• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जून 12, 2023 11:45 am । सोनूhonda elevate

  • 558 Views
  • Write a कमेंट

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह मारुति ने 5-डोर जिम्नी को लॉन्च किया, वहीं होंडा ने एलिवेट एसयूवी से पर्दा उठाया। इसी दौरान फॉक्सवैगन ने अपनी कारों के नए कलर एडिशन और नए वेरिएंट लॉन्च किए। इन सब के अलावा कई अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे आगेः

होंडा एलिवेट से उठा पर्दा

Honda Elevate

होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार एलिवेट से पर्दा उठाया है। यह 2017 के बाद होंडा की ब्रांड न्यू कार है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की फोटो गैलरी हम पहले ही आपके साथ साझा कर चुके हैं, साथ ही हमने साइज के मोर्चे पर इसका मुकाबले में मौजूद कारों से कंपेरिजन भी किया है। होंडा ने कंफर्म किया है कि वह 2026 तक एलिवेट का इलेक्ट्रिक अवतार भी लाएगी

मारुति जिम्नी लॉन्च

Maruti Jimny

मारुति ने जिम्नी को भारत में लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इस ऑफ रोडिंग कार की डिलीवरी भी ग्राहकों को देनी शुरू कर दी है। 5 डोर जिम्नी में चार लोग बैठ सकते हैं। हमने प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से भी किया है।

फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगन के नए वेरिएंट्स लॉन्च

फॉक्सवैगन ने वर्टस और टाइगन के नए वेरिएंट और लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। वर्टस में कंपनी ने 1.5-लीटर वेरिएंट में नया ट्रांसमिशन ऑप्शन शामिल किया है।

मारुति की प्रीमियम एमपीवी से इस तारीख को उठेगा पर्दा

Maruti Jimny

मारुति कंफर्म किया है कि वह 5 जून को अपनी नई प्रीमियम एमपीवी कार से पर्दा उठाएगी। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड होगी जिसमें इसी वाले फीचर और पावरट्रेन दिए जा सकते हैं। 

होंडा फ्यूचर प्लान

होंडा ने अपने फ्यूचर प्लान की जानकारी साझा की है। कंपनी 2030 तक भारत में पांच नई एसयूवी कार उतारेगी। पांच में से दो एसयूवी कार की जानकारी हमें पहले ही पता है जबकि बाकी तीनों कारों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

टेस्टिंग मॉडल

पिछले सप्ताह हमनें भारत में पहली बार फेसलिफ्ट हुंडई आई20 को टेस्टिंग के दौरान देखा। इसके अलावा महिंद्रा बीई.05 को भी पहली बार कैमरे में कैद किया गया है। 

प्रीमियम लॉन्च

Maruti Jimny

नई मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास लॉन्च: मर्सिडीज-बेंज ने नई जी-क्लास को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इन दोनों में एक ही इंजन दिया गया है। इनमें एक स्पोर्टी वर्जन है जबकि दूसरा लाइफस्टाइल फोकस वर्जन है।

2023 BMW M2

नई बीएमडब्ल्यू ए2 लॉन्चः बीएमडब्ल्यू ने सेकंड जनरेशन एम2 को भारत में लॉन्च कर दिया है और ये अब तक की सबसे पावरफुल एम2 कार है। यह केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

एपल कारप्ले अपडेट

एपल ने नए आईओएस 17 से पर्दा उठाया है। इसी के साथ एपल ने कारप्ले और मैप एप्लिकेशन में मिलने वाले नए फीचर की जानकारी भी साझा की है, जिनसे आपका कार ड्राइव एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर हो जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience