• English
  • Login / Register

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 45.8 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मई 24, 2023 07:14 pm । सोनूमर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz A-Class

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने ए-क्लास लिमोजिन सेडान और एएमजी परफॉर्मेंस हैचबैक को अपडेट किया गया है। इनके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत कुछ इस प्रकार से हैः

कीमत

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

कीमत में अंतर

ए200 लिमोजिन 

42 लाख रुपये

45.8 लाख रुपये

+  3.8 लाख रुपये

एएमजी ए45 एस हैचबैक

83.8 लाख रुपये

92.5 लाख रुपये

+  8.7 लाख रुपये


ए200 लिमोजिन अब पूरे 4 लाख रुपये महंगी हो गई है जबकि स्पोर्टी एएमजी हैचबैक की कीमत में 8.7 लाख रुपये बढ़ गई है। मर्सिडीज ने कहा है कि अपडेटेड ए-क्लास सेडान और ए200डी के डीजल वेरिएंट की कीमत से 2023 के आखिरी क्वार्टर तक पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि ए-क्लास सेडान से बिल्कुल उलट ए45 एस पूरी तरह से इंपोर्ट होकर भारत में मंगवाई जाती है। 

डिजाइन में हुए हल्के फुल्के बदलाव

Mercedes-Benz A-Class A200
Mercedes-Benz A-Class AMG A45 S

लिमोजिन में अपडेटेड ग्रिल के साथ स्मॉल ट्राई पॉइन्टेड स्टार इंसर्ट्स, नए 17 इंच के अलॉय व्हील्स,अपडेटेड एलईडी टेललैंप्स और बंपर्स को थोड़ा अपडेट दिया गया है। दूसरी तरफ हैचबैक वर्जन में फेसलिफ्ट के तौर पर केवल अपडेटेड टेललैंप्स दिए गए हैं। 

Mercedes-Benz A-Class Steering Wheel

दोनों मॉडल्स के केबिन में नए स्टीयरिंग व्हील्स के तौर पर एक बड़ा बदलाव हुआ है। 

नए फीचर हुए शामिल

Mercedes-Benz A-Class Display

दोनों मॉडल में कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं जिनमें वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, कीलेस एंट्री, हेंड्स-फ्री बूट ऑपनिंग, यूएसबी फास्ट चार्जिंग और ड्राइवर के लिए नी एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

इन फीचर के अलावा इनमें पहले से ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ेंः मर्सिडीज-बेंज ई-क्लासः जानिए साल दर साल कितना बदलती गई ये कार

इंजन में नहीं हुआ बदलाव

Mercedes-Benz A-Class Engine

स्पेसिफिकेशन

मर्सिडीज ए200 लिमोजिन

मर्सिडीज ए45 एस

इंजन

1.3-लीटर फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

2-लीटर फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

पावर

163पीएस 

421पीएस

टॉर्क

270एनएम

500एनएम 

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

7-स्पीड डीसीटी

ए-क्लास सेडान में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि एएमजी ए45एस पहले की तरह दुनिया की सबसे पावरफुल हैचबैक है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप भी मिलता है।

कंपेरिजन

Mercedes-Benz A-Class: A200 & AMG A45 S

ए200 लिमोजिन का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज और एएमजी ए45 एस का मुकाबला मिनी कूपर जेसीडब्ल्यू से है।

was this article helpful ?

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience