साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां
प्रकाशित: नवंबर 27, 2023 06:17 pm । स्तुति
- 260 Views
- Write a कमेंट
नया घर खरीदने के बाद कार खरीदना दूसरा सबसे महत्वपूर्ण निवेश माना जाता है। कार खरीदते समय सही अवसर की तलाश करना लोगों के लिए काफी स्वाभाविक है। अकसर लोग दीवाली और फेस्टिव सीजन के मौके पर कार को घर लाते हैं, लेकिन लोगों के मन में एक सवाल और उठता है वो यह है कि क्या गाड़ी को साल के अंत में खरीदा जाना चाहिए? इसी सवाल का जवाब हम आपको इस स्टोरी के जरिए देंगे। यहां हमने साल के आखिर में कार खरीदने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:
सबसे पहले नजर डालते हैं फायदों पर:
बड़े डिस्काउंट ऑफर
अकसर लोग साल के आखिर में नई कार खरीदना इस लिए पसंद करते हैं, क्योंकि इस दौरान उन्हें कारों पर अच्छे-खासे डिस्काउंट ऑफर्स मिलते हैं। नए साल के शुरुआत में आने वाले नए स्टॉक के लिए जगह बनाने के लिए कार कंपनियां और डीलर्स मौजूदा वर्ष की इन्वेंट्री को खाली करने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश करती है। हैवी डिस्काउंट ऑफर्स मिलने के चलते ग्राहकों को कार का टॉप वेरिएंट या फिर सेगमेंट से ऊपर वाला मॉडल चुनने का मौका भी मिलता है।
कम वेटिंग पीरियड और कम प्राइस
कार कंपनियां अकसर नए साल की शुरुआत होते ही प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने और नए मॉडल्स में कुछ बदलाव करने जैसे फैक्टर्स को लेकर अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा देती हैं। साल के अंत में गाड़ी खरीदने से आप ज्यादा पैसे खर्च करने से बच सकते हैं। यदि आप साल के आखिर में कोई नई कार खरीदते हैं तो संभावना यह भी रहती है कि आप लंबे वेटिंग पीरियड से बचे रहेंगे।
एडिशनल बेनिफिट
साल के आखिर में कार खरीदने का एक और फायदा यह भी रहता है कि इस दौरान अधिकतर डीलर अपने मौजूदा स्टॉक को क्लियर करने में जुटे होते हैं, जिसके लिए वह अलग-अलग मॉडल्स पर कई एडिशनल डील्स और ऑफर्स देते हैं। ऐसे में आप वारंटी और सर्विस पैकेज, फ्री एसेसरीज और इंश्योरेंस समेत कई सारे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स प्राप्त कर सकते हैं।
नुकसान
कम रीसेल वैल्यू
साल के आखिर में खरीदी गई कार को नया साल शुरू होने पर एक वर्ष पुरानी कार ही माना जाता है, भले ही वह केवल कुछ दिन या सप्ताह पुरानी हो। ऐसा इसलिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन की तारीख रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर मौजूद होती है। उदाहरण के तौर पर दिसंबर में खरीदी गई कार अगले वर्ष एक साल पुरानी मानी जाएगी, जबकि वही कार जनवरी में खरीदी जाए तो वह नई होती है। इससे बेचने के वक्त कार की वैल्यू प्रभावित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मारुति 2031 तक लॉन्च करेगी 5 नई आईसीई पावर्ड कार
सीमित स्टॉक
साल के आखिर में गाड़ी खरीदने का एक और नुकसान यह है कि इस समय तक अधिकतर कार कंपनियां डीलर्स तक नया स्टॉक पहुंचना कम कर देती है। ऐसे में ग्राहक उपलब्धता की कमी के कारण अपना पसंदीदा वेरिएंट, इंजन और कलर ऑप्शन नहीं चुन पाते हैं। आपके पास कार खरीदने के लिए ज्यादा चॉइस नहीं बचती है, जिसके चलते आपको अगले साल का इंतजार करना पड़ सकता है यानी की आपको गाड़ी बिना डिस्काउंट ऑफर्स और ज्यादा प्राइस पर खरीदनी पड़ सकती है।
साल के अंत में नई कार खरीदने के ये कुछ फायदे और नुकसान हैं। क्या आप अभी या बाद में कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग रहे हैं, यदि हां तो कौन सी? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
यह भी पढ़ें: टेस्ला की भारत में कब तक होगी एंट्री? जानिए इससे जुड़े हर सवाल के जवाब