• English
  • Login / Register

जल्द गूगल मैप में मिलेगा नया इमर्सिव व्यू फीचर: नए शहरों में घूमने जाना हो जाएगा आसान, ऐसे करेगा काम

प्रकाशित: मई 11, 2023 03:47 pm । सोनू

  • 626 Views
  • Write a कमेंट

यह फीचर आने वाले महीनों में सबसे पहले दुनियाभर के 15 शहरों में शुरू किया जाएगा

Google Map's Immersive View For Routes

  • नया इमर्सिव व्यू फीचर 3डी व्यू के साथ सिटी का डिजिटल मॉडल तैयार करता है।
  • यह ट्रैफ़िक और मौसम की भविष्यवाणी करने के लिए गूगल के डेटा का उपयोग करता है।
  • यह फीचर फुटपाथ, चौराहों और पार्किंग स्पॉट को भी डिस्प्ले करता है।
  • इसका उद्देश्य यूज़र्स को अच्छी विज़ुअल डिटेल्स देकर अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से प्लान करने में मदद करना है।
  • यह फीचर अगले साल तक चुनिंदा भारतीय शहरों के लिए उपलब्ध हो सकता है।

गूगल मैप्स सिर्फ एक ऐप ही नहीं है जिसे हर कोई रोज़ाना इस्तेमाल करता है, बल्कि यह बेस सॉफ्टवेयर भी है जिसे कई लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट एप्लिकेशन के काम में लिया जाता है। चाहे बात कार ड्राइविंग की हो, बाइक चलाने की हो या फिर पैदल चलने की हो, गूगल मैप्स हमारे रोज़ाना के आवागमन का अहम हिस्सा बन गया है। हाल ही में गूगल ने आई/ओ (I/O) कॉन्फरेंस के दौरान ऐप में एक नया फीचर जोड़ने की घोषणा की है जिसे 'इमर्सिव व्यू फॉर रुट' नाम दिया गया है।

यह फीचर कैसे करता है काम और क्या है इसके फायदे, जानेंगे आगे:

गूगल के इमर्सिव व्यू फीचर पर है बेस्ड

Google Immersive View

'इमर्सिव व्यू फॉर रुट' गूगल के 'इमर्सिव व्यू' फीचर पर बेस्ड है जिसकी घोषणा गूगल ने पिछले साल की थी। यह फीचर कई सारी स्ट्रीट व्यू और एरियल इमेज का इस्तेमाल करता है जो गूगल मैप एक्सपीरिएंस का ही हिस्सा है और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए सिटी का डिजिटल मॉडल तैयार करता है।

क्या मिलता है इसमें खास?

Google Map's Immersive View For Routes

इस डिजिटल मॉडल के साथ आपको अपने रुट का टॉप-डाउन 3डी व्यू मिल मिलेगा जो आपको बाइक लेन, फुटपाथ, चौराहों और पार्किंग स्पॉट आदि से जुड़ी जानकारी देने में मदद करेगा। यह फीचर आपको अपने रुट के ट्रैफिक और रियल-टाइम वैदर से जुड़ी जानकारी देगा। 'इमर्सिव व्यू फॉर रुट' फीचर गूगल के डाटा का इस्तेमाल करते हुए मौसम और ट्रैफिक दोनों की भविष्यवाणी करने में भी सक्षम है।

Google Map's Immersive View For Routes

यह फीचर हमारी कैसे मदद कर सकता है इसे समझने के लिए यहां हमने एक उदाहरण दिया है। मान लिजिए आप एक बड़े शहर से 200 किलोमीटर दूर किसी दूसरे शहर में जाने का प्लान कर रहे हैं। तो इमर्सिव व्यू के जरिए आप इस पूरे रूट का एक 3डी मैप देख सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि वहां पर ट्रैफिक कितना है, कौनसा चौराहा ज्यादा व्यस्त है, आपको पार्किंग स्थल कहां मिल सकता है और जहां आप जा रहे हैं उस जगह का मौसम है।

Google Map's Immersive View For Routes

अब मान लिजिए आप यह देखाना चाहते हैं कि आपके सफर के एक घंटे के दौरान ट्रैफिक और मौसम कैसा रहेगा। इस फीचर में स्क्रीन के नीचे की तरफ एक स्क्रॉल बार दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप अपने सफर के दौरान किसी निश्चित समय को स्क्रॉल करने के लिए कर सकते हैं और फीचर आपको स्क्रीन में उस समय के मौसम और ट्रैफिक की जानकारी दिखाएगा।

फायदे

Google Map's Immersive View For Routes

गूगल का इमर्सिव व्यू फीचर हमारे गूगल मैप इस्तेमाल करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल सकता है। अतिरिक्त डिटेल्स और जानकारियां शामिल होने के बाद यूजर इन डिटेल्स को देखकर अपने सफर का प्लान कर सकता है और बीच रास्ते किसी ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए रास्तों का सही से चुनाव कर सकते हैं। अगर आप किसी जगह पहली बार जा रहे हैं तो काफी काम आने वाला है।

Google Map's Immersive View For Routes

इमर्सिव व्यू में आपको ट्रैफिक की ब्लू, येलो और रेड लाइन सिग्नल के साथ ही रोड इंफ्रास्क्ट्रक्चर का साफ व्यू भी मिलेगा, जिससे आप कोई टर्न मिस करने से बच सकेंगे। हमारी यात्रा के दौरान मौसम कैसा रहेगा इसका पता चलने से हम उसके अनुसार ही कपड़े और जरूरी सामान साथ लेकर जा सकेंगे।

Google Map's Immersive View For Routes

गूगल इस फीचर को कुछ महीनों में रोलआउट करेगा और शुरूआत में यह नया फीचर एम्सटर्डन, बर्लिन, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यू यॉर्क, पेरिस, सेन फ्रांसिको, सेन जोस, सिएटल, टोक्यो और वेनिस जैसे 15 शहरों के यूजर के लिए उपलब्ध होगा। इस साल किसी भी भारतीय शहर को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल यह फीचर यहां भी मिल सकता है। गूगल का नया फीचर आपको कैसा लगा और क्या इस फीचर को आप इस्तेमाल करना चाहेंगे, हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience