• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास 400डी भारत में लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू

संशोधित: जून 08, 2023 07:47 pm | सोनू | मर्सिडीज जी क्लास

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz G400d Adventure And AMG Line

  • भारत में जी-क्लास का नया पावरफुल डीजल वेरिएंट पेश किया गया है।
  • जी400डी एडवेंचर एक लाइफस्टाइल फोकस वर्जन है जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है।
  • जी400डी एएमजी लाइन एक स्पोर्टी वर्जन है।
  • दोनों में 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 330पीएस की पावर और 700एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • नई जी-क्लास को 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है।
  • इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।

मर्सिडीज-बेंज ने जी-क्लास के दो नए पावरफुल वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिन्हें जी400डी एडवेंचर और जी400डी एएमटी लाइन नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने नए वेरिएंट को जी350डी वेरिएंट से रिप्लेस किया गया है। जी-क्लास के दोनों नए जी400डी वेरिएंट की कीमत 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इस एसयूवी को 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यहां देखिए इन वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खासः

एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये वेरिएंट?

जी400डी एडवेंचर एडिशन

जी400डी एडवेंचर एडिशन को खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। इसमें कई एडवेंचर स्पेसिफिक एलिमेंट्स जैसे रूफ रैक, पीछे की तरफ रिमूवेबल लेडर, 5-स्पॉक 18-इंच अलॉय व्हील और टेलगट माउंट फुल साइज स्पेयर व्हील दिए गए हैं। 

जी400डी एडवेंचर एडिशन 25 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें चार नए एक्सक्लूसिव कलर - सेंड नॉन-मैटलिक, विंटेज ब्लू नॉन-मैटेलिक, टरवरटाइन बैज मैटेलिक और साउथ सियाज ब्लू मैटेलिक शामिल है।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 45.8 लाख रुपये से शुरू

जी400डी एएमजी लाइन

यह जी-क्लास का स्पोर्टी वर्जन है। इसके हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, स्पोर्टी मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 20-इंच अलॉय व्हील और स्टेनलेस स्टील स्पेयर व्हील कवर शामिल है।

अन्य फीचर की बात करें तो इसमें मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप्स, बर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और स्लाइडिंग सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

दोनों की एक समान ऑफरोडिंग क्षमता

जी क्लास को हमेशा से बेहतरीन ऑफ रोडिंग कार के तौर पर जाना जाता है और ये नए वेरिएंट भी ऐसा ही दमखम रखते हैं। इसे स्टील लेडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 241 मिलीमीटर और वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ई-क्लासः जानिए साल दर साल कितना बदलती गई ये कार

इंजन

जी400डी में ओएम656 इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 330पीएस की पावर 700एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जी-क्लास को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 6.4 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर है।

ईको फ्रेंडली मैटेरियल का इस्तेमाल

मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि जी400डी में 35.9 किलोग्राम वाले 41 कंपोनेंट हाई-क्वालिटी रिसाइकिल प्लास्टिक से बने हैं। इसकेे अलावा केबिन में भी ईको-फ्रेंडली मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें लेटेक्स इमुल्सन के साथ कोकोनट फाइबर शामिल है और इसका उपयोग बैकरेस्ट कुशनिंग और वुड फाइबर का उपयोग केबिन डोर पैनल के स्ट्रक्चर में हुआ है।

डिलीवरी और कंपेरिजन

नई जी क्लास की डिलीवरी अक्टूबर 2023 से मिलना शुरू हो सकती है। मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि वह मौजूदा ग्राहकों को जी400डी की बुकिंग में प्राथमिकता देगी। भारत में जी क्लास का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर आर टोयोटा लैंड क्रूजर से रहेगा।

यह भी देखेंः मर्सिडीज जी क्लास ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मर्सिडीज जी क्लास पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience