होंडा एलिवेट के एक्सटीरियर में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिये यहां

संशोधित: जून 07, 2023 12:36 pm | भानु | honda elevate

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Honda Elevate

काफी लंबे इंतजार के बाद होंडा एलिवेट से आखिरकार पर्दा उठा दिया गया है। होंडा ने भारत में इस कार से पूरी दुनिया के सामने पर्दा उठाया है जो हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी। जुलाई में एलिवेट एसयूवी की बुकिंग शुरू की जाएगी मगर उससे पहले इन 10 तस्वीरों के जरिए इसके एक्सटीरियर पर डालिए एक नजर:

यह भी पढ़ेंः होंडा एलिवेट एसयूवी से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा की टक्कर में जल्द होगी लॉन्च

फ्रंट

Honda Elevate Grille

फ्रंट की बात करें तो ये एसयूवी सामने से काफी फ्लैट नजर आती है जहां बड़ी सी ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है और इसके ऊपर होंडा ने थोड़ी क्रोम का इस्तेमाल किया है। हालांकि कंपनी ने फ्रंट प्रोफाइल की पूरी चौड़ाई को कवर करती पतली सी क्रोम स्ट्रिप का भी इस्तेमाल किया है। 

Honda Elevate LED Headlight and DRL
Honda Elevate LED Foglamp

इस कार में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स भी दी गई है। इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए हैं जो ब्लैक फ्रेम पर लगाए गए हैं। इन सबके नीचे सिल्वर एसेंट्स के साथ पतला सा फ्रंट बंपर भी दिया गया है। 

साइड 

Honda Elevate Side

साइड से नई होंडा एलिवेट का डिजाइन कुछ कुछ क्रॉसओवर कार जैसा दिखाई देता है। इसके दरवाजों को एक ट्रेडिशनल डिजाइन दिया गया है, मगर इस एसयूवी को एक्सट्रा रग्ड लुक देने के लिए बॉडी क्लैडिंग और स्कवायर शेप के व्हील आर्क भी दिए गए हैं। 

Honda Elevate ORVM

इस कार में आउटसाइड रियरव्यू मिरर की प्लेसमेंट काफी अलग सी है जिससे इस कार को एक अलग तरह का डिजाइन मिल रहा है। इसमें ओआरवीएम्स को डोर पैनल्स पर रखा गया है जो कि आमतौर विंडो लाइन से मिलाने के लिए ए पिलर के नजदीक रखे जाते हैं। 

Honda Elevate 17-inch Alloy Wheel

यहां से आप 17 इंच के ब्लैक एंड डायमंड कट वाले अलॉय व्हील्स में ड्युअल टोन डिजाइन भी देख सकते हैं जो काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। साइड से ही एलिवेट में मिलने वाला 220 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी नजर आ रहा है। 

रियर

Honda Elevate Rear

पीछे से ये कार काफी दमदार नजर आ रही है जिसमें शार्प लाइन और क्रीज का इस्तेमाल किया गया है। इसके टॉप पर रूफ माउंटेड रियर स्पॉयलर भी दिए गए हैं। 

Honda Elevate LED Tail Lamp

फ्रंट की तरह इसके बैक साइड में भी रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिनका डिजाइन काफी स्लीक है और ये एक रिफ्लेक्टर एलिमेंट से कनेक्ट हो रहे हैं। इसके नीचे ही बूटलिड पर रजिस्ट्रेशन प्लेट दी गई है। 

Honda Elevate Rear Bumper

इसके फ्रंट बंपर के मुकाबले रियर बंपर काफी बड़ा है जो मोटी क्लैडिंग के साथ काफी भारी भरकम नजर आ रहा है, जिससे पीछे से इस कार को एक रग्ड अपील मिल रही है। इसमें व्हील आर्क रियर बंपर से जाकर मिल रहे हैं जिसमें फ्रंट बंपर की ही तरह सिल्वर कंट्रास्ट एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। 

कीमत और मुकाबला

Honda Elevate

होंडा एलिवेट की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसे सितंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद ये कार  हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर को कड़ी टक्कर देगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience