• English
  • Login / Register

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो भारत में लॉन्चः कीमत 8.89 करोड़ रुपये से शुरू, 2.5 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड

संशोधित: दिसंबर 06, 2023 05:45 pm | सोनू | लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो

  • 540 Views
  • Write a कमेंट

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो एक वी12 हाइब्रिड हाइपरकार है जिसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है

Lamborghini Revuelto

  • लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो को एवेंटाडोर की जगह उतारा गया है।

  • यह अभी तक की सबसे पावरफुल लैम्बॉर्गिनी कार है।

  • रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर वी12 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 3 मोटर हाइब्रिड सेटअप दिया गया है।

  • इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

  • इसका कंबाइंड पावर आउटपुट 1015पीएस और टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारत में लैम्बॉर्गिनी की सबसे महंगी कार है और ये अब तक सबसे पावरफुल लेम्बॉर्गिनी कार भी है। इसे एवेंटाडोर की जगह उतारा गया है। रेव्यूल्टो की कीमत 8.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इलेक्ट्रिफाइड वी12 इंजन

Lamborghini Revuelto Engine

रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन दिया गया है, जिसके साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर (एक आगे और दो पीछे) भी मिलती है। इसका इंजन 825पीएस की पावर देता है जबकि इंजन और मोटर का कंबाइंड पावर आउटपुट 1015पीएस है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। लैम्बॉर्गिनी का दावा है कि रेव्यूल्टो को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 2.5 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।

दमदार लुक

Lamborghini Revuelto Scissor Doors

रेव्यूल्टो में लैम्बॉर्गिनी की लेटेस्ट डजाइन थीम दी गई है। हालांकि इसे देखकर अभी भी आराम से पहचान सकते हैं कि ये लैम्बॉर्गिनी है। इस हाइपरकार को मॉडर्न बनाने के लिए इसमें शार्प एंगल और स्टाइलिश डोर दिए गए हैं।

पीछे की तरफ इसमें वी12 बैजिंग के साथ बड़े हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट दिए गए हैं जिनके दोनों तरफ वाई-शेप टेललैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें एक्टिव स्पॉइलर भी दिया गया है जो ड्राइव मोड के हिसाब से तीन पोजिशन पर सेट होता है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर और पांच तक दी जानी चाहिए फेम सब्सिडीः फिक्की

Lamborghini Revuelto Wheels

कुल मिलाकर कहें तो ये स्पोर्ट्स कार हर एंगल से दमदार लग रही है और साइड से देखने पर इसके एलईडी डीआरएल दिखाई दे रहे हैं। रेव्यूल्टो में नए स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ 20-इंच और पीछे 21 इंच व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके व्हील में अलग-अलग डिजाइन और फिनिश का ऑप्शन भी रखा गया है, साथ ही आप इसमें बड़े व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं।

केबिन

Lamborghini Revuelto Interior

रेव्यूल्टो के केबिन में वाई शेप डिजाइन दिया गया है जो सेंटर कंसोल को डैशबोर्ड से जोड़ता है। इसमें हेक्सागोनल शेप एसी वेंट्स दिए गए हैं जबकि सीटों पर लेदर व कोर्सा टैक्स फैब्रिक कॉम्बिनेशन वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी इंटीरियर अपहोल्स्ट्री को 70 अलग-अलग कलर ऑप्शन में कस्टमाइज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मारुति ईवीएक्स बेस्ड टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से यूरोप में उठा पर्दा, क्या भारत में लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कार?

फीचर

इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअपः 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, और 9.1-इंच पैसेंजर डिस्प्ले दी गई है। इस हाइपरकार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन चेंज और डिर्पाचर वार्निंग, और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट समेत कई फंक्शन मिलते हैं।

कंपेरिजन

भारत में लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो का मुकाबला फेरारी एसएफ90 स्ट्राडेल से रहेगा। क्या आप भारत में और हाइपरकार लॉन्च होते देखना चाहते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में अपने विचार बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience