इन 10 कारों पर डालिए एक नजर जिनमें मिलते हैं दुनिया के सबसे बड़े डिस्प्ले सेटअप

प्रकाशित: मई 29, 2023 07:36 pm । भानु

  • 398 Views
  • Write a कमेंट

दुनियाभर में ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी लगातार विकसित हो रही है और अब कार महज ट्रांसपोर्टेशन का साधन ना होकर एक चलता-फिरता सपनों का आशियाना बनने लग गई है। इसमें आपको नए इनोवेशन के साथ ही डिजिटल इंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस भी मिल जाएगा। इन दिनों कार डिस्प्ले की बढ़ती साइज में सबसे बड़ा बदलाव देखा जा रहा है जिसमें सेंट्रल टचस्क्रीन यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों शामिल है।

ये बड़े डिस्प्ले फंक्शनैलिटी और मनोरंजन का एक अच्छा-ख़ासा फ्यूज़न पेश कर रहे हैं। आकर्षक विज़ुअल एक्सपीरिएंस से लेकर दमदार इंटरफेस तक, कैसे दुनियाभर की ऑटोमोटिव कंपनियां अपनी कारों में बड़ी स्क्रीन के साथ ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को कर रही है बेहतर, जानेंगे आगे:

मर्सिडीज ईक्यूएस (56 इंच)

Mercedes-Benz EQS MBUX Display

इस फ्लैगशिप लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस में 56-इंच की हाइपरस्क्रीन लगी हुई है जो पूरे डैशबोर्ड पर फैली हुई है। इस गाड़ी में एक ही ग्लास सरफेस पर तीन डिस्प्ले: 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच पैसेंजर साइड टचस्क्रीन और 17.7-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन मिलते हैं। इसका ड्राइवर डिस्प्ले स्पीड, नेविगेशन और ड्राइविंग से जुड़ी कई जानकारी देता है, जबकि पैसेंजर डिस्प्ले मीडिया, नेविगेशन और कई दूसरी जानकारियां देता है। इसकी सेंट्रल टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल और कई दूसरे व्हीकल फंक्शन को ऑपरेट करने के काम आती है।

एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन ने प्रीमियम डिस्प्ले सेटअप के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। भारतीय कार खरीददार इस गाड़ी में इसे ऑप्शनल लगवाकर इसका एक्सपीरिएंस ले सकते हैं। भारत में मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस की कीमत 1.59 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

कैडिलेक सेलेस्टिक (55 इंच)

Cadillac Celestiq Display

कैडिलेक सेलेस्टिक यूएस के मार्केट में बिकने वाली लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार है। इसमें डैशबोर्ड पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन (गेस्चर कंट्रोल्स के साथ) और पैसेंजर साइड डिस्प्ले के लिए 55-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सेंट्रल कंसोल से उठी हुई 11-इंच की टचस्क्रीन भी दी गई है जिसके बैक पर रियर पैसेंजर एंटरटेनमेंट के लिए कई एडिशनल डिस्प्ले मिलते हैं।

लिंकन नॉटिलस (48 इंच)

Lincoln Nautilus Display

लिंकन नॉटिलस एक लग्ज़री एसयूवी कार है जिसमें डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई को कवर करता 48-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले सेटअप ड्राइवर और पैसेंजर के केबिन के फ्रंट की तरह दो भागों में बंटा हुआ है।

इसके अलावा इसमें बड़े डिस्प्ले के नीचे की तरफ टचस्क्रीन कमांड सेंटर भी मिलता है।

लुसिड एयर (34 इंच)

Lucid Air Display

लुसिड एयर लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान में 34-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले यूनिट दी गई है जिसमें डिजिटल गॉज क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दोनों मिलती है। इस डिस्प्ले यूनिट की डिज़ाइन काफी पुरानी है और यह डैशबोर्ड के सेंटर पर जाकर खत्म हो जाती है।

बीएमडब्ल्यू आई7 (31.3 इंच)

BMW i7 Rear-seat Display

बीएमडब्ल्यू आई7 लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान में डैशबोर्ड पर दो बड़े डिस्प्ले पोज़िशन किए हुए हैं, लेकिन इस लिस्ट में इनमें से एक भी डिस्प्ले को लेकर इस गाड़ी को टॉप पोज़िशन नहीं मिली है। इस कार का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर रियर साइड पर मिलने वाली 31.3-इंच की थिएटर स्क्रीन है। इस बड़ी टचस्क्रीन को रूफ पर माउंट किया गया है। यह इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसका टचस्क्रीन कमांड पर चलता है।

यदि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा टचस्क्रीन की बात होती तो बीएमडब्ल्यू आई7 कार टॉप पर रहती,क्योंकि इसमें रियर सीट कंफर्ट कंट्रोल्स के लिए रिमूवेबल टेबलेट और रियर डोर पर स्मॉल टचस्क्रीन भी दी गई हैं। भारत में बीएमडब्ल्यू आई7 की कीमत 1.95 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।

शेवरले सिल्वेराडो ईवी (17.0 इंच)

Chevy Silverado EV Display

शेवरले सिल्वेराडो ईवी एक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है जिसमें ऑप्शनल 17-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे 11-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के दाएं तरफ पोज़िशन किया गया है। इसमें डैशबोर्ड के सेंटर पर दी गई यह टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर नेविगेशन, ऑडियो आदि को कंट्रोल करने में मदद करती है।

टेस्ला मॉडल एस एंड मॉडल एक्स (17.0 इंच)

Tesla Model S and Model X Display

बड़ी स्क्रीन देने की रेस इस कंपनी ने ही शुरू की थी, मगर इस लिस्ट में ये काफी नीचे है। टेस्ला मॉडल एस और मॉडल एक्स में 17 इंच बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले दी गई है। इस लिस्ट में शामिल टॉप कारों से अलग ये काफी बड़ी टचस्क्रीन यूनिट है और ये सिंगल ग्लास में कई डिस्प्ले का मिक्सचर नहीं है।

अब सिंगल व्हीकल फंक्शन के लिए इसने आईकॉनिक वर्टिकल ओरिएंटेड सेंट्रल डिस्प्ले को रिप्लेस किया है। इसका साइज तो कंम्प्यूटर के मॉनिटर जितना ही है।

पोर्श टायकन (16.8 इंच)

Porsche Taycan Displays

पोर्श टायकन एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए कर्व शेप की 16.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले यूनिट के दोनों ओर कई तरह के व्हीकल फंक्शंस के लिए हैप्टिक टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। टायकन के डैशबोर्ड पर 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है और इसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 8.4 इंच टचस्क्रीन भी दी गई है। हमें उम्मीद है कि पोर्श के अपकमिंग मॉडल्स और जनरेशन अपडेटेड मॉडल्स में भी यही सेटअप दिया जा सकता है।

भारत में टायकन में बड़ी टचस्क्रीन एक्सपीरियंस आप भी ले सकते हैं जिसकी यहां कीमत 1.53 करोड़ (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ेंः कार सेफ्टी टिप्स: गाड़ी में डैशकैम लगाने के हैं ये 5 फायदे, डालिए एक नजर

रिवियन आर1टी (15.6 इंच)

Rivian R1T Display

रिवियन आर1टी एक अमेरिकन इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है जिसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंरफेस दिया गया है। इसका शेप फेंसी नहीं है और ना ही इसमें फंकी फंक्शंस दिए गए हैं। इसमें दूसरी स्क्रीन्स भी दी गई है जिसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है और इसमें कस्टमाइजेशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। आर1टी का एक 3 रो एसयूवी वर्जन भी मौजूद है जिसे आर1एस नाम दिया गया है जिसमें भी ऐसा ही डैशबोर्ड मौजूद है।

फोर्ड मस्टैंग मैक ई और एफ 150 लाइटनिंग (15.5 इंच)

Ford Mustang Mach-E Display
Ford F-150 Lightning Display

फोर्ड के दो शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एफ 150 लाइटनिंग और मस्टैंग मैक ई में ब्रांड की लेटेस्ट 15.5 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। ये काफी हाइटेक फील देती है खासतौर पर लाइटनिंग में, क्योंकि आमतौर पर ट्रक अपने एडवांस्ड इंटीरियर टेक्नोलॉजी के लिए नहीं जाने जाते हैं। ये बड़ी वर्टिकल पोजिशन वाली स्क्रीन केवल मैक ई में स्टैंडर्ड दी गई है। जबकि एफ 150 लाइटनिंग के लोअर वेरिएंट्स में छोटी स्क्रीन दी गई है। फोर्ड ने बड़ी चतुराई के साथ बड़े फिजिकल वॉल्यूम नॉब टचस्क्रीन में लगाए हैं।

तो कारों में बड़ी डिस्प्ले के इस आर्टिकल को खत्म करते हुए हमें एक चीज तो क्लीयर हुई है और वो ये कि फ्यूचर में ड्राइविंग के दौरान काफी अच्छा डिजिटल एक्सपीरियंस मिलेगा।

ऑटोमोटिव सेक्टर के बड़े ब्रांड्स लगातार कुछ ना कुछ नया इनोवेशन कर रहे है जो कल्पनाओं से परे जा सकता है। बीएमडब्ल्यू आई विजन डी के साथ हमें पूरी विंडस्क्रीन पर प्रोजेक्टर हेड्स अप डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसे 2025 तक पेश किया जाएगा। हर नए एडवांसमेंट के साथ हमारी जिंदगी भी डिजिटल बनती जाएगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience