ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई शोकेस कर सकती है ये कारें
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2022 10:20 am । भानु । हुंडई आयनिक
- 509 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2023 शुरू होने की घड़ियां नजदीक हैं और कार मैन्युफैक्चरर्स अपनी ओर से शोकेस किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर हल्के फुल्के इशारे देने शुरू कर दिए हैं। हुंडई 2023 में कुछ नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं जिनमें से कुछ को वो एक्सपो में भी शोकेस करेगी। हुंडई की ओर से शोकेस की जाने वाली इन कारों की डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:
हुंडई आयोनिक 5 ईवी
आयोनिक 5 के इंडियन मॉडल को 5 दिसंबर के दिन शोकेस किया गया था और अब हमारा मानना है कि इसकी कीमत से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया जा सकता है। आम लोगों के लिए भी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को डिस्प्ले किया जाएगा। इसे सिंगल फुल लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 631 किलोमीटर की एआरएआई-क्लेम्ड रेंज के साथ 72.6 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है। आयोनिक 5 काफी फीचर लोडेड कार है जिसमें अच्छी सेफ्टी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी हुआ है।
हुंडई आयोनिक 6 ईवी
आयोनिक 5 के ई जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनी आयोनिक 6 की भी झलक हमें इस इवेंट के दौरान नजर आ सकती है। ये इलेक्ट्रिक सेडान एक 4 डोर कूपे स्टाइल्ड मॉडल है जो स्ट्रीमलाइनर्स से इंस्पायर्ड है। इसमें 77 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है और इसकी रेंज 515 किलोमीटर बताई गई है। साथ ही इसमें ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव के ऑप्शन भी दिए गए हैं।
हुंडई नेक्सो एफसीईवी
इस एसयूवी का इंतजार इसलिए भी खास है क्योंकि ये वैकल्पिक फ्यूल से चलेगी। हुंंडई पिछली बार आयोजित हुए एक्सपो में इसे शोकेस कर चुकी है और एकबार फिर से इसे डिस्प्ले किया जाएगा। ये एक हाइड्रोजन पावर्ड एसयूवी है मोटर में इलेक्ट्रिसिटी को जनरेट करने के लिए फ्यूल सेल के इस्तेमाल से चलती है। ये टेक्नोलॉजी किसी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने से भी ज्यादा तेज है। हुंडई मोटर्स ऑटो एक्सपो के दौरान नेक्सो की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी भी दे सकती है।