ने वरना के नए मॉडल को लॉन्च किया था। इस सेडान में पावरफुल इंजन दिया गया है और इसके इंटीरियर को अपडेट भी किया गया है, साथ ही इसका एक्सटीरियर अब ज्यादा मॉडर्न हो गया है। इस फीचर लोडेड सेडान को 5 स्टार जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। हुंडई वरना के बारे में ज्यादा जानने के लिए पढ़ें ये फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

Toyota Innova Hycross

कीमत: 18.82 लाख रुपये से 30.26 लाख रुपये

टोयोटा इनोवा भारत में एक आइकॉनिक एमपीवी ब्रांड है। अब ये कार लैडर ऑन फ्रेम रियर व्हील ड्राइव से मोनोकॉक फ्रंट व्हील ड्राइव पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल बन चुकी है, जिसे इनोवा हाईक्रॉस नाम दिया गया है। हालांकि इसकी रग्ड क्वालिटी में कुछ कमियां आई है, मगर ये पहले से ज्यादा प्रीमियम हो चुकी है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए पढ़ें ये रिव्यू

टोयोटा रुमियन

Toyota Rumion

कीमत: 10.29 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये

मारुति टोयोटा पार्टनरशिप के तहत रुमियन एक और प्रोडक्ट है जो मारुति ​अर्टिगा का टोयोटा का अपना वर्जन है। बलेनो-ग्लैंजा की सफलता के बाद अब ये देखना बाकी रहेगा कि अर्टिगा-रुमियन की जोड़ी भी क्या ये कमाल कर पाएगी। यहां क्लिक कर टोयोटा रुमियन के बारे में जानें यहां

वोल्वो सी40 रिचार्ज

Volvo C40 Recharge

कीमत: 62.95 लाख रुपये

सी40 रिचार्ज के तौर पर वोल्वो ने भारत में अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। ये एक्ससी40 रिचार्ज पर बेस्ड एक कूपे एसयूवी कार है और ये कंपनी के लाइनअप का पहला ओनली ईवी मॉडल है। सी40 रिचार्ज काफी स्टाइलिश और फीचर लोडेड कार है, जिसमें अपडेटेड बैटरी दी गई है और इसकी रेंज भी ज्यादा है। वोल्वो सी40 रिचार्ज के बारे में ज्यादा जानने के लिए पढ़ें ये रिव्यू

सभी कारों की कीमतें एक्सशोरूम के अनुसार

इस लिस्ट में 20 कारें शामिल हैं जिनमें से अपने लिए एक फेवरेट कार चुनना काफी मुश्किल है। आपको 2023 में लॉन्च हुई कौनसी नई कार आई पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience