होंडा एलिवेट एसयूवी से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा की टक्कर में जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जून 06, 2023 01:56 pm | सोनू | honda elevate

  • 966 Views
  • Write a कमेंट

2017 के बाद यह भारत में होंडा की ब्रांड न्यू कार है

Honda Elevate

होंडा एलिवेट एसयूवी कार से पर्दा उठ गया है। यह छह साल बाद भारत में होंडा की ब्रांड न्यू कार है। एलिवेट कार की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी और इसे इस साल फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जाएगा।

स्टाइलिश डिजाइन

Honda Elevate Front

होंडा एलिवेट को स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। इसका बॉडी स्टाइल रेगुलर बॉक्सी एसयूवी जैसा है, लेकिन इसमें कुछ क्रॉसओवर कारों वाले एलिमेंट्स भी देखे जा सकते हैं। आगे की तरफ इसमें बड़ी ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर पतली एलईडी हेडलाइटें दी गई है।

Honda Elevate Side

रग्ड और ऑफ-रोडिंग वाला फील देने के लिए होंडा ने इस एसयूवी कार में चारों तरफ बॉडी क्लेडिंग का इस्तेमाल किया है। इसे ऊंचा बॉडी स्टांस दिया गया है और ऊपर की तरफ इसमें रूफलाइन मिलती है। इसके डोर पिलर माउंटेड ओआरवीएम पहली ही नजर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का दमखम रखते हैं। आमतौर पर मिरर को ए-पिलर के पास पोजिशन किया जाता है, लेकिन यह डिजाइन एलिमेंट इसे काफी अग्रेसिव लुक दे रहा है। साइड प्रोफाइल में इसमें ब्लैक अलॉय व्हील और फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं।

Honda Elevate Rear

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां इसमें क्रॉसओवर कार वाली ज्यादा झलक दिखाई देती है। पीछे की तरफ इसमें कुछ चीजें आगे वाले डिजाइन से मिलती-जुलती नजर आ सकती है। रियर प्रोफाइल में इसमें एलईडी एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड लाइटें दी गई है। कुल मिलाकर रोड पर यह कार सबसे अलग ही नजर आने वाली है।

केबिन में फीचर की भरमार

Honda Elevate Cabin

होंडा ने आउटडेटेड और सिंपल इंटीरियर डिजाइन थीम से अलग इसे ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश बनाने की कोशिश की है। इसके केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन डैशबोर्ड दिया गया है जिसे प्रीमियम टच देने के लिए लेदरेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है।

एलिवेट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, और 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग पेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दी जा सकती है।

सेफ्टी

Honda Elevate Lane Watch Camera

एलिवेट एसयूवी में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल (केवल एटी), और आईएसओफिक्स सीट माउंट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत ऑटामेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन-कीप असिस्ट और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। 

इंजन

एलिवेट कार में सिटी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस होंडा कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। बाद में कंपनी इसमें सिटी हाइब्रिड वाला 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

प्राइस और कंपेरिजन

Honda Elevate

जैसा कि हमने पहले बताया होंडा एलिवेट को फेस्टिव सीजन तक उतारा जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience