• English
  • Login / Register

जल्द एपल कारप्ले और मैप्स में मिलेंगे ये नए फीचर्स, कार ड्राइविंग को बना देंगे और भी आसान

प्रकाशित: जून 06, 2023 03:41 pm । भानु

  • 696 Views
  • Write a कमेंट

Apple CarPlay New Updates

  • डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2023 एपल ने नए अपडेट्स का किया ऐलान जिसमें कई अपडेट्स कार के अंदर देंगे पहले से बेहतर एक्सपीरियंस
  • शेयर प्ले के जरिए रियर पैसेंजर भी कारप्ले के इस्तेमाल से कर सकेगा म्यूजिक को कंट्रोल
  • एपल ने मैप्स एप्लिकेशन के लिए ऑफलाइन फीचर्स को भी किया शोकेस
  • एपल मैप्स से कार ड्राइव करते वक्त चार्जिंग स्टेशंस की मिलेगी रियल टाइम उपलब्धता की जानकारी
  • कब आएंगे ये फीचर्स फिलहाल इसकी नहीं दी गई है कोई जानकारी और कुछ फंक्शंस केवल कुछ रीजन में ही सबसे पहले किए जाएंगे पेश

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2023 इवेंट के दौरान एपल ने कई तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत दिए जाने वाले अपडेट्स की घोषणा की है और साथ ही कंपनी ने कुछ इंप्ररुवमेंट्स और नए फीचर्स देने का भी ऐलान किया है। इनमें तीन नए फीचर्स शामिल हैं जो कि कार ड्राइविंग के दौरान काफी काम आने वाले हैं और इनकी डीटेल्स कुछ इस प्रकार से हैः

कारप्ले में शेयरप्ले

Share Play In Car Play

कार में म्यूजिक को लेकर होने वाली नोंकझोंक का निवारण आखिरकार मिल गया है क्योंकि एपल ने कारप्ले में शेयरप्ले नाम का नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर के रहते कार में बैठा कोई भी पैसेंजर अपने आईफोन से म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकेगा। इससे ना सिर्फ एक ही डिवाइस पर निर्भरता रह जाएगी बल्कि फोन को बिना अनलॉक किए म्यूजिक प्ले करने के लिए यूजर की प्राइवेसी भी बची रहेगी। 

यह भी पढ़ेंः जल्द गूगल मैप में मिलेगा नया इमर्सिव व्यू फीचर: नए शहरों में घूमने जाना हो जाएगा आसान, ऐसे करेगा काम

जब ड्राइवर कारप्ले शुरू करेगा तो आईफोन का इस्तेमाल करने वाले हर पैसेंजर के पास उससे कनेक्ट करने का सजेशन आ जाएगा। सेशन जॉइन करने के बाद यूजर म्यूजिक और प्लेबैक सेटिंग को आसानी से कंट्रोल कर सकेगा। 

ऑफलाइन मैप्स

Apple Maps

कई बार हम ऐसे रास्तों पर होते हैं जहां खराब नेटवर्क्र का सामना करना पड़ता है जिससे मैप्स भी डिस्कनेक्ट हो जाते हैं और आपको नेविगेशन करने में दिक्कत आती है। इस समस्या से बचाने के लिए एपल ने अपनी मैप एप्स में ऑफलाइन का ऑप्शन शामिल किया है जिससे यूजर ऑफलाइन भी मैप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें प्लेस कार्ड्स पर घंटे और रेटिंग्स की जानकारी मिलेगी और ड्राइविंग के लिए टर्न बाय टर्न इंस्ट्रक्शंस, वॉकिंग, साइक्लिंग, या पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी जानकारी मिलेगी। 

रियल टाइम चार्जिंग स्टेशन अवेलेबिलिटी

Hyundai Ioniq 5 At Shell

चूंकि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या बढ़ रही है ऐसे में लंबे रूट्स पर चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता की जानकारी का महत्व भी काफी बढ़ गया है। जल्द ही एपल मैप्स में एक नया फीचर आएगा जो ना केवल रियल टाइम चार्जिंग स्टेशन अवेलेबिलिटी की जानकारी देगा बल्कि ये भी बताएगा कि इलेक्ट्रिक कार के लिए सबसे अच्छा रूट कौनसा है। 

कब तक आएंगे ये नए फीचर्स

एपल ने इस बारे में तो जानकारी नहीं दी है कि ये फीचर्स आखिर कब तक आएंगे मगर हमारा मानना है कि इनमें से कुछ फीचर्स केवल कुछ खास देशों तक ही सीमित रखे जाएंगे। पिछली बार मिले अपडेट्स के आधार पर हमारा मानना है कि आईओएस 17 को 2023 के आखिरी क्वार्टर तक अपडेट्स मिल सकते हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience