म ारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थारः प्राइस कंपेरिजन
प्रकाशित: जून 07, 2023 06:36 pm । भानु । मारुति जिम्नी
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
मारुति जिम्नी की कीमत सामने आ चुकी है और इसे 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। ये दोनों ही सब-कॉम्पैक्ट ऑफ रोडिंग कारें हैं मगर एक दूसरे काफी अलग है जो इनकी कीमत के जरिए भी दिखाई देता है।
चूंकि जिम्नी में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है और साथ ही इसमें 4 व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है, ऐसे में हमनें इसकी कीमत का कंपेरिजन थार के पेट्रोल 4 व्हील ड्राइव मॉडल से ही किया है। तो चलिए डालिए नजर दोनों की कीमत में कितना है अंतरः
कीमत
मैनुअल वेरिएंट्स
मारुति जिम्नी |
महिंद्रा थार |
जेटा मैनुअल - 12.74 लाख रुपये |
|
अल्फा मैनुअल - 13.69 लाख रुपये |
एएक्स (ऑप्शनल) पेट्रोल मैनुअल सॉफ्ट टॉप- 13.87 लाख रुपये |
|
एलएक्स पेट्रोल मैनुअल हार्ड टॉप - 14.56 लाख रुपये |
- थार के मुकाबले जिम्नी की शुरूआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है। इसका पेट्रोल मैनुअल ऑप्शन वाला टॉप वेरिएंट भी महिंद्रा थार से अफोर्डेबल है जिसमें ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं।
- 5 डोर जिम्नी के जेटा वेरिएंट में छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, एक रियर कैमरा और 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम। जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- थार के एएक्स ऑप्शनल वेरिएंट से भी कम कीमत पर आपको जिम्नी अल्फा वेरिएंट में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एलॉय व्हील, एलईडी लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- जबकि थार में ड्युअल एयरबैग्स,स्टील व्हील्स, मैनुअल एसी और सेंट्रल लॉकिन्ग जैसे बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं।
- यहां तक कि थार के टॉप वेरिएंट एलएक्स में छोटी सेंट्रल डिस्प्ले, मैनुअल एसी, केवल दो एयरबैग्स और हेलोजन हेडलाइट्स जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं।
- हालांकि इनमें इंजन कौनसा दिया गया है ये बात भी काफी मैटर करती है। बता दें कि जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है और ये 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ थार में ज्यादा पावरफुल 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और ये इंजन 152 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- दोनों कारों के बीच एक और अलग सा फैक्टर मौजूद है जिसमें भी जिम्नी ज्यादा बेहतर है। इसमें एक प्रॉपर बूट दिया गया है और पीछे की सीटों पर जाने के लिए अलग से दरवाजे दिए गए हैं 3 डोर थार में मौजूद नहीं है। ऐसे में जिम्नी फैमिली वाले कस्टमर्स के लिए एक अच्छी चॉइस साबित होती है। हालांकि इन दोनों कारें ही 4 सीटर है।
- थार में आपको हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप रूफ की चॉइस मिल जाएगी। जिम्नी में केवल एक फिक्सड मेटल रूफ ही दी गई है।
- थार खरीदने वालों के पास एक और एडवांटेज ये भी है कि इसमें डीजल पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है जो एसयूवी कारें और ऑफ रोडर लवर्स को काफी पसंद आता है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 14.44 लाख रुपये से शुरू होती है।
- यदि आप 4 व्हील ड्राइव को तवज्जों नहीं देना चाहते हैं तो महिंद्रा थार में आपको ज्यादा अफोर्डेबल रियर व्हील ड्राइवट्रेन वाला मॉडल भी मिल जाएगा। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट एएक्स ऑप्शनल आरडब्ल्यूडी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी कीमत 10.54 लाख रुपये है और जिम्नी से ये 2.20 लाख रुपये सस्ता है।
ऑटोमैटिक वेरिएंट्स
मारुति जिम्नी |
महिंद्रा थार |
जेटा ऑटोमैटिक - 13.94 लाख रुपये |
- |
अल्फा ऑटोमैटिक - 14.89 लाख रुपये |
- |
- |
एलएक्स कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप - 16.02 लाख रुपये |
|
एलएक्स हार्ड टॉप - 16.10 लाख रुपये |
- महिंद्रा थार के केवल टॉप वेरिएंट एलएक्स में ही पेट्रोल ऑटोमैटिक पावरट्रेन दिया गया है। ऐसे में ये जिम्नी के टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल से 1.13 लाख रुपये महंगी है। दूसरी तरफ जिम्नी बेस पेट्रोल ऑटोमैटिक 2.08 लाख रुपये सस्ता है।
- यहां भी थार के मुकाबले जिम्नी ज्यादा फीचर लोडेड कार है मगर थार में मारुति के 4 स्पीड ऑटोमैटिक के मुकाबले ज्यादा बेहतर 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।
- यहां भी थार में पेट्रोल ऑटोमैटिक के कॉम्बिनेशन के साथ रियर व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है जो जिम्नी से अफोर्डेबल है। थार में डीजल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिनकी कीमत 16.68 लाख रुपये से शुरू होती है।
तो कुल मिलाकर महिंद्रा थार के मुकाबले मारुति जिम्नी एक ज्यादा अफोर्डेबल और प्रैक्टिकल पेट्रोल पावर्ड 4x4 ऑफ रोडर है। मगर आपको कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप की चॉइस के साथ ज्यादा परफॉर्मेंस और डीजल इंजन चाहिए तो आपके लिए थार सही चॉइस साबित होगी।
(सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार)