• English
  • Login / Register

2022 में लॉन्च हुई सभी इलेक्ट्रिक कारों पर डालें एक नज़र

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2022 05:45 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023

  • 860 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में भारत की सबसे सस्ती से लेकर सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। 

Check Out All The Electric Cars Launched In 2022

भारत की कार कंपनियों ने इस साल कई सारे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च किया जिनमें से तीन मॉडल्स टाटा कंपनी के रहे। इस लिस्ट में सस्ती से लेकर महंगी ईवी कारों को शामिल किया गया है। 2022 में कई ईवी कारें ऐसी भी रहीं जिनसे साल के आखिरी महीनों में पर्दा उठा है और जिनकी कीमतें फिलहाल सामने आनी बाकी हैं। इस लिस्ट में हमनें अपकमिंग ईवी कारों को शामिल नहीं किया है। 2022 में कौनसी ईवी कारें हुई लॉन्च, इसके बारे में हम जानेंगे यहां :-

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 

Tata Nexon EV Max

लॉन्च  

 11 मई 

प्राइस 

18.34 लाख रुपए से 20.04 लाख रुपए

बैटरी पैक 

40.5 केडब्ल्यूएच 

पावर 

143 पीएस 

टॉर्क 

250 एनएम 

0-100 किमी/घंटे 

9 सेकंड (दावाकृत)

रेंज 

437 किमी (एआरएआई)

  • नेक्सन ईवी मैक्स नेक्सन ईवी प्राइम का लॉन्ग-रेंज वर्जन है। 

  • इस गाड़ी में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर है। 

  • यह इलेक्ट्रिक कार तीन चार्जिंग ऑप्शंस 3.3 किलोवाट, 7.2 किलोवाट और 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के साथ आती है। इन सभी चार्जर के जरिए यह गाड़ी 0 से 80 परसेंट क्रमशः 15 घंटे, 6 घंटे और 56 मिनट में चार्ज हो जाती है।  

किया ईवी6 

Kia EV6

लॉन्च डेट 

2 जून

 प्राइस 

59.95 लाख रुपए से 64.95 लाख रुपए 

बैटरी पैक 

77.4 केडब्ल्यूएच 

ड्राइवट्रेन 

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव 

पावर

229 पीएस 

325 पीएस

टॉर्क 

350 एनएम 

605 एनएम 

0-100 किमी/घंटे 

5.2 सेकंड (दावाकृत)

रेंज 

708 किमी (एआरएआई)

  • किया ईवी6 में रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शंस मिलते हैं। 

  • इन दोनों ही वेरिएंट्स में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 708 किलोमीटर तक की है। 

  • यह इलेक्ट्रिक कार तीन चार्जिंग ऑप्शंस होम चार्जर, 50 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर और 350 किलोवाट फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है। इन चार्जर के जरिये यह गाड़ी 10 से 80 चार्ज होने में क्रमशः 36 घंटे, 73 मिनट और 18 मिनट का समय लेती है।  

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 

Volvo XC40 Recharge

लॉन्च डेट 

26 जुलाई 

प्राइस 

56.90 लाख रुपए 

बैटरी पैक 

78 केडब्ल्यूएच 

पावर 

408 पीएस 

टॉर्क 

660 एनएम 

0-100 किमी/घंटे 

4.9 सेकंड  (दावाकृत)

रेंज

418km (डब्ल्यूएलटीपी)

  • वोल्वो ने एक्ससी40 रिचार्ज ईवी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस साल ही एंट्री ली है।

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 660 एनएम है। 

  • डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 418 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। 

  • 11 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो डीसी फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शंस 50 किलोवाट और 150 किलोवाट भी मिलते हैं जिनका चार्जिंग टाइम क्रमशः 2.5 घंटे और 40 मिनट है।  

टाटा टियागो ईवी 

Tata Tiago EV

लॉन्च डेट 

28 सितंबर

प्राइस 

8.49 लाख रुपए से 11.79 लाख रुपए

बैटरी पैक 

19.2 केडब्ल्यूएच 

24 केडब्ल्यूएच 

पावर 

61 पीएस 

75 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

114 एनएम 

0-60 किमी/घंटे 

6.2 सेकंड (दावाकृत)

5.7 सेकंड (दावाकृत)

रेंज (एमआईडीसी)

250 किलोमीटर 

315 किलोमीटर 

  • टियागो ईवी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी प्राइस 8.49 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।  

  • इस गाड़ी के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं। एमआईडीसी के अनुसार यह गाड़ी 315 किलोमीटर (अनुमानित) तक की रेंज तय करने में सक्षम है।

  • टाटा टियागो ईवी कार में चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर - 6.9 घंटे (19.2 केडब्ल्यूएच), 8.7 घंटे (24 केडब्ल्यूएच) ; 3.3 केडब्ल्यू एसी चार्जर - 5.1 घंटे (19.2 केडब्ल्यूएच), 6.4 घंटे (24 केडब्ल्यूएच) ;  7.2 किलोवाट एसी चार्जर - 2.6 घंटे (19.2 केडब्ल्यूएच), 3.6 घंटे (24 केडब्ल्यूएच) और  डीसी फास्ट चार्जर - 57 मिनट 

मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक

Mercedes-Benz EQS

लॉन्च डेट 

30 सितंबर 

प्राइस 

1.55 करोड़ रुपए 

बैटरी पैक 

107.8 केडब्ल्यूएच 

पावर 

523 पीएस 

टॉर्क 

855 एनएम 

0-100 किमी/घंटे 

4.3 सेकंड (दावाकृत)

रेंज 

857 किमी (एआरएआई)

  • मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस में नया एंट्री लेवल 580 4मैटिक वेरिएंट इस साल ही शामिल हुआ है।  

  • ईक्यूएस 580 ईवी में 107.8 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप (523 पीएस/855 एनएम) दिया गया है। 

  • इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 857 किलोमीटर है जो भारत में सबसे ज्यादा है। 

  • मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस 580 कार 200 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 10 से 80 परसेंट 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। 22 किलोवाट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है, जबकि 11 किलोवाट चार्जर के जरिए यह 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।  

बीवाईडी एटो 3 

BYD Atto 3

लॉन्च डेट 

 14 नवंबर 

प्राइस 

 34 लाख रुपए 

बैटरी पैक 

60.48 केडब्ल्यूएच 

पावर 

204 पीएस 

टॉर्क 

310 एनएम 

0-100 किमी/घंटे 

7.3 सेकंड (दावाकृत)

रेंज

521 किमी (एआरएआई)

  • बीवाईडी एटो3 ईवी में 60.48 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। 

  • यह इलेक्ट्रिक कार तीन चार्जिंग ऑप्शंस 3 किलोवाट एसी पोर्टेबल चार्जर, 7 किलोवाट एसी चार्जर और 80 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसे 7 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए चार्ज होने में लगभग 10 घंटे का समय लगता है, जबकि 80 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए यह 0 से 80 परसेंट 50 मिनट में चार्ज हो जाती है।  

अपडेटेड टाटा टिगॉर ईवी 

Tata Tigor EV

लॉन्च डेट 

23 नवंबर 

प्राइस 

12.49 लाख रुपए से 13.75 लाख रुपए 

बैटरी पैक 

26 केडब्ल्यूएच 

पावर 

75 पीएस 

टॉर्क 

170 एनएम 

0-60 किमी/घंटे 

5.7 सेकंड (दावाकृत)

रेंज 

315 किलोमीटर (एआरएआई)

  • टाटा ने अपडेटेड टिगॉर ईवी को हाल ही में लॉन्च किया है। इस गाड़ी की रेंज 306 किलोमीटर से बढ़ कर 315 किलोमीटर हो गई है। 

  • इसमें 26 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी गई है जो 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 

  • इस इलेक्ट्रिक कार में दो चार्जिंग ऑप्शंस स्टैंडर्ड वॉल चार्जर और 25 किलोवाट डीसी चार्जर मिलते हैं। यह गाड़ी स्टैंडर्ड वॉल चार्जर के जरिये 0 से 80 परसेंट 8.5 घंटों में चार्ज हो जाती है, जबकि 25 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए चार्ज होने में इसे एक घंटे का समय लगता है। 

मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूबी 

Mercedes-Benz EQB

  • ईक्यूबी मर्सिडीज़ बेंज जीएलबी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है। 

  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 66.5 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप (228 पीएस/390 एनएम) दिया गया है।  

  • 100 किलोवाट फास्ट चार्जर के जरिये इसकी बैटरी को 0 से 80 परसेंट चार्ज होने में 32 मिनट लगते हैं। 

ये सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इस साल लॉन्च हुए हैं। अब एमजी एयर ईवी और हुंडई आयोनिक 5 जैसी नई ईवी कारें भी ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान देखने को मिलेंगी। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी400, टाटा पंच ईवी और सिट्रोएन ईसी3 को इन कारों की लॉन्चिंग के बाद पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई शोकेस कर सकती है ये कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience