नई बीएमडब्ल्यू एम2 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 98 लाख रुपये
प्रकाशित: जून 09, 2023 11:23 am । भानु
- 323 Views
- Write a कमेंट
सेकंड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एम2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये अब तक की सबसे पावरफुल एम2 कार है जिसे पूरी तरह से इंपोर्ट कर भारत में बेचा जाएगा। ये 2 डोर, 4 सीटर स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत 98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई एम2 के बारे में पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगेः
लुक्स
2023 बीएमडब्ल्यू एम2 में दमदार स्टाइलिंग वाली हेडलाइट्स, हॉरिजॉन्टल ब्लैक स्लैट्स के साथ स्लीक ग्रिल और वेंट्स के लिए बड़े बल्जेस के साथ स्पोर्टी बंपर दिया गया है। यदि आपको हेडलाइट्स में ब्लैक स्मोक्ड इफेक्ट चाहिए तो आप एम शेडो लाइन लाइट्स भी चुन सकते हैं।


यह भी पढ़ेंः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुसार ये हैं 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 फैमिली एसयूवी कार
साइड से देखें तो इसमें स्पोर्ट्स कार जैसी लो राइडिंग स्टांस नजर आती है। बीएमडब्ल्यू ने इसमें स्पोर्टी लुकिंग वाले साइड स्कर्ट्स, फ्रंट में 19 इंच और रियर में 20 इंच के एम2 स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स और शार्प लुक वाले ओआरवीएम दिए गए हैं। जहां ब्रेक कैलिपर्स को ब्लू कलर की फिनिशिंग दी गई है तो वहीं आप इन्हें रेड शेड में भी चुन सकते हैं। दूसरी तरफ अलॉय व्हील्स को ब्लैक कलर दिया गया है। इसके अलावा एम2 में क्वाड एग्जॉस्ट, भारी भरकम बंपर पर वर्टिकल पोजिशन में एयर इनटेक्स और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक डिफ्यूजर जैसे एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः इन 10 कारों पर डालिए एक नजर जिनमें मिलते हैं दुनिया के सबसे बड़े डिस्प्ले सेटअप
अंदर से भी काफी स्पोर्टी है ये कार



एक एम मॉडल होने के नाते एम2 में एम स्पेसिफिक डीटेलिंग भी दी गई है, जिनमें कार्बन फाइबर बिट्स, एम कलर्ड हाइलाइट्स और रेड एसेंट्स शामिल है। बीएमडब्ल्यू की इस स्पोर्ट्स कार में कार्बन फाइबर बकेट्स दिए गए हैं, जिससे एम2 का कुल बॉडी वेट 11 किलोग्राम कम हो गया है।
फीचर लोडेड
एम2 में 14.9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पैडल शिफ्टर, क्रूज़ कंट्रोल, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हीटेड सीट्स और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के तहत रिवर्सिंग असिस्ट, अटेंटेटिवनेस असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स में मल्टीपल एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है इसमें
इस बीएमडब्ल्यू कार में 3 लीटर, 6 सिलेंडर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 460 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है जो रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाते हैं। इस कार में 4 ड्राइव मोड्सः एफिशिएंट, कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं।
इसके ऑटोमैटिक मॉडल को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.1 सेकंड्स का समय लगता है, वहीं मैनुअल मॉडल को इसी काम में 4.3 सेकंड्स लगते है। यदि आप एम2 का ड्राइवर पैकेज चुनते हैं तो इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 250 से 280 किलोमीटर प्रतिघंटे इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड हो जाएगी। अच्छी हैंडलिंग के लिए इसमें रियर एक्सल पर एक्टिव एम डिफ्रेंशियल स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है।
किन कारों से है मुकाबला?
इस बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स कार का भारत में तो सीधे तौर पर किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है, मगर ये पोर्श 718 केयमैन जीटीएस को कड़ी टक्कर दे सकती है। दूसरी तरफ मर्सिडीज-एएमजी ए45एस हैचबैक और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक कम पावरफुल है, मगर इनकी कीमत बीएमडब्ल्यू की इस कार के बराबर ही है और ये कारें ज्यादा प्रैक्टिकल भी हैं।