• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट में फिर से मिलेगा डीजल-मैनुअल का ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 07, 2023 04:22 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 362 Views
  • Write a कमेंट

डीजल मैनुअल ऑप्शन के अलावा इसमें आईएमटी और एटी का विकल्प भी रखा जाएगा

2024 Kia Sonet to get diesel-manual option

  • भारत में नई किया सोनेट से 14 दिसंबर को पर्दा उठेगा।

  • लीक हुई जानकारी के अनुसार सोनेट के डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

  • फेसलिफ्ट सोनेट में डीजल इंजन के साथ पहले की तरह 6-स्पीड आईएमटी का ऑप्शन भी मिलना जारी रहेगा।

  • यह पहले वाले 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में मिलेगी।

  • इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे नए फीचर दिए जाएंगे।

  • यह 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किया सोनेट को भारत में लॉन्च हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है और जल्द ही इस कार को पहला बड़ा अपडेट मिलने वाला है। कंपनी नई किआ सोनेट के कई टीजर जारी कर चुकी है, जिससे इसके कुछ फीचर की जानकारी भी कंफर्म हो चुकी है। अब इससे जुड़ी कुछ रिपोर्ट लीक हुई है जिनमें कहा गया है कि 2024 सोनेट में कंपनी फिर से डीजल-मैनुअल पावरट्रेन का ऑप्शन शामिल करेगी।

ज्यादा डिमांड के चलते फिर से वापसी

किया मोटर्स ने 2023 की शुरुआत में सोनेट का डीजल-मैनुअल वर्जन बंद कर दिया था और इसकी जगह इसमें आईएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन शामिल कर दिया था। हालांकि अब लग रहा है कि आईएमटी की कम डिमांड के चलते कंपनी फिर से डीजल-मैनुअल का ऑप्शन शामिल करने जा रही है। सोनेट अपने सेगमेंट में उन चुनिंदा कारों में से एक है जिसमें डीजल इंजन दिया गया है। इस सेगमेंट की हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 में भी यह पावरट्रेन दिया गया है।

आगे क्या?

Kia Seltos
Kia Carens

जैसा कि हम जानते हैं किआ ने अपने अन्य मॉडल जैसे किया सेल्टोस और किया कैरेंस में भी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरॉक्स का ऑप्शन देना बंद कर दिया था। अब हमारा मानना है कि जल्द ही यह डीजल-मैनुअल कॉम्बिनेशन इन कारों में भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

इंजन स्पेसिफिकेशन

नई सोनेट में पहले वाले ही इंजन ऑप्शन मिलेंगे और इनकी परफॉर्मेंस में भी बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। यहां देखिए इनकी टेक्निकल डिटेल्सः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी (नया), 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी

वेरिएंट वाइज इंजन और  ट्रांसमिशन

लीक हुई जानकारी के अनुसार 2024 किया सोनेट के टेकलाइन वेरिएंट में डीजल-मैनुअल ऑप्शन दिया जाएगा, जबकि आईएमटी का ऑप्शन केवल दो वेरिएंट में मिलेगा। हालांकि टॉप जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट्स में केवल डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन मिलेगा।

वेरिएंट

एचटीई

एचटीके

एचटीके+

एचटीएक्स

एचटीएक्स+

जीटीएक्स+

एक्स-लाइन

1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड एमटी

1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड आईएमटी

1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड एटी

2023 किया सोनेट फीचर

2024 Kia Sonet 10.25-inch touchscreen

इसके दो ऑफिशियल टीजर अब तक जारी हो चुके हैं, जिससे कंफर्म हो गया है कि इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (सेल्टोस वाली) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें पहले की तरह सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

2024 Kia Sonet with ADAS

पैसेंजर सुरक्षा के लिए नई सोनेट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जाएंगे।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

2024 Kia Sonet rear

नई किया सोनेट को भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसके प्रोडक्शन मॉडल से 14 दिसंबर 2023 को पर्दा उठेगा। नई सोनेट कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience