• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2023 12:05 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 429 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह अपकमिंग कार से जुड़े कई नए अपडेट मिले, वहीं कुछ कंपनियों ने नए साल से कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की

पिछले सप्ताह हमें मारुति और किया मोटर्स की अपकमिंग कारों से जुड़े कई जरूरी अपडेट मिले। इसी दौरान लैम्बॉर्गिनी ने अपनी सबसे पावरफुल हाइपरकार भारत में लॉन्च की, और टोयोटा ने यूरोप में नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया। बीते सप्ताह कई कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः

फेसलिफ्ट किया सोनेट से जुड़ी नई जानकारियां आई सामने

Kia Sonet facelift

किया मोटर्स ने फेसलिफ्ट सोनेट का नया टीजर जारी किया, जिससे इस एसयूवी से जुड़े कई नए फीचर की जानकारी सामने आई। इसके अलावा 2024 सोनेट के एडीएएस फीचर की भी जानकारी सामने आ चुकी हैकुछ डीलरशिप ने नई सोनेट की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो लॉन्च

Lamborghini Revuelto

पिछले सप्ताह लैम्बॉर्गिनी ने अपनी सबसे पावरफुल कार रेव्यूल्टो को भारत में लॉन्च किया। इस हाइब्रिड हाइपरकार में 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 1000पीएस से ज्यादा की पावर जनरेट करता है और इस हाइपरकार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 2.5 सेकंड लगते हैं।

नई सुजुकी स्विफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने

2024 Suzuki Swift

सुजुकी जापान ने नई स्विफ्ट के पावर, टॉर्क और सर्टिफाइड माइलेज की जानकारी साझा कर दी है। नई स्विफ्ट में नया 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पहले से ज्यादा माइलेज देता है। हमने नई और पुरानी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन भी किया है।

हुंडई आयोनिक 5 ने 1100 यूनिट डिलीवरी का आंकड़ा किया पार

Shah Rukh Taking Delivery of Ioniq 5

हाल ही में हुंडई आयोनिक 5 ने 1000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था। वहीं पिछले सप्ताह हुंडई ने बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 1100वीं यूनिट की डिलीवरी दी

फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस कलर अपडेट

Volkswagen Virtus and Volkswagen Taigun Deep Black Pearl

फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के 1-लीटर इंजन में अब डीप ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन शामिल हो गया है। इससे पहले ये कलर इनके केवल 1.5-लीटर वेरिएंट्स में ही दिया गया था। हालांकि टाइगन और वर्टस 1-लीटर के केवल एक वेरिएंट में ही ब्लैक शेड दिया गया है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इस दिन हो सकती है लॉन्च

Hyundai Creta facelift

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। अब हमें जानकारी मिली है कि हुंडई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस दिन भारत में लॉन्च कर सकती है।

टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

Toyota Urban SUV Concept

टोयोटा ने अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से यूरोप में पर्दा उठा दिया है। यह टोयोटा इलेक्ट्रिक कार मारुति ईवीएक्स पर बेस्ड है, जिसमें मारुति ईवी वाले बैटरी पैक दिए जाएंगे।

2024 से महंगी होंगी कारें

मारुति, टाटा और हुंडई समेत कई कंपनियों ने 2024 में कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2024 से लागू होंगी।

इंडियन कार ऑफ द ईयर के नॉमिनेशन फाइनल

ICOTY 2024 Contenders

हमनें इंडियन कार ऑफ द ईयर (आईसीआईटी) अवॉर्ड 2024 के नॉमिनेशन फाइनल कर लिए हैं। इस बार लिस्ट में हर सेगमेंट की कारें शामिल हुई है, जिसमें एमजी कॉमेट ईवी से लेकर बीएमडब्ल्यू एम2 तक शामिल है। कार एक्सपर्ट की ज्यूरी में कारदेखो के अमेया दांडेकर समेत लगभग 20 सदस्य शामिल होंगे और जल्द ही विनर की घोषणा करेंगे।

टेस्टिंग मॉडल

Tata Punch EV spied

पिछले सप्ताह हमनें दो टाटा एसयूवीः कर्व और पंच ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा। टाटा कर्व को नए सेफ्टी फीचर के साथ देखा गया तो वहीं टाटा पंच ईवी का लोअर वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान नजर आया

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience