• English
  • Login / Register

मर्सिडीज बेंज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट भारत में लॉन्च, कीमत 1.3 करोड़ रुपये

प्रकाशित: जनवरी 06, 2023 03:22 pm । स्तुतिमर्सिडीज एएमजी ई 53 53 कैब्रियोलेट

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज बेंज एएमजी ई53 कन्वर्टिबल कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को  महज 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet

  • भारत में फुली इम्पोर्टेड मर्सिडीज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट की प्राइस 1.3 करोड़ रुपये रखी गई है।
  • इसमें 3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 435 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • यह कन्वर्टिबल कार 2-डोर ई-क्लास कूपे पर बेस्ड है।
  • इसमें 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, अडेप्टिव स्पोर्ट सस्पेंशन और एएमजी-एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग और एग्जहॉस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

मर्सिडीज बेंज ने एएमजी ई53 कैब्रियोलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस कार को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और यहां इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एक परफॉर्मेंस फोकस्ड कन्वर्टिबल सेडान कार है।

Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet

एएमजी ई53 कैब्रियोलेट 2-डोर ई-क्लास कूपे पर बेस्ड है जो भारत में फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसमें अकॉस्टिक ऑल-सीजन सॉफ्ट टॉप दिया गया है जिसे हटाने पर एकदम शानदार एम्बिएंस मिलता है। यदि आप इसके टॉप को नीचे की तरफ करना चाहते हैं तो इसके लिए इसमें एयरकैप भी दी गई है जो कि रिट्रेक्टेबल विंड डिफ्लेक्टर है जिससे केबिन में विंड नॉइस नहीं आती है। एयरकैप दिए होने के चलते आप इसकी दोनों रियर सीटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मर्सिडीज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट में 3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 435 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क करता है। इसमें ई-बूस्ट फीचर भी दिया गया है जिसके चलते इसमें 22 पीएस की अतिरिक्त पावर और 250 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क मिलता है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को महज 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।

यह भी पढ़ें: 2022 में लॉन्च हुई सभी इलेक्ट्रिक कारों पर डालें एक नज़र

Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet

इस गाड़ी में मर्सिडीज 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो रियर व्हील्स पर 100 फीसदी पावर पहुंचाता है। इसके अलावा इसमें कई सारे परफॉर्मेंस एन्हेन्सिंग फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें एएमजी अडेप्टिव स्पोर्ट सस्पेंशन, 3-स्टेज ईएसपी, डायनामिक कॉर्नरिंग असिस्ट, एएमजी ब्रेकिंग सिस्टम और एएमजी स्पोर्ट एग्जहॉस्ट सिस्टम शामिल हैं।

इस कन्वर्टिबल कार में पावर्ड फ्रंट स्पोर्ट सीट्स, एयरस्कार्फ नेक लेवल हीटिंग सिस्टम, 64-कलर एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच डिस्प्ले और बरमेस्टर साउंड सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग्स, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और पार्किंग असिस्ट मिलते हैं।

Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज जीएलबी और ईक्यूबी एसयूवी भारत में लॉन्च

भारत में इस प्राइस रेंज में कोई परफॉर्मेंस कन्वर्टिबल कार मौजूद नहीं है। हालांकि, हमें यह जानकर ख़ुशी हुई कि मर्सिडीज ने कम से कम एक नई कन्वर्टिबल कार यहां उतारी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मर्सिडीज एएमजी ई 53 53 कैब्रियोलेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience