• English
  • Login / Register

मर्सिडीज एएमजी एसएल55 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.35 करोड़ रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 22, 2023 03:44 pm । स्तुतिमर्सिडीज amg sl

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 रोडस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। एसएल नेमप्लेट वाली मर्सिडीज कार 2012 तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी, इसके बाद छठे जनरेशन मॉडल की भारत में फिर से वापसी नहीं हुई। अब कंपनी ने लगभग 11 साल बाद 2-डोर एसएल कैब्रियोलेट की बुकिंग लेनी शुरू की है।

एक्सटीरियर

एएमजी एसएल 55 रोडस्टर भारत में ई-क्लास कैब्रियोलेट के बाद मर्सिडीज की दूसरी कन्वर्टिबल कार है। नई मर्सिडीज एसएल55 कार में कंपनी की मौजूदा डिज़ाइन थीम अपनाई गई है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर स्मूद और कर्व लाइंस दी गई है। फ्रंट पर इसमें स्लेटेड एएमजी-एक्सक्लूसिव ग्रिल और रियर साइड पर शार्प एलईडी टेललाइट दी गई है जो इसे ज्यादा फोकस्ड लुक दे रही है और इसके परफॉर्मेंस फैक्टर को भी दिखा रही है।

राइडिंग के लिए इस रोडस्टर कार में हाई-परफॉर्मेंस टायर के साथ 21-इंच के एएमजी-एक्सक्लूसिव अलॉय व्हील्स लगे हैं। यह गाड़ी सॉफ्ट-टॉप अवतार में उपलब्ध है। 60 किमी/घंटे की रफ्तार पर इसका सॉफ्ट टॉप 15 सेकंड में बंद हो जाता है। इसका बोनट काफी लंबा है और यह सामने से काफी चौड़ी भी दिखाई देती है। इसमें पतले टेललैंप और क्वाड एग्ज़हॉस्ट फीचर भी दिया गया है जिसके चलते इसका लुक काफी दमदार लगता है। 

प्रीमियम केबिन

मर्सिडीज की दूसरी एएमजी कारों की तरह ही एसएल 55 कार में भी स्पोर्टी टच दिया गया है। इस गाड़ी में हीटिंग फंक्शन के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी एल्युमिनियम पैडल्स, टरबाइन इंस्पायर्ड एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर इंसर्ट और ऑप्शनल नप्पा सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। मर्सिडीज एसएल55 कार में 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन  मिलता है।

फीचर लिस्ट

एसएल55 रोडस्टर कार में 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,  हीटेड, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। केबिन के अंदर सेंटर पर इसमें पोर्ट्रेट स्टाइल्ड 11.9-इंच टचस्क्रीन एमबीयूएक्स पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, 1220 वाट 17-स्पीकर बरमेस्टर साउंड सिस्टम और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, सराउंड व्यू सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, आठ एयरबैग, ईएसपी और ऑप्शनल रडार-बेस्ड एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो कन्वेंशनल कार जितना अच्छा नहीं है, लेकिन इसमें कई सारे ट्रेवल बैग्स या फिर गोल्फ बैग आसानी से रखे जा सकते हैं।

पावरट्रेन

मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 रोडस्टर कार में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 476 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को महज 3.9 सेकंड में तय कर लेती है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड एमसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

इसमें मर्सिडीज 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ रियर-व्हील स्टीयरिंग और रियर लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम भी मिलता है।

कंपेरिजन

इस प्राइस पर एएमजी एसएल55 का मुकाबला पोर्श 911 कैब्रियोलेट के शुरुआती वेरिएंट्स से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज amg sl पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience