• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस जीटी मैनुअल वेरिएंट हुआ लॉन्च, नए डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर की भी मिलेगी चॉइस

प्रकाशित: जून 09, 2023 03:12 pm । भानुफॉक्सवेगन वर्टस

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Virtus

  • कस्टमर्स से मिले फीडबैक के आधार पर फोक्सवैगन ने वर्टस जीटी में दिया 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन
  • वर्टस जीटी लाइन को मिला नया मैनुअल वेरिएंट जो जीटी प्लस डीएसजी से 1.67 लाख रुपये है ज्यादा सस्ता
  • डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर में मिलेगा वर्टस का नया जीटी ऐज लाइन वेरिएंट 
  • टॉप वेरिएंट जीटी प्लस में ही रहेगा उपलब्ध 

मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने के साथ फोक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन वेरिएंट अब ज्यादा अफोर्डेबल हो गया है। इसके अलावा इस सेडान में अब नया डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर शेड का भी ऑप्शन मिलेगा मगर ये सिर्फ जीटी लाइन ट्रिम्स तक ही सीमित है। 

न्यू वेरिएंट और कलर प्राइस

वेरिएंट्स 

एक्स-शोरूम प्राइस

जीटी प्लस मैनुअल

16.89 लाख रुपये

जीटी प्लस मैनुअल डीप ब्लैक पर्ल

17.09 लाख रुपये

जीटी प्लस  डीएसजी डीप ब्लैक पर्ल

18.76 लाख रुपये

फोक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन जिसमें 150 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है उसमें अब एक नया मैनुअल वेरिएंट भी शामिल हुआ है। अभी तक इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक की ही चॉइस दी जा रही थी। ऑटोमैटिक वेरिएंट के मुकाबले ये नया मैनुअल वेरिएंट 1.67 लाख रुपये सस्ता है। 

यह भी पढ़ेंः फॉक्सवैगन टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इनमें खास

Volkswagen Virtus

बता दें कि इस सेडान में 115 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

रेगुलर कलर ऑप्शंस के मुकाबले डीप ब्लैक पर्ल कलर वाले मॉडल की कीमत 20,000 रुपये ज्यादा है। इस सेडान में पहले से ही 6 कलर ऑप्शंसः करकमा येलो, राइजिंग ब्लू मेटेलिक, रिफ्लैक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चैरी रेड के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ेंः हुंडई वरना टर्बो डीसीटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फॉक्सवैगन वर्टस 1.5 डीएसजी : माइलेज कंपेरिजन

आप ऑनलाइन की नए कलर के साथ इन जीटी ऐज वेरिएंट्स को बुक करा सकते हैं और इनकी मैन्युफैक्चरिंग कुल मिली बुकिंग्स के हिसाब से ही की जाएगी। ये एक लिमिटेड मॉडल है और इसकी डिलीवरी जुलाई 2023 से दी जानी शुरू होगी। 

Volkswagen Virtus

इस अपडेट के तहत फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह इस सेडान में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और हवादार फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग कैमराजैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

फोक्सवैगन वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी से है मगर इनमें से किसी भी कार में ऑल ब्लैक कलर का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience