• मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन फ्रंट left side image
1/1
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine
    + 45फोटो
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine
    + 4कलर
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन एक सीटर है जो Rs. 43.80 - 46.30 Lakh* रुपये* की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। यह 0 वेरिएंट्स, with फ्रंट व्हील ड्राइव option. मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन Price starts from ₹ 43.80 लाख & top model price goes upto ₹ 46.30 लाख. It offers 2 variants in the 1332 cc & 1950 cc engine options. The model is equipped with l4 200 engine that produces 160.92bhp@5500rpm and 250nm@1620-4000rpm of torque. It can reach 0-100 km in just 8.3 Seconds & delivers a top speed of 230 kmph. It's &. Its other key specifications include its boot space of 395 litres. This model is available in 5 colours.
कार बदलें
82 रिव्यूजrate एन्ड win ₹ 1000
Rs.43.80 - 46.30 लाख*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
डीलर से संपर्क करें
इस महीने के बेस्ट ऑफर्स से न चूकें

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन1332 सीसी - 1950 सीसी
पावर160.92 बीएचपी
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
top स्पीड230 किलोमीटर प्रति घंटे
ड्राइव टाइपफ्रंट व्हील ड्राइव
फ्यूलडीजल / पेट्रोल
सीटिंग कैपेसिटी5
वेंटिलेटेड सीट
ड्राइव मोड
  • प्रमुख विशेषताएं
  • टॉप फीचर

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन कार पर लेटेस्ट अपडेट

प्राइस: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास की कीमत 42.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 48.30 (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वेरिएंट: यह गाड़ी दो वेरिएंट्स 200 और 200डी में उपलब्ध है।

इंजन व ट्रांसमिशन: ए-क्लास लिमोजिन में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क देता है, वहीं इसके 2-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट 150 पीएस और 320 एनएम है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन में टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, यूएसबी फास्ट चार्जिंग, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कंपेरिजन: इस सेडान कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे और ऑडी ए3 से है।

और देखें
मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन ब्रोशर

फीचर और स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें

download brochure
ब्रोशर डाउनलोड करें

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन प्राइस

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की कीमत 43.80 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 46.30 लाख रुपये है। ए क्लास लिमोज़िन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ए क्लास लिमोज़िन ए 200 बेस मॉडल है और मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन ए 200डी टॉप मॉडल है।

ए क्लास लिमोज़िन ए 2001332 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोलRs.43.80 लाख*
ए क्लास लिमोज़िन ए 200डी1950 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजलRs.46.30 लाख*

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की तुलना उसके जैसी कारों के साथ

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन रिव्यू

अफोर्डेबल प्राइस पर कोई लग्जरी कार मिल जाए ऐसा कौन नहीं चाहेगा। मगर 49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस वाली सी क्लास को हम अफोर्डेबल तो बिल्कुल नहीं कह सकते हैं। मगर अब मर्सिडीज ने  ए-क्लास लिमोजिन नाम से एक ज्यादा अफोर्डेबल कार उतार दी है । मगर क्या इसे अफोर्डेबल बनाने में कंपनी ने कुछ चीजों से समझौता किया है? जानेंगे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:

एक्सटीरियर

मर्सिडीज ए-क्लास को कंपनी की नई डिजाइन लेंग्वेज से इंस्पायर ​होकर तैयार किया गया है। हालांकि दिखने में ये उतनी आकर्षक नहीं है कि किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सके। ये ना तो छोटी सेडान दिखाई देती है और ना ही बहुत ज्यादा लंबी लगती है। कुल मिलाकर इसकी लंबाई होंडा सिटी के बराबर है जो उससे ज्यादा चौड़ी मगर कम ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी काफी लंबा है जिससे इसका स्टांस आकर्षक लगता है। इसमें शार्प हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट मर्सिडीज ग्रिल और 17 इंच के व्हील्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो अपनी ओर ध्यान खीचते हैं। 

डिजाइन के मोर्चे पर ये काफी बेसिक नजर आती है क्योंकि इसे डिजाइन करने वालों ने जितना हो सके उतनी क्रीज लाइन इससे हटा दी है जिससे ये एकदम प्लेन सेडान नजर आती है। 

रियर प्रोफाइल की बात की जाए तो यहां से इसके लुक्स काफी क्लासी लगते हैं। इसमें मर्सिडीज की दूसरी कारों की तरह ड्यूल क्रोम टिप्स दिए गए हैं जो दरअसल नकली हैं। कुल मिलाकर इसके लुक्स एक कॉम्पैक्ट और प्रीमियम सेडान पसंद करने वालों को काफी पसंद आ सकते हैं जिन्हें ज्यादा तड़क भड़क पसंद नहीं होती है। 

इंटीरियर

ए-क्लास का इंटीरियर काफी आकर्षक है। इसके डैशबोर्ड पर आपको मॉडर्न एलिमेंट्स भी नजर आएंगे और पुरानी लग्जरी गाड़ियों वाला टच भी मिलेगा। इसके ड्यूल टोन डैशबोर्ड में रस्टिक फॉक्स वुडन पैनल का इस्तेमाल किया गया है और केबिन को बैज कलर की थीम दी गई है। इसके अलावा इस लग्जरी कार के इंटीरियर में मैटेलिक राउंडेड एसी वेंट्स, पियानो ब्लैक एसेंट्स के साथ लैदर कवर वाला राउंड स्टीयरिंग जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो प्रीमियम अहसास तो कराते ही हैं, साथ में केबिन को क्लासिक लुक भी देते हैं। इसके अलावा इस कार में शानदार डिस्प्ले के साथ 10.25 इंच स्क्रीन और 64 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर जब आप इसकी फ्रंट सीट पर बैठेंगे तो आपको ये कार कहीं से भी अफोर्डेबल तो नजर नहीं आएगी और आपको प्रीमियम लग्जरी कार में होने का अहसास ही होगा। 

 

मर्सिडीज ए-क्लास केवल एक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी, ऐसे में आपको सारे फीचर्स एक ही जगह एक ही दाम में मिल जाएंगे। इसमें मेमोरी सेटिंग और लंबार एडजस्टमेंट के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और बड़ी सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो मर्सिडीज की कारों में काफी शानदार सिस्टम दिया जाता है जिसके साथ इस कार में वॉइस कमांड, टचस्क्रीन, स्टीयरिंग पर दिए गए कंट्रोल्स की मदद से स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए टचपैड्स, सेंटर कंसोल पर हैप्टिक टच पैड, एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले के साथ साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। हालांकि ​इसमें दिए स्पीकर्स की साउंड क्वालिटी ने हमें काफी निराश किया। 

रियर सीट्स

यदि मर्सिडीज को ए-क्लास में एक लिमो कार जैसा एक्सपीरियंस देना था तो उन्हें इसमें फ्रंट सीट्स की ही तरह रियर सीट्स पर भी कुछ अच्छे फीचर्स देने चाहिए थे। हालांकि स्पेस को लेकर आपको इसकी रियर सीट से कोई शिकायत नहीं रहेगी। 6 फुट तक के लंबे पैसेंजर के लिए इसमें अच्छा खासा नीरूम स्पेस और हैडरूम स्पेस मिल जाता है, वहीं केबिन में भी एक खुलेपन का अहसास होता है। हालांकि इसमें अंडरथाई सपोर्ट और फुटरूम स्पेस आपको कंफर्ट नहीं पहुंचाते हैं। इसलिए ही मर्सिडीज ने ज्यादा हेडरूम देने के लिए रियर सीट को थोड़ी नीचे की तरफ रखा है। इस सेडान में आगे और पीछे की सीट पर 4 पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं। 

इसमें ​यदि बॉस मोड कंट्रोल का फीचर दे दिया जाता तो आगे वाली सीट को थोड़ा आगे की ओर खिसकाते हुए पीछे वाले पैसेंजर के लिए अच्छा लेगरूम स्पेस बन जाता। चूं​कि इसमें बड़ी सनरूफ दी गई है जो कि पैनोरमिक व्यू वाली नही है, ऐसे में रियर सीट पर बैठे लोग भी ठीक ढंग से इसका आनंद नहीं उठा सकते है। इसके अलावा इस कार में रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए इंफोटेनमेंट, विंडो शेड्स, वायरलैस चार्जर और मैनुअल थाई एक्सटेंशन के लिए कुछ कंट्रोल जैसे फीचर्स दे दिए जाते तो काफी अच्छा रहता।

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। उनके लिए इस कार में एसी वेंट्स, 2 यूएसबी टाइप चार्जर, फ्लिप आउट कप होल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट, एबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं आप चाहें तो बैठे बैठे वॉइस कमांड के साथ इंफोटेनमेंट को कंट्रोल कर सकते हैं। 

बूट स्पेस

मर्सिडीज ए-क्लास सेडान के पेट्रोल मॉडल में 405 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं डीजल मॉडल में एड ब्लू टैंक होने की वजह से 10 लीटर स्पेस कम मिलता है। इसके अलावा बूट फ्लोर के नीचे दिया गया स्पेयर व्हील भी कुछ जगह घेर लेता है। 

सुरक्षा

सेफ्टी

मर्सिडीज ए-क्लास में कुछ अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ईएसपी और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल है। इसके अलावा इसमें कैमरा बेस्ड इमरजेंसी ब्रेकिंग का फीचर भी दिया गया है ​जो रास्ते में किसी अनहोनी को पहले ही भांपते हुए गाड़ी को रोक देता है। वहीं इसमें प्रीसेफ का फीचर भी मौजूद है जो गाड़ी के किसी चीज से टकराने से पहले ही सीटबेल्ट को और ज्यादा टाइट, फ्रंट हेडरेस्ट को एडजस्ट, सनरूफ को बंद और विंडों को भी बंद कर देता है। इस कार में 7 एयरबैग भी दिए गए हैं। 

निष्कर्ष

मर्सिडीज ए-क्लास सेडान की प्राइस 39.90 लाख रुपये से लेकर 56.24 लाख रुपये के बीच रखी गई है और इसके ओवरऑल एक्सपीरियंस से हमें ये प्राइस वाजिब लगी। इसमें मर्सिडीज का लग्जरी एक्सपीरियंस मिलने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। केबिन एक्सपीरियंस से लेकर रियर सीट्स और ड्राइवट्रेन तक सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट रहा। हालांकि यदि इसकी राइड क्वालिटी में सुधार कर दिया जाता तो चीजें और भी बेहतर हो सकती थी। वहीं रियर सीट पर थोड़ी कंफर्ट की कमी भी महसूस हुई।

परफॉरमेंस

ए-क्लास में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ 8 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं इसका डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। 

हम पहले भी 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन वाली कार चला चुके हैं। ए-क्लास में दिया गया इंजन रेनो-निसान-मित्सुबिशी अलायंस के साथ मिलकर डायम्लर कंपनी ने तैयार किया है जो आपको रेनो डस्टर में भी नजर आ जाएगा। हालांकि डस्टर में ये इंजन डीट्यून करके दिया गया है। इसका रिफाइनमेंट लेवल आपको काफी पसंद आएगा। ये इंजन बिल्कुल शोर नहीं करता है और सिटी में इसकी पावर डिलीवरी काफी स्मूद रहती है। सिटी और हाईवे पर ओवरटेकिंग के दौरान आपको अच्छी खासी पावर मिल जाती है। हालांकि कम स्पीड से गाड़ी को तेज ​स्पीड पिक करने के दौरान पावर में थोड़ी कमी को महसूस किया जा सकता है। 

सिटी में इसका गियरबॉक्स 2000 आरपीएम से नीचे गाड़ी को स्मूदली चलते रहने में अच्छी मदद करता है। आप इसे ​सिटी में कंफर्ट मोड पर ड्राइव करें जहां आपको अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। ये गाड़ी 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें बस एक बात की ही कमी नजर आती है और वो ये कि इसका ऑटो होल्ड फंक्शन अच्छी तरह से ट्यून नहीं किया गया है जिससे ए-क्लास हल्की ढलान में भी पीछे लुढ़कने लगती है। 

यदि आप स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीन है तो आप इसे स्पोर्ट मोड पर भी चला सकते हैं। इस मोड पर इसका थ्रॉटल रिस्पॉन्स अच्छा हो जाता है और स्टीयरिंग व्हील भारी हो जाते हैं। आप चाहें तो पैडल शिफ्टर्स की मदद से अपने आप भी गियर लगा सकते हैं। स्पोर्ट मोड पर इस कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में आने पर 8.1 सेकंड का समय लगता है। 

राइड और हैंडलिंग

राइड कंफर्ट के लिहाज से ए-क्लास लिमोजिन आपको थोड़ा निराश कर सकती है। आप सड़क पर मिलने वाले गड्ढों से आने वाले झटकों को केबिन में महसूस कर सकते हैं। यदि इसकी सीटों में कुशनिंग को थोड़ा और बेहतर किया जाता तो शायद पैसेंजर्स को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। इसके अलावा झटकों को झेलते वक्त इसके सस्पेंशन भी आवाज करते हैं। 

हैंडलिंग के पार्ट पर आपको ए-क्लास लिमोजिन काफी पसंद आएगी। इसके 205 सेक्शन के टायर सड़क पर अच्छी ग्रिप देते हैं। इसके स्टीयरिंग व्हील्स से भी आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। ऐसे में आप इसकी ड्राइविंग को काफी इंजॉय करेंगे। 

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की खूबियां और खामियां

पसंद की जाने वाली चीज़े

  • अफोर्डेबल होने के बावजूद लग्जरी कारों जैसा मिलता है एक्सपीरियंस
  • आलीशान नजर आता है इसका इंटीरियर
  • लुक्स में भी कोई कमी नहीं
  • पेट्रोल इंजन का रिफाइनमेंट लेवल अच्छा

नापसंद की जानें वाली चीज़ें

  • स्पीकर्स की साउंड क्वालिटी उतनी खास नहीं
  • पैनोरमिक सनरूफ की कमी
  • इंफोटेनमेंट, विंडो शेड्स, वायरलैस चार्जर और मैनुअल थाई एक्सटेंशन के लिए बटन की कमी
  • कम स्पीड पर तेजी से पिकअप नहीं लेती ये कार
  • रियर सीट पर कंफर्ट की कमी
  • राइड के दौरान प्रीमियम कंफर्ट की कमी

फ्यूल टाइपडीजल
इंजन डिस्पलेसमेंट1950 सीसी
नंबर ऑफ cylinders4
मैक्सिमम पावर160.92bhp@5500rpm
अधिकतम टॉर्क250nm@1620-4000rpm
सीटिंग कैपेसिटी5
ट्रांसमिशन टाइपऑटोमेटिक
बूट स्पेस395 litres
फ्यूल टैंक क्षमता66 litres
बॉडी टाइपसेडान

ए क्लास लिमोज़िन को कंपेयर करें

कार का नाम
ट्रांसमिशनऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकमैनुअल / ऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिक
Rating
82 रिव्यूज
92 रिव्यूज
73 रिव्यूज
242 रिव्यूज
200 रिव्यूज
26 रिव्यूज
इंजन1332 cc - 1950 cc-1997 cc - 1999 cc 1956 cc1987 cc 1332 cc - 1950 cc
ईंधनडीजल / पेट्रोलइलेक्ट्रिकडीजल / पेट्रोलडीजलपेट्रोलडीजल / पेट्रोल
एक्स-शोरूम कीमत43.80 - 46.30 लाख33.99 - 34.49 लाख29.02 - 35.94 लाख20.69 - 32.27 लाख19.77 - 30.68 लाख50.50 - 56.90 लाख
एयर बैग7762-66-
Power160.92 बीएचपी201.15 बीएचपी153.81 - 183.72 बीएचपी167.67 बीएचपी172.99 - 183.72 बीएचपी160.92 - 187.74 बीएचपी
माइलेज-521 km18 किमी/लीटर14.9 से 17.1 किमी/लीटर16.13 से 23.24 किमी/लीटर17.4 से 18.9 किमी/लीटर

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन कार न्यूज और अपडेट्स

  • नई न्यूज़
  • आर्टिकल्स जरूर पढ़ें

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन यूज़र रिव्यू

4.3/5
पर बेस्ड82 यूजर रिव्यू
  • सभी (82)
  • Looks (20)
  • Comfort (43)
  • Mileage (11)
  • Engine (21)
  • Interior (32)
  • Space (11)
  • Price (13)
  • More ...
  • नई
  • उपयोगी
  • Entry Level Luxury Sedan

    This is best car for first Mercedes buyer and I am plan for this car in Assam Guwahati and it get al...और देखें

    द्वारा praveen
    On: Mar 18, 2024 | 24 Views
  • Feature Rich Car

    The Mercedes Benz A Class Limousine has the most feature rich cabin and refined engine performance. ...और देखें

    द्वारा pawan
    On: Mar 15, 2024 | 21 Views
  • A Class Limousine Blending Practicality With A Touch Of Luxury

    The Mercedes Benz A Class Limousine praise its sleek design, luxurious interior, and advanced techno...और देखें

    द्वारा debojit
    On: Mar 14, 2024 | 59 Views
  • Mercedes Benz A Class Limousine Is Like A Luxury Spaceship

    Having the Mercedes Benz A Class Limousine is like owning a luxury spaceship Its sleek, comfy, and l...और देखें

    द्वारा elizabeth
    On: Mar 13, 2024 | 49 Views
  • MercedesBenz AClass Limousine Compact Sophistication, Unrivaled C...

    I can go refinement like noway ahead with the Mercedes BenzAClass Limousine, which seamlessly combin...और देखें

    द्वारा riddhi
    On: Mar 12, 2024 | 19 Views
  • सभी ए क्लास लिमोज़िन रिव्यूज देखें

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन वीडियोज़

  • 2021 Mercedes-Benz A-Class Limousine | First Drive Review | PowerDrift
    8:43
    2021 Mercedes-Benz A-Class Limousine | First Drive Review | PowerDrift
    अप्रैल 12, 2021 | 12113 Views

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन कलर

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन कार 5 अलग अलग कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ सभी फोटोज़ देखें।

  • spectral ब्लू
    spectral ब्लू
  • माउंटेन ग्रे
    माउंटेन ग्रे
  • इरिडियम सिल्वर
    इरिडियम सिल्वर
  • पोलर व्हाइट
    पोलर व्हाइट
  • कॉस्मॉस ब्लैक
    कॉस्मॉस ब्लैक

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन फोटो

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की 29 फोटोज़ उपलब्ध हैं, सेडान कार की एक्स्टीरियर,इंटीरियर और 360 व्यू समेत पिक्चर गैलरी देखें।

  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Front Left Side Image
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Side View (Left)  Image
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Front View Image
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Grille Image
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Front Fog Lamp Image
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Headlight Image
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Taillight Image
  • Mercedes-Benz A-Class Limousine Side Mirror (Body) Image
space Image
Found what यू were looking for?

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन रोड टेस्ट

और ऑप्शन देखें
Ask Questionक्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन प्रश्न और उत्तर

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • हाल ही में पूछे गए सवाल

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?

दिल्ली में ए क्लास लिमोज़िन की ऑन-रोड कीमत 50,35,749 से शुरू होती है।इसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस चार्ज भी शामिल है |

ए क्लास लिमोज़िन और एटो 3 में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है ?

ए क्लास लिमोज़िन की कीमत 43.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम और एटो 3 की कीमत 33.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. दोनों कारों को प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन के आधार पर यहां कंपेयर करें।.

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?

60 महीनों की अवधि के लिए 45.32 Lakh लाख रुपये के लोन पर 9.8% की ब्याज दर से मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन की ईएमआई ₹ 95,841 रुपये प्रति माह होगी और इसके लिए आपको ₹ 5.04 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा।

क्या मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन में सनरूफ मिलता है ?

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन में सनरूफ नहीं मिलता है।

What is the mileage of Mercedes-Benz A-Class Limousine?

Vikas asked on 13 Mar 2024

The Mercedes-Benz A-Class Limousine has a mileage of 15.5 to 20 kmpl.

By CarDekho Experts on 13 Mar 2024

What is the tppr of frunt suspension used in Mercedes-Benz A-Class Limousine?

Vikas asked on 12 Mar 2024

The Mercedes-Benz A-Class Limousine has ADAPTIVE DAMPING front suspension.

By CarDekho Experts on 12 Mar 2024

What is the boot space of Mercedes-Benz A-Class Limousine?

Vikas asked on 5 Mar 2024

The boot space of Mercedes-Benz A-Class Limousine is 405 litres.

By CarDekho Experts on 5 Mar 2024

What is the fuel type of Mercedes-Benz A-Class Limousine?

Vikas asked on 1 Mar 2024

Petrol

By CarDekho Experts on 1 Mar 2024

What is the mileage of Mercedes-Benz A-Class Limousine?

Vikas asked on 26 Feb 2024

The mileage of Mercedes-Benz A-Class Limousine is 17.50 km/l.

By CarDekho Experts on 26 Feb 2024
space Image

भारत में ए क्लास लिमोज़िन कीमत

सिटीओन रोड कीमत
बैंगलोरRs. 54.73 - 58.09 लाख
मुंबईRs. 51.67 - 55.79 लाख
पुणेRs. 51.67 - 55.79 लाख
हैदराबादRs. 53.86 - 57.17 लाख
चेन्नईRs. 54.74 - 58.10 लाख
अहमदाबादRs. 48.61 - 51.62 लाख
लखनऊRs. 50.31 - 53.42 लाख
जयपुरRs. 50.88 - 55.08 लाख
चंडीगढ़Rs. 49.44 - 52.49 लाख
कोच्चिRs. 55.57 - 58.98 लाख
अपना शहर चुनें
space Image

ट्रेंडिंग मर्सिडीज कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग

पॉपुलर लग्ज़री कारें

  • ट्रेंडिंग
  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
डीलर से संपर्क करें

Similar Electric कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
×
We need your सिटी to customize your experience