• English
  • Login / Register

मारुति जिप्सी के ऐतिहासिक सफर पर डालिए एक नजर जिसे जिम्नी करने जा रही है रिप्लेस

संशोधित: मई 26, 2023 02:29 pm | भानु | मारुति जिम्नी

  • 723 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Gypsy

मारुति सुजुकी जिम्नी इस समय सोशल मीडिया ट्रैंड कर रही है। मीडिया ड्राइव्स के जरिए जिम्नी की ऑफ रोडिंग पावर दिखाई जा रही है जो कि टफ से टफ रास्तों से गुजरती हुई दिखाई दे रही है और इसे तो पत्थरों से भरी नदी से भी गुजरते हुए देखा जा सकता है। आज करीब 4 साल हो चुके हैं और मारुति के कार लाइनअप में एक भी ऑफ रोडिंग कार शामिल नहीं हुई है। इससे पहले 34 साल तक मारुति जिप्सी कंपनी की सबसे पॉपुलर ऑफ रोडिंग एसयूवी कार रही है। 

इसके इतिहास पर डालिए एक नजर

Maruti Gypsy

मारुति जिप्सी का डेब्यू इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली सेकंड जनरेशन जिम्नी का ही एक लंबे व्हीलबेस वाले वर्जन के तौर पर हुआ था। 800 और ओम्नी के बाद मारुति का ये तीसरा मॉडल था और इसे उस समय लॉन्च किया गया जब देश में एसयूवी कारें उतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं थी जितना कि आज हैं। एक बात जो काफी कम लोग जानतें है कि वो जिप्सी ही थी जिसने लोगों के बीच 4x4 का क्रेज बढ़ाया था।

जिप्सी हमेशा से ही एक लाइफस्टाइल ओरिएंटेड व्हीकल रही है। जब ये लॉन्च हुई थी तब इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया था। इसके बाद इसमें 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस था और साल 2000 में इसे सख्त एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद फ्यूल इंजेक्टेड किया गया। लैडर फ्रेम चेसिस और 4x4 स्टैंडर्ड दिए जाने के बाद ये एक प्योर ऑफ रोडिंग कार बन गई। ये कहीं भी जाने में सक्षम थी और मुश्किल से मुश्किल रास्तों का सामना कर सकती है मगर तब भी ये एक भरोसेमंद और मेंटेन करने में आसान कार थी। 

यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी समिट सीकर एसेसरी पैक की इन 8 तस्वीरों पर डालिए एक नजर

पहाड़ी रास्तों पर दिखाया दमखम 

एक लाइटवेटेड एसयूवी होने के नाते जिप्सी को मोटरस्पोर्ट्स और खासतौर पर रैलियों में काफी पसंद किया जाता था। दो दशकों तक जिप्सी ने कई रैलियां और कॉम्टिशन में जीत हासिल की। इसे ऑफ रोडिंग इवेंट्स में हमेशा ही देखा जाता रहा जहां इसे अपने से बड़ी और ऑफ रोडिंग में सक्षम दूसरी एसयूवी कारों को धूल भी चटाई। लाइटवेटेड कार होने से ये काफी तेज भागती थी और लो रेंज गियरबॉक्स के साथ पार्ट टाइम 4 डब्ल्यूडी के रहते ये कहीं भी ले जाने में सक्षम थी। इसलिए इसे माउंटेड गोट भी कहा जाने लगा। 

फन फैक्टः आर्मी के लिए कई पुरानी जिप्सी कारों को रेट्रो फिटेड बैटरी लगाकर इलेक्ट्रिक कार में तब्दील कर दिया गया है। 

कई तरह के काम में किया गया इसका इस्तेमाल

Maruti Gypsy

जहां ये कार ऑफ रोडिंग का शौक रखने वालों और रैलियों में काफी पॉपुलर रही तो वहीं देश की सरकारी एजेंसियों को भी ये काफी पसंद थी। जिप्सी भारतीय सेना में काफी पॉपुलर रही इसकी करीब 35000 यूनिट्स आर्मी को सप्लाय की गई। कई राज्यों के पुलिस विभाग में भी इसका इस्तेमाल पेट्रोल व्हीकल्स के तौर पर किया गया। इसके अलावा जिप्सी को ऐसी जगहों पर इस्तेमाल किया जाता जहां रास्ता काफी खराब हो। राजस्थान के रणथंभौर और उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में तो आज भी जंगल सफारी के लिए जिप्सी को काम में लिया जाता है। दूसरी डीजल वाली 4x4 एसयूवी के मुकाबले जिप्सी का इंजन काफी कम शोर करता है। 

जिप्सी में ये थी कमियां 

Maruti Gypsy

जिप्सी में कुछ खासियतें थी तो इसमें कई कमियां भी थी। जिप्सी में बैठकर लोगों कभी अच्छा ऑन रोड कंफर्ट नहीं मिलता था। इसमें लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए थे जो टफ और ऑफ रोडिंग कंडीशंस में अच्छे से काम करते थे मगर गड्ढे आने पर ये आपको झटके भी देते थे। 

जिप्सी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज और एयर कंडीशनर जैसे बेसिक फीचर्स की भी कमी थी। इसमें मॉर्डन सेफ्टी फीचर्स भी नहीं दिए गए थे और अपने 34 साल के लंबे सफर में ये फैमिली के लिए कभी प्रैक्टिकल साबित नहीं हुई। 

Maruti Gypsy

यूज्ड कार मार्केट में एक अच्छे से मेंटेन की गई जिप्सी ढूंढना काफी मुश्किल है। या तो ये आपको काफी खराब हालत में मिलेगी जिसे रिपेयर कराना पड़ेगा या फिर खराब ढंग से मॉडिफाय की गई कंडीशन में। हालांकि अब भी कुछ अच्छी तरह मेंटेन की गई जिप्सी आपको स्टॉक कंडीशन में मिल जाएगी जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपये तक होती है। जिप्सी खरीदने वाले कई कस्टमर इसे स्टॉक कंडीशन में नहीं रखते हैं और बड़े और मोटे टायर, ट्यूंड इंजन, बुल बार, चीप लाइटें और यहां तक कि बलेनो सेडान के पिछले जनरेशन मॉडल में दिए गए 1.6 लीटर सुजुकी इंजन लगवाकर उसे मॉडिफाय करा लेते हैं। ऐसे में आप ज्यादा ही लकी होंगे तब ही आपको कोई अच्छी जिप्सी की डील मिल सकती है। 

जिप्सी को रिप्लेस करने आ रही है जिम्नी

Maruti Gypsy

जिप्सी एक ऐतिहासिक कार मानी जा सकती है जिसे अब भी ऑफ रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी पसंद किया जाता है। जिप्सी ने रैलियों, ऑफ रोडिंग के शौकीनों और सैन्यकर्मियों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। अब जिम्नी के रूप में ये चौथे जनरेशन अवतार में सामने आएगी और पहली बार इसे 5 डोर मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा। ये काफी फीचर लोडेड और प्रीमियम एसयूवी होगी और माना जा रहा है कि ये जिप्सी का नाम फिर से रोशन करेगी। 

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति जिम्नी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience