होंडा एलिवेट के एक्सटीरियर में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिये यहां
संशोधित: जून 07, 2023 12:36 pm | भानु | honda elevate
- 1K Views
- Write a कमेंट
काफी लंबे इंतजार के बाद होंडा एलिवेट से आखिरकार पर्दा उठा दिया गया है। होंडा ने भारत में इस कार से पूरी दुनिया के सामने पर्दा उठाया है जो हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी। जुलाई में एलिवेट एसयूवी की बुकिंग शुरू की जाएगी मगर उससे पहले इन 10 तस्वीरों के जरिए इसके एक्सटीरियर पर डालिए एक नजर:
यह भी पढ़ेंः होंडा एलिवेट एसयूवी से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा की टक्कर में जल्द होगी लॉन्च
फ्रंट
फ्रंट की बात करें तो ये एसयूवी सामने से काफी फ्लैट नजर आती है जहां बड़ी सी ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है और इसके ऊपर होंडा ने थोड़ी क्रोम का इस्तेमाल किया है। हालांकि कंपनी ने फ्रंट प्रोफाइल की पूरी चौड़ाई को कवर करती पतली सी क्रोम स्ट्रिप का भी इस्तेमाल किया है।
इस कार में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स भी दी गई है। इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए हैं जो ब्लैक फ्रेम पर लगाए गए हैं। इन सबके नीचे सिल्वर एसेंट्स के साथ पतला सा फ्रंट बंपर भी दिया गया है।
साइड
साइड से नई होंडा एलिवेट का डिजाइन कुछ कुछ क्रॉसओवर कार जैसा दिखाई देता है। इसके दरवाजों को एक ट्रेडिशनल डिजाइन दिया गया है, मगर इस एसयूवी को एक्सट्रा रग्ड लुक देने के लिए बॉडी क्लैडिंग और स्कवायर शेप के व्हील आर्क भी दिए गए हैं।
इस कार में आउटसाइड रियरव्यू मिरर की प्लेसमेंट काफी अलग सी है जिससे इस कार को एक अलग तरह का डिजाइन मिल रहा है। इसमें ओआरवीएम्स को डोर पैनल्स पर रखा गया है जो कि आमतौर विंडो लाइन से मिलाने के लिए ए पिलर के नजदीक रखे जाते हैं।
यहां से आप 17 इंच के ब्लैक एंड डायमंड कट वाले अलॉय व्हील्स में ड्युअल टोन डिजाइन भी देख सकते हैं जो काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। साइड से ही एलिवेट में मिलने वाला 220 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी नजर आ रहा है।
रियर
पीछे से ये कार काफी दमदार नजर आ रही है जिसमें शार्प लाइन और क्रीज का इस्तेमाल किया गया है। इसके टॉप पर रूफ माउंटेड रियर स्पॉयलर भी दिए गए हैं।
फ्रंट की तरह इसके बैक साइड में भी रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिनका डिजाइन काफी स्लीक है और ये एक रिफ्लेक्टर एलिमेंट से कनेक्ट हो रहे हैं। इसके नीचे ही बूटलिड पर रजिस्ट्रेशन प्लेट दी गई है।
इसके फ्रंट बंपर के मुकाबले रियर बंपर काफी बड़ा है जो मोटी क्लैडिंग के साथ काफी भारी भरकम नजर आ रहा है, जिससे पीछे से इस कार को एक रग्ड अपील मिल रही है। इसमें व्हील आर्क रियर बंपर से जाकर मिल रहे हैं जिसमें फ्रंट बंपर की ही तरह सिल्वर कंट्रास्ट एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है।
कीमत और मुकाबला
होंडा एलिवेट की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसे सितंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद ये कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर को कड़ी टक्कर देगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful