होंडा का फ्यूचर प्लानः कंप नी 2030 तक लॉन्च करेगी पांच नई एसयूवी कार, एलिवेट की बुकिंग जुलाई 2023 से होगी शुरू
प्रकाशित: जून 07, 2023 03:23 pm । भानु । honda elevate
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- होंडा भारत में इस फेस्टिवल सीजन के दौरान एलिवेट एसयूवी के साथ अपनी नई एसयूवी कारों को लॉन्च करने का सिलसिला करेगी शुरू
- 2026 में एलिवेट ईवी के अलावा होंडा कुछ और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें भी कर सकती है लॉन्च
- होंडा के प्लान के मुताबिक भारत में सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी को भी किया जा सकता है पेश
जल्द ही होंडा एलिवेट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जो कि जापानी कारमेकर की एकदम नई एसयूवी है। हाल ही में होंडा ने भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्लोबल प्रीमियर का आयोजन किया जिसकी बुकिंग जुलाई में शुरू की जाएगी।
और कौनसे नए प्रोडक्ट लाएगी होंडा?
होंडा ने भारत में 2030 तक 5 नई एसयूवी कारें उतारने का ऐलान किया था जिसकी शुरूआत इस साल एलिवेट से होगी। कंपनी की इन 5 अपकमिंग एसयूवी कारों में से एक एलिवेट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन कंफर्म हो चुका है। अभी होंडा की ओर से इस बारे में ज्यादा जानकारी दी जानी बाकी है मगर हमारा मानना है कि कंपनी यहां टाटा नेक्सन और किया सोनेट की टक्कर में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भी उतार सकती है।
इसके अलावा हमारा ये भी मानना है कि होंडा महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा हैरियर /सफारी को मिल रही पॉपुलैरिटी को देखते हुए मिड साइज एसयूवी स्पेस में भी एंट्री ले सकती है। इस बारे में सोचने के लिए हमारे पास दो कारण हैंः पहला तो ये होंडा की इस सेगमेंट में मौजूदगी नहीं है और दूसरा इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक और एक दूसरे से काफी अलग कारों के होने से सेगमेंट को काफी अच्छी ग्रोथ भी मिली है।
यह भी देखेंः होंडा एलिवेट साइज के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देगी टक्कर, जानिए यहां
कंफर्म हो चुकी एलिवेट ईवी के अलावा होंडा कुछ और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें भी लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी बड़ी हो सकती है और ये भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार भी हो सकती है।
होंडा एलिवेट एसयूवी
होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में शोकेस की गई एलिवेट एसयूवी को उतारेगी। भारत में 2017 के बाद से ये पहली ब्रांड न्यू होंडा कार होगी जिसे ग्लोबल मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। नई एलिवेट एसयूवी में फीचर्स और पावरट्रेन के मामले में सिटी सेडान जैसी समानताएं हैं। इस कार को फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। नई होंडा एलिवेट कार की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। होंडा एलिवेट की शोकेसिंग से जुड़ी स्टोरी दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें।