- + 5कलर
- + 29फोटो
- वीडियो
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1332 सीसी - 1950 सीसी |
पावर | 160.92 बीएचपी |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
टॉप स्पीड | 230 किलोमीटर प्रति घंटे |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्यूल | डीजल / पेट्रोल |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: मर्सिडीज ने ए-क्लास लिमोजिन का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है।
प्राइस: ए-क्लास की कीमत 46.05 लाख रुपये से 48.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
वेरिएंट: यह गाड़ी दो वेरिएंट्स 200 और 200डी में उपलब्ध है।
इंजन व ट्रांसमिशन: ए-क्लास लिमोजिन में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क देता है, वहीं इसके 2-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट 150 पीएस और 320 एनएम है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन में टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, यूएसबी फास्ट चार्जिंग, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपेरिजन: इस सेडान कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे और ऑडी ए3 से है।
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन प्राइस
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की कीमत 46.05 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 48.55 लाख रुपये है। ए क्लास लिमोज़िन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ए क्लास लिमोज़िन ए 200 बेस मॉडल है और मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन ए 200डी टॉप मॉडल है।
टॉप सेलिंग ए क्लास लिमोज़िन ए 200(बेस मॉडल)1332 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12 किमी/लीटर | ₹46.05 लाख* | ||
ए क्लास लिमोज़िन ए 200डी(टॉप मॉडल)1950 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 15.5 किमी/लीटर | ₹48.55 लाख* |
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन रिव्यू
Overview
अफोर्डेबल प्राइस पर कोई लग्जरी कार मिल जाए ऐसा कौन नहीं चाहेगा। मगर 49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस वाली सी क्लास को हम अफोर्डेबल तो बिल्कुल नहीं कह सकते हैं। मगर अब मर्सिडीज ने ए-क्लास लिमोजिन नाम से एक ज्यादा अफोर्डेबल कार उतार दी है । मगर क्या इसे अफोर्डेबल बनाने में कंपनी ने कुछ चीजों से समझौता किया है? जानेंगे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:
एक्सटीरियर
मर्सिडीज ए-क्लास को कंपनी की नई डिजाइन लेंग्वेज से इंस्पायर होकर तैयार किया गया है। हालांकि दिखने में ये उतनी आकर्षक नहीं है कि किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सके। ये ना तो छोटी सेडान दिखाई देती है और ना ही बहुत ज्यादा लंबी लगती है। कुल मिलाकर इसकी लंबाई होंडा सिटी के बराबर है जो उससे ज्यादा चौड़ी मगर कम ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी काफी लंबा है जिससे इसका स्टांस आकर्षक लगता है। इसमें शार्प हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट मर्सिडीज ग्रिल और 17 इंच के व्हील्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो अपनी ओर ध्यान खीचते हैं।
डिजाइन के मोर्चे पर ये काफी बेसिक नजर आती है क्योंकि इसे डिजाइन करने वालों ने जितना हो सके उतनी क्रीज लाइन इससे हटा दी है जिससे ये एकदम प्लेन सेडान नजर आती है।
रियर प्रोफाइल की बात की जाए तो यहां से इसके लुक्स काफी क्लासी लगते हैं। इसमें मर्सिडीज की दूसरी कारों की तरह ड्यूल क्रोम टिप्स दिए गए हैं जो दरअसल नकली हैं। कुल मिलाकर इसके लुक्स एक कॉम्पैक्ट और प्रीमियम सेडान पसंद करने वालों को काफी पसंद आ सकते हैं जिन्हें ज्यादा तड़क भड़क पसंद नहीं होती है।
इंटीरियर
ए-क्लास का इंटीरियर काफी आकर्षक है। इसके डैशबोर्ड पर आपको मॉडर्न एलिमेंट्स भी नजर आएंगे और पुरानी लग्जरी गाड़ियों वाला टच भी मिलेगा। इसके ड्यूल टोन डैशबोर्ड में रस्टिक फॉक्स वुडन पैनल का इस्तेमाल किया गया है और केबिन को बैज कलर की थीम दी गई है। इसके अलावा इस लग्जरी कार के इंटीरियर में मैटेलिक राउंडेड एसी वेंट्स, पियानो ब्लैक एसेंट्स के साथ लैदर कवर वाला राउंड स्टीयरिंग जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो प्रीमियम अहसास तो कराते ही हैं, साथ में केबिन को क्लासिक लुक भी देते हैं। इसके अलावा इस कार में शानदार डिस्प्ले के साथ 10.25 इंच स्क्रीन और 64 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर जब आप इसकी फ्रंट सीट पर बैठेंगे तो आपको ये कार कहीं से भी अफोर्डेबल तो नजर नहीं आएगी और आपको प्रीमियम लग्जरी कार में होने का अहसास ही होगा।


मर्सिडीज ए-क्लास केवल एक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी, ऐसे में आपको सारे फीचर्स एक ही जगह एक ही दाम में मिल जाएंगे। इसमें मेमोरी सेटिंग और लंबार एडजस्टमेंट के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और बड़ी सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो मर्सिडीज की कारों में काफी शानदार सिस्टम दिया जाता है जिसके साथ इस कार में वॉइस कमांड, टचस्क्रीन, स्टीयरिंग पर दिए गए कंट्रोल्स की मदद से स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए टचपैड्स, सेंटर कंसोल पर हैप्टिक टच पैड, एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले के साथ साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। हालांकि इसमें दिए स्पीकर्स की साउंड क्वालिटी ने हमें काफी निराश किया।
रियर सीट्स
यदि मर्सिडीज को ए-क्लास में एक लिमो कार जैसा एक्सपीरियंस देना था तो उन्हें इसमें फ्रंट सीट्स की ही तरह रियर सीट्स पर भी कुछ अच्छे फीचर्स देने चाहिए थे। हालांकि स्पेस को लेकर आपको इसकी रियर सीट से कोई शिकायत नहीं रहेगी। 6 फुट तक के लंबे पैसेंजर के लिए इसमें अच्छा खासा नीरूम स्पेस और हैडरूम स्पेस मिल जाता है, वहीं केबिन में भी एक खुलेपन का अहसास होता है। हालांकि इसमें अंडरथाई सपोर्ट और फुटरूम स्पेस आपको कंफर्ट नहीं पहुंचाते हैं। इसलिए ही मर्सिडीज ने ज्यादा हेडरूम देने के लिए रियर सीट को थोड़ी नीचे की तरफ रखा है। इस सेडान में आगे और पीछे की सीट पर 4 पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं।
इसमें यदि बॉस मोड कंट्रोल का फीचर दे दिया जाता तो आगे वाली सीट को थोड़ा आगे की ओर खिसकाते हुए पीछे वाले पैसेंजर के लिए अच्छा लेगरूम स्पेस बन जाता। चूंकि इसमें बड़ी सनरूफ दी गई है जो कि पैनोरमिक व्यू वाली नही है, ऐसे में रियर सीट पर बैठे लोग भी ठीक ढंग से इसका आनंद नहीं उठा सकते है। इसके अलावा इस कार में रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए इंफोटेनमेंट, विंडो शेड्स, वायरलैस चार्जर और मैनुअल थाई एक्सटेंशन के लिए कुछ कंट्रोल जैसे फीचर्स दे दिए जाते तो काफी अच्छा रहता।


हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। उनके लिए इस कार में एसी वेंट्स, 2 यूएसबी टाइप चार्जर, फ्लिप आउट कप होल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट, एबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं आप चाहें तो बैठे बैठे वॉइस कमांड के साथ इंफोटेनमेंट को कंट्रोल कर सकते हैं।
बूट स्पेस
मर्सिडीज ए-क्लास सेडान के पेट्रोल मॉडल में 405 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं डीजल मॉडल में एड ब्लू टैंक होने की वजह से 10 लीटर स्पेस कम मिलता है। इसके अलावा बूट फ्लोर के नीचे दिया गया स्पेयर व्हील भी कुछ जगह घेर लेता है।
सुरक्षा
सेफ्टी
मर्सिडीज ए-क्लास में कुछ अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ईएसपी और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल है। इसके अलावा इसमें कैमरा बेस्ड इमरजेंसी ब्रेकिंग का फीचर भी दिया गया है जो रास्ते में किसी अनहोनी को पहले ही भांपते हुए गाड़ी को रोक देता है। वहीं इसमें प्रीसेफ का फीचर भी मौजूद है जो गाड़ी के किसी चीज से टकराने से पहले ही सीटबेल्ट को और ज्यादा टाइट, फ्रंट हेडरेस्ट को एडजस्ट, सनरूफ को बंद और विंडों को भी बंद कर देता है। इस कार में 7 एयरबैग भी दिए गए हैं।
निष्कर्ष
मर्सिडीज ए-क्लास सेडान की प्राइस 39.90 लाख रुपये से लेकर 56.24 लाख रुपये के बीच रखी गई है और इसके ओवरऑल एक्सपीरियंस से हमें ये प्राइस वाजिब लगी। इसमें मर्सिडीज का लग्जरी एक्सपीरियंस मिलने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। केबिन एक्सपीरियंस से लेकर रियर सीट्स और ड्राइवट्रेन तक सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट रहा। हालांकि यदि इसकी राइड क्वालिटी में सुधार कर दिया जाता तो चीजें और भी बेहतर हो सकती थी। वहीं रियर सीट पर थोड़ी कंफर्ट की कमी भी महसूस हुई।
परफॉरमेंस
ए-क्लास में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ 8 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं इसका डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।
हम पहले भी 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन वाली कार चला चुके हैं। ए-क्लास में दिया गया इंजन रेनो-निसान-मित्सुबिशी अलायंस के साथ मिलकर डायम्लर कंपनी ने तैयार किया है जो आपको रेनो डस्टर में भी नजर आ जाएगा। हालांकि डस्टर में ये इंजन डीट्यून करके दिया गया है। इसका रिफाइनमेंट लेवल आपको काफी पसंद आएगा। ये इंजन बिल्कुल शोर नहीं करता है और सिटी में इसकी पावर डिलीवरी काफी स्मूद रहती है। सिटी और हाईवे पर ओवरटेकिंग के दौरान आपको अच्छी खासी पावर मिल जाती है। हालांकि कम स्पीड से गाड़ी को तेज स्पीड पिक करने के दौरान पावर में थोड़ी कमी को महसूस किया जा सकता है।
सिटी में इसका गियरबॉक्स 2000 आरपीएम से नीचे गाड़ी को स्मूदली चलते रहने में अच्छी मदद करता है। आप इसे सिटी में कंफर्ट मोड पर ड्राइव करें जहां आपको अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। ये गाड़ी 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें बस एक बात की ही कमी नजर आती है और वो ये कि इसका ऑटो होल्ड फंक्शन अच्छी तरह से ट्यून नहीं किया गया है जिससे ए-क्लास हल्की ढलान में भी पीछे लुढ़कने लगती है।
यदि आप स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीन है तो आप इसे स्पोर्ट मोड पर भी चला सकते हैं। इस मोड पर इसका थ्रॉटल रिस्पॉन्स अच्छा हो जाता है और स्टीयरिंग व्हील भारी हो जाते हैं। आप चाहें तो पैडल शिफ्टर्स की मदद से अपने आप भी गियर लगा सकते हैं। स्पोर्ट मोड पर इस कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में आने पर 8.1 सेकंड का समय लगता है।
राइड और हैंडलिंग
राइड कंफर्ट के लिहाज से ए-क्लास लिमोजिन आपको थोड़ा निराश कर सकती है। आप सड़क पर मिलने वाले गड्ढों से आने वाले झटकों को केबिन में महसूस कर सकते हैं। यदि इसकी सीटों में कुशनिंग को थोड़ा और बेहतर किया जाता तो शायद पैसेंजर्स को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। इसके अलावा झटकों को झेलते वक्त इसके सस्पेंशन भी आवाज करते हैं।
हैंडलिंग के पार्ट पर आपको ए-क्लास लिमोजिन काफी पसंद आएगी। इसके 205 सेक्शन के टायर सड़क पर अच्छी ग्रिप देते हैं। इसके स्टीयरिंग व्हील्स से भी आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। ऐसे में आप इसकी ड्राइविंग को काफी इंजॉय करेंगे।
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की खूबियां और खामियां
पसंद की जाने वाली चीज़े
- अफोर्डेबल होने के बावजूद लग्जरी कारों जैसा मिलता है एक्सपीरियंस
- आलीशान नजर आता है इसका इंटीरियर
- लुक्स में भी कोई कमी नहीं
नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- स्पीकर्स की साउंड क्वालिटी उतनी खास नहीं
- पैनोरमिक सनरूफ की कमी
- इंफोटेनमेंट, विंडो शेड्स, वायरलैस चार्जर और मैनुअल थाई एक्सटेंशन के लिए बटन की कमी
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन कंपेरिजन
![]() Rs.46.05 - 48.55 लाख* | ![]() Rs.43.90 - 46.90 लाख* | ![]() Rs.53 लाख* | ![]() Rs.48.50 लाख* | ![]() Rs.46.89 - 48.69 लाख* | ![]() Rs.41 - 53.15 लाख* | ![]() Rs.48.90 - 54.90 लाख* | ![]() Rs.49 लाख* |
रेटिंग77 रिव्यूज | रेटिंग116 रिव्यूज | रेटिंग9 रिव्यूज | रेटिंग16 रिव्यूज | रेटिंग9 रिव्यूज | रेटिंग40 रिव्यूज | रेटिंग5 रिव्यूज | रेटिंग22 रिव्यूज |
फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल | फ्यूल टाइपइलेक्ट्रिक | फ्यूल टाइपइलेक्ट्रिक | फ्यूल टाइपइलेक्ट्रिक |
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक |
इंजन1332 सीसी - 1950 सीसी | इंजन1998 सीसी | इंजन1984 सीसी | इंजन2487 सीसी | इंजन1984 सीसी | इंजनnot applicable | इंजनnot applicable | इंजनnot applicable |
पावर160.92 बीएचपी | पावर187.74 - 189.08 बीएचपी | पावर261 बीएचपी | पावर227 बीएचपी | पावर201 बीएचपी | पावर201.15 - 523 बीएचपी | पावर308 - 523 बीएचपी | पावर201 बीएचपी |
टॉप स्पीड230 किलोमीटर प्रति घंटे | टॉप स्पीड240 किलोमीटर प्रति घंटे | टॉप स ्पीड- | टॉप स्पीड- | टॉप स्पीड- | टॉप स्पीड- | टॉप स्पीड- | टॉप स्पीड175 किलोमीटर प्रति घंटे |
जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग5 Star | जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग- | जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग- | जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग- | जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग- | जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग5 Star | जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग- | जीएनकैप सेफ्टी रेटिंग- |
वर्तमान में देख रहे हैं | ए क्लास लिमोज़िन vs 2 सीरीज | ए क्लास लिमोज़िन vs गोल्फ जीटीआई | ए क्लास लिमोज़िन vs कैमरी | ए क्लास लिमोज़िन vs कोडिएक | ए क्लास लिमोज़िन vs सील | ए क्लास लिमोज़िन vs सीलायन 7 | ए क्लास लिमोज़िन vs आईएक्स1 |
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन यूज़र रिव्यू
- सभी (77)
- Looks (23)
- आराम (31)
- माइलेज (13)
- इंजन (21)
- इंटीरियर (25)
- स्पेस (8)
- कीमत (14)
- More ...
- नई
- उपयोगी
- Best Budget Friendly MercWas a extremely comfy experience wasn?t expecting much but loved the experience the screen had many options mileage was good the speed and driving experience was pretty damn amazing personally i liked the white one but every single car has the same features in it so the colour doesn?t really matter after all its an Mercedesऔर देखें
- Car Is AwesomeThe car is totally amezing,that's look and specifications fully blow of my mind.and speed is full pick of high level performance.this car is perfect of road.on the exterior, the a-class design is sleek and contemporary,with a stylish front fascia and a sporty silhouette .the available trim levels offer a range of features , including a touchscreen infotainment system , Smart phone connectivity overall value proposition is strong.और देखें
- My PerspectiveI would be giving it 10/09 all over the as the car is so nice in style or it engine and 1 to 100 in just few seconds it really nice and the soundऔर देखें
- This Is Value For MoneyIt is all over a good car and with good performance and good horsepower along with luxury. Car provides premium experience and is value for money in that budget rangeऔर देखें1
- Sleek, Elegant And Powerful Mercedes A-ClassThe Mercedes-Benz A-Class Limousine I purchased from Bangalore's dealership has been a great addition to my life. The elegant and sleek form of the A-Class limousine is really appealing. Every drive is fun because of the opulent and comfy interiors with first-rate materials. Impressive are the modern elements including panoramic sunroof, adaptive cruise control, and big touchscreen infotainment system. Great driving experience is offered by the car's strong engine and flawless handling. One disadvantage is the little back legroom. Still, the A-Class Limousine has made my daily drives and special events more opulent.और देखें1
- सभी ए क्लास लिमोज़िन रिव्यूज देखें
मर्सिडीज ए क् लास लिमोज़िन माइलेज
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन का माइलेज 15.5 किमी/लीटर है। डीजल मॉडल का माइलेज 15.5 किमी/लीटर है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 12 किमी/लीटर है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | * सिटी माइलेज |
---|---|---|
डीजल | ऑटोमेटिक | 15.5 किमी/लीटर |
पेट्रोल | ऑटोमेटिक | 12 किमी/लीटर |
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन कलर
भारत में मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन निम्न कलर में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ कार की फोटो देखें।
स्पेक्ट्रल ब्लू
माउंटेन ग्रे
हाई टेक सिल्वर
पोलर व्हाइट
कॉस्मॉस ब्लैक