महिंद्रा बीई.05 के पहले स्पाय शॉट्स आए सामने, 2025 तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जून 09, 2023 06:01 pm । भानुमहिंद्रा be 05

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

  • अगस्त 2022 में महिंद्रा बीई.05 कॉन्सेप्ट को किया गया था शोकेस
  • महिंद्रा के बॉर्न इलेक्ट्रिक लाइन मॉडल्स का सबसे छोटा प्रोडक्ट है ये 
  • नए इंग्लो मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसपर अलग अलग साइज की एसयूवी कारें की जा सकती है तैयार
  • 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जा सकता है इसमें और 300 किलोमीटर तक हो सकती है इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 
  • 2025 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है महिंद्रा बीई.05 

ऐसा लग रहा है कि महिंद्रा बीई.05 अपने डेवलपमेंट स्टेज में आ चुकी है और इसके टेस्टिंग के दौरान पहले स्पाय शॉट्स इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं। बीई.05 महिंद्रा को एकदम नए इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो कई साइज की बैटरी और पावरट्रेंस को सपोर्ट कर सकता है। इन स्पाय शॉट्स के जरिए इस कार के बारे में क्या कुछ डीटेल्स निकलकर आई सामने देखिए आगेः

डिजाइन

टेस्ट किए जा रहे मॉडल पर को पूरी तरह से कवर किया गया था मगर फिर भी देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें कॉन्सेप्ट वर्जन जैसे डिजाइन एलिमेंट्स नजर आ सकते हैं। मेन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जो कि पिछले साल शोकेस किए गए महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट्स की सिग्नेचर डीटेलिंग है जिसमें हुड पर शार्प कट्स भी शामिल है। 

यह भी पढ़ेः महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के वेरिएंट्स और इंजन की जानकारी आई सामने

साइड से ये बीई.05 का प्री प्रोडक्शन वर्जन लग रहा है जहां कॉन्सेप्ट मॉडल में स्कवायर्ड व्हील आर्क के अंदर दिखाए गए अलॉय व्हील्स से अलग यूनिट्स दी गई है। जहां इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में कैमरा स्टाल्ड ओआरवीएम्स दिए गए थे तो वहीं टेस्ट किए जा रहे इस मॉडल में ए पिलर पर ट्रेडिशनल आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स दिए गए हैं। 

ये फीचर्स आ सकते हैं नजर

Mahindra BE 05 interior

महिंद्रा बीई.05 में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ ड्राइवर सेंट्रिक केबिन नजर आ सकता है। इसमें एक इंफोटेनमेंट के लिए तो दूसरी ड्राइवर के लिए इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, एयरप्लेन स्टाइल्ड हैंडब्रेक, मिडिल में बीई लोगो के साथ स्क्वॉयर्ड ऑफ स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। 

संभावित रेंज और पावरट्रेन

महिंद्रा बीई ईवी में बैटरी पैक्स और मोटर्स फोक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म से लिए जाएंगे। बीई.05 में 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है और इंडियन टेस्टिंग स्टैंडर्ड्स के मुताबिक इसकी रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है। महिंद्रा के अनुसार ये कार 175 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिससे 30 मिनट में इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। 

इस इंग्लो प्लेटफॉर्म पर रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम वाली कारें तैयार की जा सकती हैं जिनका पावर आउटपुट 285 पीएस और 394 पीएस तक रखा जा सकता है। चूंकि बीई.05 एक कॉम्पैक्ट कार होगी इसलिए इसका पावर आउटपुट 200 पीएस तक रखा जा सकता है। 

कब तक होगी लॉन्च और किन कारों से रहेगा मुकाबला?

महिंद्रा बीई.05 2025 तक तैयार होकर भारत में लॉन्च हो सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा। 

बीई.05 महिंद्रा की 5 फ्यूचर ईवी में से एक है जिन्हें पिछले साल शोकेस किया गया था और इनमें से सबसे पहले इसे ही लॉन्च किया जाएगा। इसे महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक्सयूवी ई8 नाम से आने वाले ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद लॉन्च किया जा सकता है। 

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बाॅर्न इलेक्ट्रिक 05 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience