पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: दिसंबर 11, 2023 12:05 pm । सोनू । किया सोनेट
- 429 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह अपकमिंग कार से जुड़े कई नए अपडेट मिले, वहीं कुछ कंपनियों ने नए साल से कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की
पिछले सप्ताह हमें मारुति और किया मोटर्स की अपकमिंग कारों से जुड़े कई जरूरी अपडेट मिले। इसी दौरान लैम्बॉर्गिनी ने अपनी सबसे पावरफुल हाइपरकार भारत में लॉन्च की, और टोयोटा ने यूरोप में नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया। बीते सप्ताह कई कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
फेसलिफ्ट किया सोनेट से जुड़ी नई जानकारियां आई सामने
किया मोटर्स ने फेसलिफ्ट सोनेट का नया टीजर जारी किया, जिससे इस एसयूवी से जुड़े कई नए फीचर की जानकारी सामने आई। इसके अलावा 2024 सोनेट के एडीएएस फीचर की भी जानकारी सामने आ चुकी है। कुछ डीलरशिप ने नई सोनेट की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो लॉन्च
पिछले सप्ताह लैम्बॉर्गिनी ने अपनी सबसे पावरफुल कार रेव्यूल्टो को भारत में लॉन्च किया। इस हाइब्रिड हाइपरकार में 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 1000पीएस से ज्यादा की पावर जनरेट करता है और इस हाइपरकार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 2.5 सेकंड लगते हैं।
नई सुजुकी स्विफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने
सुजुकी जापान ने नई स्विफ्ट के पावर, टॉर्क और सर्टिफाइड माइलेज की जानकारी साझा कर दी है। नई स्विफ्ट में नया 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पहले से ज्यादा माइलेज देता है। हमने नई और पुरानी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन भी किया है।
हुंडई आयोनिक 5 ने 1100 यूनिट डिलीवरी का आंकड़ा किया पार
हाल ही में हुंडई आयोनिक 5 ने 1000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था। वहीं पिछले सप्ताह हुंडई ने बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 1100वीं यूनिट की डिलीवरी दी।
फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस कलर अपडेट
फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के 1-लीटर इंजन में अब डीप ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन शामिल हो गया है। इससे पहले ये कलर इनके केवल 1.5-लीटर वेरिएंट्स में ही दिया गया था। हालांकि टाइगन और वर्टस 1-लीटर के केवल एक वेरिएंट में ही ब्लैक शेड दिया गया है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इस दिन हो सकती है लॉन्च
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। अब हमें जानकारी मिली है कि हुंडई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस दिन भारत में लॉन्च कर सकती है।
टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
टोयोटा ने अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से यूरोप में पर्दा उठा दिया है। यह टोयोटा इलेक्ट्रिक कार मारुति ईवीएक्स पर बेस्ड है, जिसमें मारुति ईवी वाले बैटरी पैक दिए जाएंगे।
2024 से महंगी होंगी कारें
मारुति, टाटा और हुंडई समेत कई कंपनियों ने 2024 में कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2024 से लागू होंगी।
इंडियन कार ऑफ द ईयर के नॉमिनेशन फाइनल
हमनें इंडियन कार ऑफ द ईयर (आईसीआईटी) अवॉर्ड 2024 के नॉमिनेशन फाइनल कर लिए हैं। इस बार लिस्ट में हर सेगमेंट की कारें शामिल हुई है, जिसमें एमजी कॉमेट ईवी से लेकर बीएमडब्ल्यू एम2 तक शामिल है। कार एक्सपर्ट की ज्यूरी में कारदेखो के अमेया दांडेकर समेत लगभग 20 सदस्य शामिल होंगे और जल्द ही विनर की घोषणा करेंगे।
टेस्टिंग मॉडल
पिछले सप्ताह हमनें दो टाटा एसयूवीः कर्व और पंच ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा। टाटा कर्व को नए सेफ्टी फीचर के साथ देखा गया तो वहीं टाटा पंच ईवी का लोअर वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान नजर आया।