मारुति जिम्नी हुई भारत में लॉन्च, कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जून 07, 2023 12:37 pm । भानु । मारुति जिम्नी
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
- 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई जिम्नी की कीमत
- 105 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है इसमें
- एलईडी हेडलैंप्स, 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगा मुकाबला
मारुति ने आखिरकार भारत में अपनी आईकॉनिक कार जिप्सी का रिप्लेसमेंट जिम्नी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई जिम्नी की शुरूआती प्राइस 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। ऑटो एक्सपो 2023 से ही इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी गई थी। इसके अलावा कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि लॉन्च वाले दिन यानी 7 जून 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
वेरिएंट्स |
मैनुअल |
ऑटोमैटिक |
जेटा |
12.74 लाख रुपये |
13.94 लाख रुपये |
अल्फा |
13.69 लाख रुपये |
14.89 लाख रुपये |
अल्फा ड्युअल टोन |
13.85 लाख रुपये |
15.05 लाख रुपये |
मारुति जिम्नी को दो वेरिएंट्सः अल्फा और जेटा में उतारा गया है और ये 5 डोर फॉर्मेट के तौर पर उपलब्ध रहेगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है।
जिम्नी एक ऑफ रोडर कार है जिसमें ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल और लो रेंज गियरबॉक्स के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दिया गया है। इसे लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है जिससे ये किसी भी तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम है।
फीचर्स की बात करें तो मारुति जिम्नी की फीचर लिस्ट काफी अच्छी है। इसमें वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें जैसे छह एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और एक रियर कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः मारुति जिप्सी के ऐतिहासिक सफर पर डालिए एक नजर जिसे जिम्नी करने जा रही है रिप्लेस
इस कार के मुकाबले में मौजूद महिंद्रा थार में पेट्रोल इंजन के साथ साथ डीजल इंजन की चॉइस और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप की चॉइस भी दी गई है। इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कार फोर्स गुरखा है जिसमें डीजल मैनुअल का कॉम्बिनेशन मिल रहा है। हालांकि कीमत को देखते हुए कस्टमर्स जिम्नी को कुछ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से एक बेहतर दमदार कार के विकल्प के तौर पर भी ले सकते हैं।
यह भी देखेंः मारुति सुजुकी जिम्नी ऑन रोड प्राइस