नई किआ सोनेट की बुकिंग कुछ डीलरशिप पर हुई शुरू
संशोधित: दिसंबर 04, 2023 05:40 pm | सोनू | किया सोनेट
- 272 Views
- Write a कमेंट
नई किआ सोनेट से 14 दिसबंर को पर्दा उठेगा और इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा
-
किआ ने सोनेट कार को 2020 में भारत में लॉन्च किया था और अब पहली बार इसे बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।
-
इसमें नई ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
-
केबिन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
-
इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 स्टैंडर्ड एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
यह पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी।
-
इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
नई किआ सोनेट से भारत में 14 दिसंबर को पर्दा उठने जा रहा है। किआ ने हाल ही में एक टीजर वीडियो से इस नई एसयूवी की झलक दिखाई है और इसके जल्द डेब्यू की बात कंफर्म की है। अब कुछ डीलरशिप ने नई सोनेट की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। यहां देखिए इस कार से जुड़ी अब तक कौनसी जानकारी आ चुकी है सामनेः
इंजन और ट्रांसमिशन
2024 किआ सोनेट के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। इसमें पहले वाले ही इंजन ऑप्शन मिलना जारी रह सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड आईएमटी/ 6-स्पीड एटी |
कुछ रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि किआ मोटर इसमें डीजल इंजन के साथ आईएमटी की जगह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे सकती है। अगर आप डीजल-मैनुअल पावरट्रेन वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको नई सोनेट के लॉन्च होने तक इंतजार करने का सुझाव देंगे।
नया लुक
किआ नई सोनेट के एक्सटीरियर डिजाइन में कई अपडेट करेगी जिससे ये पहले से ज्यादा शार्प नजर आएगी। इसमें लंबी फैंग-शेप एलईडी डीआरएल, नई ग्रिल और नई जगह पोजिशन एलईडी फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें बदलाव के तौर पर नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स भी नजर आएंगे।
केबिन में क्या होगा अलग?
हमारा मानना है कि 2024 किआ सोनेट में नई सीट अपहोल्स्ट्री और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जा सकता है। हाल ही में जारी हुए टीजर से यह भी पता चला है कि इसमें पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलना जारी रहेगा।
फीचर लिस्ट
नई सोनेट गाड़ी में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (नई सेल्टोस वाली), और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
The Wild. Reborn.
— Kia India (@KiaInd) December 1, 2023
Coming soon!
New Sonet world premiere - December 14th at 12 noon. Join in!
Set a reminder now.#Kia #KiaIndia #KiaSonet #Sonet #NewSonet #TheWildReborn #WildByDesign #Wild #TheNextFromKia #MovementThatInspires
यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
नई किआ सोनेट कार को भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।
यह भी देखेंः किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस