• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, क्या ये है इसका लोअर वेरिएंट?

प्रकाशित: दिसंबर 07, 2023 02:37 pm । भानुटाटा पंच ईवी

  • 419 Views
  • Write a कमेंट

Tata Punch EV spied

  • पंच ईवी हो सकती है टाटा की अगली इलेक्ट्रिक कार

  • नेक्सन जैसी स्प्लिट हेडलाइट्स के साथ टर्न इंडिकेटर का काम करने वाले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स नजर आएंगे इसमें

  • 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बैटरी रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स का फीचर दिया जाएगा इसमें

  • दो तरह के बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं इसमें और 500 किलोमीटर हो सकती है इसकी रेंज

  • 2024 की शुरूआत तक हो सकती है लॉन्च और 12 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है शुरूआती कीमत

टाटा पंच ईवी लॉन्च होने के बेहद करीब है और इसके कई बार स्पॉय शॉट्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। स्पॉट किए गए इसके टेस्ट मॉडल को काफी फीचर्स के साथ देखा गया है, मगर इस बार शायद इसका लोअर वेरिएंट स्पॉट किया गया है।

क्या कुछ नजर आया सामने

Tata Punch EV cabin spied

लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो ये इसका लोअर वेरिएंट हो सकता है, क्योंकि इसमें अलॉय व्हील्स और फ्री फ्लोटिंग टचस्क्रीन नजर नहीं आ रही है जो कि पिछली बार सामने आई तस्वीरों में देखी गई है।

Tata Punch EV front spied
Tata Punch EV turn indicator spied

हालांकि इसमें नई नेक्सन की तरह एलईडी डीआरएल ​दी गई है जो टर्न इंडिकेटर का भी काम करेगी और इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप भी दिया गया है। इससे पहले स्पॉट किए गए मॉडल में रियर डिस्क ब्रेक, नई ग्रिल और नई एयर डैम हाउसिंग भी दी गई थी।

केबिन और फीचर अपडेट

Tata Punch EV paddle shifter spied

नई टाटा पंच ईवी में 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा जिसके साथ इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो और बैटरी लेवल रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां

इसके अलावा पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

पंच ईवी में दो तरह के बैटरी पैक दिए जा सकते हैं और टाटा का कहना है कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर की जानकारी तो सामने नहीं आई है, मगर इसका पावर आउटपुट 75 पीएस से लेकर 100 पीएस तक हो सकता है।

यह भी देखें: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर और पांच सालों तक दी जानी चाहिए फेम सब्सिडीः फिक्की

कब तक होगी लॉन्च?

Tata Punch EV rear spied

टाटा पंच ईवी 2024 के शुरूआत तक लॉन्च की जा सकती है और इसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। यह गाड़ी टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगी।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience