क्या नई सुजुकी स्विफ्ट अपने पुराने मॉडल और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से देगी ज्यादा माइलेज और पावर आउटपुट, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 07, 2023 07:15 pm । भानुमारुति स्विफ्ट 2024

  • 649 Views
  • Write a कमेंट

New-gen Suzuki Swift, Maruti Swift, Hyundai Grand i10 Nios

ग्लोबल डेब्यू के कुछ हफ्ते के बाद जापान में लॉन्च होने जा रही न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट के पावर, टॉर्क और सर्टिफाइड माइलेज की जानकारी सामने आई है। इसमें नया 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है और इसमें हाइब्रिड और पेट्रोल पावरट्रेन के ऑप्शंस भी रखे गए हैं। न्यू जनरेशन स्विफ्ट को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा स्विफ्ट के इंडियन वर्जन और न्यू जनरेशन स्विफ्ट एवं हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के स्पेसिफिकेशन पर डालिए एक नजर:

स्पेसिफिकेशन

न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट (जापानी वर्जन)

मारुति स्विफ्ट इंडियन वर्जन

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

 

1.2-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

90 पीएस (पेट्रोल) / 77.49 पीएस (सीएनजी)

83 पीएस (पेट्रोल) / 69 पीएस (सीएनजी)

टॉर्क

108 एनएम

113 एनएम (पेट्रोल) / 98.5 एनएम (सीएनजी)

114 एनएम (पेट्रोल) / 95.2 एनएम (सीएनजी)

ट्रांसमिशन

5-मैनुअल / सीवीटी

5-मैनुअल / 5-एएमटी

5-मैनुअल / 5-एएमटी

माइलेज

24.5 किलोमीटर प्रति लीटर (माइल्ड हाइब्रिड) / 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर (रेगुलर पेट्रोल) (डब्ल्यूएलटीपी क्लेम)

22.38 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल) /  22.56 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) / 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (सीएनजी)

उपलब्ध नहीं

नोट: न्यू जनरेशन स्विफ्ट का स्पेसिफिकेशन इसके जापानी मॉडल का है और इसके इंडियन मॉडल का स्पेसिफिकेशन अलग होगा। 

2024 Suzuki Swift

  • न्यू जनरेशन स्विफ्ट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो मारुति स्विफ्ट के इंडिया मॉडल से 8 पीएस कम पावर और 5 एनएम कम टॉर्क देता है। हालांकि स्विफ्ट के इन दोनों वर्जन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, लेकिन इसके जापानी वर्जन में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और इंडियन वर्जन में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट में फिर से मिलेगा डीजल-मैनुअल का ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

  • दूसरी तरफ ग्रैंड आई10 निओस में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो मारुति स्विफ्ट के इंडियन वर्जन से कम पावरफुल है। हालांकि, स्विफ्ट के इंडियन मॉडल की तरह ग्रैंड आई10 निओस में भी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए है।

यह भी पढ़ें: मारुति ईवीएक्स बेस्ड टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से यूरोप में उठा पर्दा, क्या भारत में लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कार?

Hyundai Grand i10 Nios

  • मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। दूसरी तरफ स्विफ्ट के जापानी वर्जन मेंं सीएनजी का ऑप्शन नहीं दिया गया है, मगर इसमें दिए गए नए 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन के साथ 12 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। 
  • इसके अलावा जापान में स्विफ्ट के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि ये सेटअप भारत में मुश्किल ही दिया जाएगा। 

2024 Suzuki Swift

  • भारत में उपलब्ध स्विफ्ट और निओस के मुकाबले स्विफ्ट के जापानी मॉडल में ऑल व्हील ड्राइवट्रेन भी दिया गया है जो भारत में नहीं दिया जाएगा। 
  • फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें न्यू जनरेशन स्विफ्ट इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। ये अंतर इसमें दिए गए 3 सिलेंडर इंजन और माइल्ड हाइब्रिड सेटअप की वजह से है। 

कीमत और मुकाबला

भारत में न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को अप्रैल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके डिजाइन में काफी बदलाव नजर आएंगे और इसका केबिन भी अपडेटेड नजर आएगा और नए फीचर्स भी मिलेंगे। मारुति स्विफ्ट कार के मौजूदा मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये के बीच है, वहीं हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार की कीमत 5.84 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये के बीच है। 

कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है।

और पढ़ें: मारुति स्विफ्ट एएमटी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2024

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience