2024 किया सोनेट का नया टीजर हुआ जारीः एडीएएस और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से होगी लैस, 14 दिसंबर को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2023 01:26 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 268 Views
  • Write a कमेंट

नए टीजर से कंफर्म हुआ है कि नई सोनेट अपने सेगमेंट में हुंडई वेन्यू एन लाइन के बाद एडीएएस फीचर वाली दूसरी कार होगी

2024 Kia Sonet LED tail lamps

  • फेसलिफ्ट सोनेट के नए टीजर में सेल्टोस जैसी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आई है।

  • एक्सटीरियर में अपडेट के तौर पर नए फॉग लैंप्स, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

  • केबिन में नई अपहोल्स्ट्री और नया क्लाइमेट कंट्रोल पेनल दिया जा सकता है।

  • इसमें पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे।

  • इसमें पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे।

  • इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

नई किआ सोनेट से पर्दा उठने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में कंपनी इस को सुर्खियों में रखने के लिए लगातार इसके टीजर जारी कर रही है। हाल ही में इसका नया टीजर जारी हुआ है जिससे नई सोनेट कार से जुड़ी कई और अहम जानकारियां सामने आई है।

क्या नई जानकारी आई सामने?

2024 Kia Sonet digital instrument cluster

फेसलिफ्ट सोनेट के नए टीजर में इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ‘कोलिशन वार्निंग’ और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) फंक्शन दिखाई दे रहा है, जिससे कंफर्म होता है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा। यह इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू एन लाइन के बाद दूसरी कार होगी जिसमें एडीएएस फीचर दिया जाएगा।

इसके अलावा पहले जारी हुए टीजर से पता चला था कि इसमें सेल्टोस जैसी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। नई सोनेट में पीछे की तरफ नया कनेक्टेड एलईडी टेललैंप सेटअप दिया जाएगा।

2024 Kia Sonet

पहले वाले टीजर के अनुसार के अनुसार 2024 सोनेट में अपडेट के तौर पर नई ग्रिल, लंबी फैंग शेप एलईडी डीआरएल, नए फॉग लैंप्स और नए अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे।

संभावित केबिन अपडेट

किया सोनेट न्यू मॉडल के केबिन में पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा, हालांकि इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।

2024 Kia Sonet 10.25-inch touchscreen
2024 Kia Sonet ORVM-mounted camera suggesting a 360-degree setup

इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में पहले की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर देना जारी रखेगी।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडीएएस के अलावा छह एयरबैग (अब स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

इंजन

सोनेट कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस एसयूवी में पहले वाले पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे जो कुछ प्रकार हैंः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड आईएमटी/ 6-स्पीड एटी

हालांकि कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि किआ इसमें डीजल इंजन के साथ आईएमटी की जगह रेगुलर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे सकती है। यह बात वास्तव में सच होती है या नहीं, ये जानने के लिए हमें इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

नई किआ सोनेट को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sumeet v shah
Dec 6, 2023, 6:26:54 PM

Too good Rohit shah

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience