• English
  • Login / Register

भारत में 2023 में लॉन्च हुई ये 13 परफॉर्मेंस कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 27, 2023 03:32 pm । स्तुतिलैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो

  • 467 Views
  • Write a कमेंट

All Performance Cars Launched In 2023

भारत में इस साल अलग-अलग कंपनियों की काफी सारी प्रीमियम और लग्जरी कारें भारत में लॉन्च हुई। इसी के साथ 2023 में महंगी परफॉर्मेंस और स्पोर्ट्स कारें भी पेश की गई। यहां हमनें इस साल लॉन्च हुई परफॉर्मेंस कारों की लिस्ट तैयार की है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो

Lamborghini Revuelto

कीमत : 8.89 करोड़ रुपये

लैम्बॉर्गिनी की नई सुपरकार रेव्यूल्टो को भारत में इस साल के आखिर में लॉन्च किया गया। कंपनी ने इस गाड़ी को एवेंटाडोर की जगह उतारा है। रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन दिया गया है, जिसके साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर (एक आगे और दो पीछे) भी मिलती है। इसका इंजन 825 पीएस की पावर देता है, जबकि इंजन और मोटर का संयुक्त पावर आउटपुट 1015 पीएस है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को रेव्यूल्टो कार कितनी जल्दी पकड़ती है? इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

फेरारी 296 जीटीएस

Ferrari 296 GTS

कीमत : 6.24 करोड़ रुपये

फेरारी 296 जीटीएस 296 जीटीबी का कन्वर्टिबल वर्जन है जिसे इस साल लॉन्च किया गया था। 296 जीटीएस में 3-लीटर वी6 इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 830 पीएस और 740 एनएम है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी महज 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। फेरारी 296 जीटीएस की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है।

मेकलेरेन आर्टुरा

McLaren Artura

कीमत : 5.1 करोड़ रुपये

मेकलेरेन आर्टुरा एक प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार है जिसे भारत में इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी में 3-लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 680 पीएस और 720 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर पहुंचाता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है।

मासेराती एमसी20

Maserati MC20

कीमत : 3.69 करोड़ रुपये

मासेराती एमसी20 एक मिड-इंजन सुपरकार है जिसे भारत में इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसमें 3-लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन (व्हील पर इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध नहीं) के साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें लगे इंजन का पावर आउटपुट 630 पीएस और 730 एनएम है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह कार महज 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे है।

मर्सिडीज एएमजी जीटी63 एसई परफॉर्मेंस

Mercedes-Benz AMG GT 63 S E Performance

कीमत : 3.3 करोड़ रुपये

एएमजी जीटी63 एसई परफॉर्मेंस मर्सिडीज़ बेंज की अब तक की सबसे पावरफुल 4-डोर कार है। इस सुपर सेडान कार में 4-लीटर वी8 बाय-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 639 पीएस और 900 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 400 वोल्ट हाइब्रिड असिस्ट दिया गया है जो इसके पावर आउटपुट को 843 पीएस और 1470 एनएम तक बढ़ा देता है। फेरारी 296 जीटीएस की तरह ही जीटी63 एसई परफॉर्मेंस कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

लोटस एलेट्रे

Lotus Eletre

कीमत : 2.55 करोड़ रुपये से 2.99 करोड़ रुपये

लोटस ने अपनी पहली कार एलेट्रे भारत में इस साल लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी कार में 112 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ दो पावरट्रेन ऑप्शंस: 611 पीएस / 710 एनएम और 918 पीएस/985 एनएम दिए गए हैं। यह गाड़ी 611 पीएस / 710 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 600 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.9 सेकंड का समय लगता है, जबकि 918 पीएस/985 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए यह गाड़ी 490 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 2.95 सेकंड लगते हैं। लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यह लॉन्च रिपोर्ट देखें

मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर

Mercedes-AMG SL 55

कीमत : 2.35 करोड़ रुपये

इस साल मर्सिडीज ने अपनी कई परफॉर्मेंस कारें उतारी जिनमें मर्सिडीज एएमजी एसएल 55 रोडस्टर भी शामिल थी। इस गाड़ी ने 12 साल बाद फिर से भारतीय बाजार में वापसी की है। इस स्टाइलिश कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार में 4-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 476 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह कार 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है। मर्सिडीज एएमजी एसएल 55 रोडस्टर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पोर्श पैनामेरा

2024 Porsche Panamera

कीमत : 1.68 करोड़ रुपये

पोर्श ने तीसरी जनरेशन पैनामेरा को भारत में इस साल लॉन्च किया। इस गाड़ी में 2.9-लीटर वी6 ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है जो 353 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को नई पोर्श पेनामेरा कार 5.1 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 272 किलोमीटर प्रति घंटे है।

पोर्श केयेन

New Porsche Cayenne

कीमत : 1.36 करोड़ रुपये से 1.42 करोड़ रुपये

नई पोर्श पैनामेरा के अलावा भारत में इस साल नई पोर्श केयेन को भी उतारा गया। इस परफॉर्मेंस एसयूवी कार में 3-लीटर वी6 इंजन स्टैंडर्ड दिया गया है जो 348 पीएस की पावर देता है। यही इंजन इसके ई-हाइब्रिड वेरिएंट में भी दिया गया है, लेकिन इसे इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है जिसमें यह 470 पीएस की पावर जनरेट करता है। नई पोर्श केयेन कार के टॉप वेरिएंट टर्बो जीटी में 4-लीटर वी8 इंजन दिया गया है जो 659 पीएस की पावर देता है।

मर्सिडीज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट

Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet

कीमत : 1.30 करोड़ रुपये

एएमजी एसएल55 इकलौती स्पोर्ट्स कार नहीं है जिसे मर्सिडीज़ ने इस साल लॉन्च किया, बल्कि कंपनी ने 2023 के शुरुआत में मर्सिडीज़ बेंज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट को भी उतारा था। इस गाड़ी में 3-लीटर इनलाइन 6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंजन 435 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी महज 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है। मर्सिडीज़ बेंज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यह लॉन्च रिपोर्ट देखें

बीएमडब्ल्यू एम2

2023 BMW M2

कीमत : 99.90 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू ने एम2 स्पोर्ट्स कूपे कार को भारत में इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था। इस गाड़ी की कीमत 1 करोड़ रुपये है। इस 2-डोर 2+2 सीटर कार में 3-लीटर 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 460 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 4.1 सेकंड में पकड़ लेती है। बीएमडब्ल्यू एम2 कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यह लॉन्च रिपोर्ट देखें

मर्सिडीज एएमजी सी43

Mercedes-Benz C43 AMG

कीमत : 98 लाख रुपये

मर्सिडीज़ बेंज की यह चौथी स्पोर्ट्स सेडान कार है जिसे भारत में इस साल लॉन्च किया गया। मर्सिडीज़ बेंज एएमजी सी43 कार की बिक्री हाल ही में शुरू हुई है। इस गाड़ी में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 408 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है। यहां देखें इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू।

बीएमडब्ल्यू जेड4

BMW Z4

कीमत : 90.90 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू जेड4 को नया फेसलिफ्ट अपडेट इस साल मिला। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। बीएमडब्ल्यू की इस कन्वर्टिबल कार में 3-लीटर स्ट्रेट 6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 340 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

was this article helpful ?

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience