होंडा एलिवेट एसयूवी के इंटीरियर में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिये जानिए यहां

प्रकाशित: जून 07, 2023 07:28 pm । सोनूhonda elevate

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जाएगा

Honda Elevate

होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से पर्दा उठ गया है। यह हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देगी। कंपनी इस कार की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी और इसकी प्राइस का खुलसा इस साल के आखिर तक होगा। एलिवेट कार के केबिन में क्या कुछ मिलेगा खास, ये हम तस्वीरों के जरिये जानेंगे आगेः

फ्रंट सीट

Honda Elevate Front Seats

होंडा एलिवेट में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम दी गई है, जिसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री और रूफ में बैज कलर दिया गया है।

Honda Elevate Driver Seat

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में केवल मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइव सीट दी गई है।

डैशबोर्ड

Honda Elevate Dashboard

डैशबोर्ड पर भी यही कलर ट्रीटमेंट दिया गया है। डैशबोर्ड के ऊपर वाले हिस्से पर ब्लैक कलर और नीचे ब्राउन कलर दिया गया है, जो इसे प्रीमियम फील दे रहा है। यही कलर इसके सेंटर कंसोल और दरवाजों पर भी देखा जा सकता है।

स्टीयरिंग व्हील

Honda Elevate Steering Wheel

एलिवेट कार में राउंड शेप का थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें स्टीयरिंग व्हील के बाईं तरफ मीडिया कंट्रोल्स के लिए बटन दिए गए हैं और दाईं साइड में एडीएएस और क्रूज कंट्रोल के बटन दिए गए हैं।

Honda Elevate Headlight Adjustment & Traction Control Switches

स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ डैशबोर्ड के दाईं तरफ हेडलाइट एडजस्टमेंट और ट्रेक्शन कंट्रोल के लिए भी बटन दिए गए हैं।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Honda Elevate Instrument Cluster

सिटी सेडान की तरह एलिवेट में भी बाईं तरफ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिजिटल स्क्रीन पर टेकोमीटर, माइलेज, डिजिटल स्पीड, बाहर का टेंपरेचर और कई अन्य जानकारियां दिखाई देती है। इसकी मेन डिस्प्ले से एडीएएस जैसे फीचर को भी कंट्रोल किया जा सकता है। दाईं तरफ इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर भी दिखाई देगा।

गियरबॉक्स

Honda Elevate Manual Gearbox

यहां हमनें एलिवेट के 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की फोटो दिखाई है जिस पर ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

इंफोटेनमेंट सिस्टम

Honda Elevate Infotainment System

एलिवेट में होंडा की सबसे बड़ी स्क्रीन दी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसके नीचे ऑन/ऑफ, वॉल्यूम, बैक, स्क्रीन ब्राइटनेस और होम स्विच दिए गए हैं।

क्लाइमेट कंट्रोल्स

Honda Elevate Climate Control

होंडा ने इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे होरिजोंटल सेंट्रल एसी वेंट्स दिए हैं। इसमें एडजस्टमेंट के लिए डायल्स के बजाए बेकलिट बटन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट के एक्सटीरियर में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिये यहां

इन कंट्रोल्स के नीचे की तरफ वायरलेस फोन चार्जर और दो यूएसबी टायप ए पोर्ट दिए गए हैं।

सनरूफ

Honda Elevate Sunroof

एलिवेट कार में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इस मामले में यह निराश करती है, क्योंकि इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

पीछे वाली सीट

Honda Elevate Rear Seat

इसकी पीछे वाली सीट पर पैसेंजर को अच्छा खासा स्पेस मिलता है। यहां आपको सेंटर आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल पर रियर एसी वेंट्स भी मिलते हैं। लेकिन मिडिल पैसेंजर को कुछ चीजों से समझौता करना पड़ता है। मिडिल पैसेंजर के लिए इसमें हेडरेस्ट नहीं दिया गया है और उसे केवल लैप बेल्ट मिलता है।

बूट स्पेस

Honda Elevate Boot Space

इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके बूट में लैंप्स भी दिए गए हैं जिससे रात के समय भी इसे आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
seshachalam
Jun 8, 2023, 3:34:23 PM

Eagerly expecting

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience